शिवसेना ने जलाया राहुल गांधी का पुतला राहुल गांधी मुर्दाबाद के लगाए नारे


 शिवसेना ने जलाया राहुल गांधी का पुतला राहुल गांधी मुर्दाबाद के लगाए नारे



वीर सावरकर जी के खिलाफ गलत बयान को लेकर शिवसेना में गहरा आक्रोश

*महाराष्ट्र मुख्यमंत्री एवं शिवसेना प्रमुख एकनाथ शिंदे साहेब एवं राजस्थान राज्य प्रमुख लखन सिह पवार के निर्देशानुसार आज शिवसेना पाली जिला प्रमुख तख्तसिंह सोलंकी के नेतृत्व में हृदय स्थल सूरजपोल पर आज राहुल गांधी का पुतला फुंककर राहुल गांधी मुर्दाबाद के नारे लगाए*


*जिला प्रमुख सोलंकी ने बताया कि शिवसेना पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं को शिवाजी सर्कल पर एकत्रित होकर वहां से रैली के रूप में सभी* *शिवसैनिक राहुल गांधी मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए हृदय स्थल सूरजपोल पहुंचकर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए बताया की हर बार कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा वीर सावरकर जी के खिलाफ गलत बयान बाज़ी की जाती है कभी अपने बयान में कहते हैं कि वीर सावरकर जी को अंग्रेजों की और से पेंशन मिलती थी तो कभी कहते हैं उन्होंने जेल यात्रा के दौरान माफी नामा लिखकर दिया था वीर सावरकर जी किसी एक राज्य के नहीं बल्कि सम्पूर्ण भारत के लिए आदर्श है कांग्रेस हमेशा से हिंदुओं के खिलाफ रही है जिसका परिणाम आज कांग्रेस पूरे देश में भुगत रही है उन्होंने राहुल गांधी को चेतावनी दी समय रहते अपना बयान वापस लेकर माफी मांगे नहीं तो अंजाम बुरा होगा*

*राहुल गांधी द्वारा वीर सावरकर जी का अपमान शिवसेना कभी बर्दाश्त नहीं करेगी* ।

*प्रर्दशन में शिवसेना जिला अध्यक्ष तख्तसिंह सोलंकी शहर अध्यक्ष विक्रम सिंह गोयल जिला मंत्री मगराज पादरली एडवोकेट सुर्य प्रकाश शर्मा शहर अखाड़ा प्रमुख पिंटू आहूजा महिला शक्ति मे दिव्य ज्योति वैष्णव बाली कवर ललीता गाडोलिया लोहार मंजू कवर लक्ष्मी लता वैष्णव रेणुका मोना सोनू शर्मा रुचिका शर्मा सोनू नायक फुला कवर मनीषा संगीता चौहान,महेंद्र शर्मा सुरेंद्र सिंह कानतरा मनोज गर्ग लकी बना रुपाराम ओड तेजराज खटीक राहुल सोनी बादल चौहान उदय शेट्टी सहित शिवसेना के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता गण मौजूद रहे*

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

नीपल रोड स्थित गोपालवाड़ी मोड पर फिसलने से सदक दुर्घटना हो गई।

डायलाना खुर्द की महिलाओं ने स्कूल क्रमोन्नत को लेकर स्थानीय विधायक खुशीवर सिंह को ज्ञापन सौंपा

आज रानी पर भगत की कोठी पुणे एक्स प्रेस का ठहराव हुआ

ईमानदारी आज भी जिन्दा हैं। नाडोल।

नाड़ोल में मातारानी भटियाणी पंचम वर्षगांठ महोत्सव आज से तैयारियां जोरों पर

गहलोत सरकार का बजट

बेड़ा गांव देवासी समाज के लोग भगवान द्वारिकाधीश की परिक्रमा कर आज महाप्रसादी मे उमड़े लोग प्रसादी का आयोजन हुआ

अनैतिक देह व्यापार व मानव दुराचार मे लिप्त संगठित गिरोह का मुख्या भगवान सैनी गिरफतार

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का धन्यवाद एवं आभार व्यक्त केलिए बाली क्षेत्र नाना, बेडा, से सैकड़ों कार्यकर्ता बधाई दी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का धन्यवाद एवं आभार व्यक्त केलिए बाली क्षेत्र नाना, बेडा, से सैकड़ों कार्यकर्ता बधाई दी .

2 किलो अवैध अफीम का दुध बरामद मय एक मोटर साईकिल व दो मुलजिम गिरफ्तार