आयुर्वेद नर्सेज, एएनएम व आशा सहयोगियों का प्रशिक्षण
आयुर्वेद नर्सेज, एएनएम व आशा सहयोगियों का प्रशिक्षण
पाली -आयुर्वेद विभाग के तत्वावधान में आयुष हैल्थ एंड वेलनेस सेंटर के परिक्षेत्र में कार्यरत आयुर्वेद नर्स, कम्पाउंडर, एएनएम एवं आशा सहयोगियों का तीन दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण शिविर शुक्रवार को अग्रसेन भवन पानी दरवाजा, पाली में शुरू हुआ।
प्रारंभ में उपनिदेशक आयुर्वेद डॉ योगेंद्रकुमार दीक्षित ने भगवान धनवंतरी की पूजा अर्चना एवं दीप प्रज्ज्वलित कर शिविर का शुभारंभ किया। विभाग के सहायक निदेशक डॉ.बजरंगलाल शर्मा ने प्रशिक्षण कार्यक्रम में उपस्थित आयुर्वेद नर्स/कंपाउंडर, चिकित्सा विभाग के ए.एन.एम. एवं आशा कार्यकर्ताओं को आयुष्मान भारत योजना के अन्तर्गत तीन दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण की उपादेयता तथा शिविर अवधि में विषय विशेषज्ञ द्वारा दिये जाने वाले व्याख्यान के विषय में जानकारी दी। ंआयुर्वेद-विभाग की योजनाओं व आयुर्वेद के सिद्धांतों का प्रचार प्रसार कर अधिक से लोगों तक लाभ पहुंचाने का आह्वान किया। प्रशिक्षण के संयोजक जिला चिकित्सालय पाली के प्रधान चिकित्सा अधिकारी डॉ. शिवकुमार शर्मा, रिसोर्स पर्सन डा चन्द्रप्रकाश सेन, डॉ. वेदप्रकाश कौशिक, डॉ. हरिकृष्ण वैष्णव आदि उपस्थित रहे।
टिप्पणियाँ