तखतगढ़ में सुमेरपुर ब्लॉक के 301 बालक-बालिकाओं को चश्मे वितरित*
नेत्रज्योति अभियान से विद्यर्थियों के जीवन में लौट रही शिक्षा की ज्योति*
*- स्वच्छ विद्यालय-स्वस्थ विद्यालय के तहत नेत्रज्योति अभियान*
*- तखतगढ़ में सुमेरपुर ब्लॉक के 301 बालक-बालिकाओं को चश्मे वितरित*
पाली, 18 मार्च।
जिला कलेक्टर श्री नमित मेहता के नवाचार स्वच्छ विद्यालय-स्वस्थ विद्यालय अभियान का नेत्रज्योति प्रकल्प दृष्टिदोष से ग्रसित विद्यार्थियों के जीवन मे एक बार शिक्षा की ज्योति जगा रहा है।
नेत्रज्योति प्रकल्प के तहत जिले के विभिन्न ब्लॉक में चिंहित बच्चों को चश्मा वितरण कार्यक्रमो की शृंखला में शनिवार को सुमेरपुर ब्लॉक के तखतगढ़ नगर में निःशुल्क चश्मा वितरण कार्यक्रम जिला कलेक्टर श्री नमित मेहता के मुख्य आतिथ्य में आयोजित हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता सुमेरपुर उपखण्ड अधिकारी श्री हरिसिंह देवल ने की। विशिष्ट अतिथि तखतगढ़ नगरपालिका अध्यक्ष श्री ललित रांकावत, मुख्य जिला शिक्षाधिकारी श्री टीमाराम मीणा एवं नगरपालिका उपाध्यक्ष श्री मनोज नामा रहे। कार्यक्रम में सुमेरपुर ब्लॉक के 301 बच्चों को चश्मे वितरित किये गए।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला कलेक्टर श्री मेहता ने राज्य सरकार की ओर से चलाई जा रही मुख्यमंत्री निःशुल्क गणवेश वितरण योजना, बाल गोपाल योजना और अंग्रेजी माध्यम विद्यालय के बारे में जानकारी दी। स्वच्छ-विद्यालय स्वस्थ विद्यालय अभियान विशेष कर नेत्रज्योति प्रकल्प के बारे में बताते हुए उन्होने कहा कि दृष्टिदोष के कारण बच्चे पढ़ाई से जी चुराने लगते हैं तथा उनका आत्मविश्वास भी कमजोर होता है। इसी समस्या से निजात के लिए यह प्रकल्प चलाया। भामाशाहों और अभिभावकों का पूरा सहयोग मिला।
उन्होंने कहा कि पाली तो भामाशाह का जिला है, यहां कोई भी अच्छा काम करने के लिए सिर्फ कहने भर की देर होती है। कई भामाशाह सहयोग के लिए आगे आ जाते हैं।
जिला कलेक्टर श्री मेहता ने स्मार्ट क्लासेज प्रोजेक्ट के तहत 500 विद्यालयों में स्मार्ट टीवी विथ स्टडीज मटेरियल उपलब्ध कराए जाने की भी जानकारी दी कार्यक्रम में उपखण्ड अधिकारी श्री देवल, नगरपालिका अध्यक्ष श्री रांकावत आदि ने भी विचार व्यक्त किये।
बच्चों के लिए चश्मे उपलब्ध कराने वाले भामाशाह सेवानिवृत्त अध्यापक श्री जेठाराम कुमावत का जिला कलेक्टर ने अभिनदंन किया।
कार्यक्रम का संचालन श्री गजेंद्र सिंह ने किया। इस दौरान सहायक निदेशक समग्र शिक्षा श्री सोहन भाटी, सीबीईओ श्री धनाराम, नगरपालिका अधिशासी अधिकारी श्री मदनलाल तेजी, तहसीलदार सहित अधिकारीगण, पीईईओ तथा ब्लॉक क्षेत्र के विद्यार्थी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
टिप्पणियाँ