पाली 10 मार्च,। महर्षि गौतम सुत सेवा समिति हार नगर, पाली के चुनाव शक्ति नगर स्थित निर्वाचन अधिकारी कैलाश त्रिवेदी एवं छगनलाल भारद्वाज के नेतृत्व में सिद्ध करवाए गए। जिसमें मुख्य न्यायाधीश के पद पर अशोक सिवाल, महामंत्री के पद पर योगेशचन्द्र त्रिवेदी एवं कोषाध्यक्ष के पद पर अशोक कुमार व्यास को समाज बंधुओं की उपस्थिति में सर्वसम्मति से निर्वाचित घोषित किया गया। निर्वाचन अधिकारियों ने तीन निर्वाचित निर्वाचितों को शपथ दिलाई। नवनिर्वाचित अध्यक्ष अशोक सिवाल ने उपस्थित सभी समाज बन्धुओं को जय जयकार एवं कहा कि अध्यक्ष पद पर बने हुए वर्तमान में निमार्ण अधीनता के कार्य को प्राथमिकता से पुरा विवरण जाएगा एवं जल्द ही भगवान महर्षि गौतम की प्राण प्रतिष्ठा के साथ समाज श्रेष्ठ के कार्य को अपनी पहली प्राथमिकता के साथ ही कहा कि आने वाले दिनों में आने वाले गौतम जयंती पर्व को धुमधाम से मनाए जाने के लिए कानूनी विचार विमश कर गौतम जयंती को हर्षोउल्लास से मनाए जाने का फैसला लिया गया। दुर्गाशकर शर्मा, घनश्याम रोइसवाल, हेमशकर शर्मा, मानकलाल शर्मा, मोटाराम शर्मा, भरत शर्मा, श्रवण कुमार, सूर्य प्रकाश शर्मा, नंदकिशोर शर्मा, लोकेश शर्मा, भाकरराम,


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

नीपल रोड स्थित गोपालवाड़ी मोड पर फिसलने से सदक दुर्घटना हो गई।

डायलाना खुर्द की महिलाओं ने स्कूल क्रमोन्नत को लेकर स्थानीय विधायक खुशीवर सिंह को ज्ञापन सौंपा

आज रानी पर भगत की कोठी पुणे एक्स प्रेस का ठहराव हुआ

ईमानदारी आज भी जिन्दा हैं। नाडोल।

नाड़ोल में मातारानी भटियाणी पंचम वर्षगांठ महोत्सव आज से तैयारियां जोरों पर

गहलोत सरकार का बजट

बेड़ा गांव देवासी समाज के लोग भगवान द्वारिकाधीश की परिक्रमा कर आज महाप्रसादी मे उमड़े लोग प्रसादी का आयोजन हुआ

अनैतिक देह व्यापार व मानव दुराचार मे लिप्त संगठित गिरोह का मुख्या भगवान सैनी गिरफतार

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का धन्यवाद एवं आभार व्यक्त केलिए बाली क्षेत्र नाना, बेडा, से सैकड़ों कार्यकर्ता बधाई दी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का धन्यवाद एवं आभार व्यक्त केलिए बाली क्षेत्र नाना, बेडा, से सैकड़ों कार्यकर्ता बधाई दी .

2 किलो अवैध अफीम का दुध बरामद मय एक मोटर साईकिल व दो मुलजिम गिरफ्तार