जिला कलेक्टर ने सड़क निर्माण से जुड़े विभागों के अधिकारियों की ली बैठक
जिला कलेक्टर ने सड़क निर्माण से जुड़े विभागों के अधिकारियों की ली बैठक
आपसी सामंजस्य रखते हुए विभिन्न समस्याओं का त्वरित निराकरण कर बेहतर गुणवत्ता युक्त सड़के बनाने के दिए निर्देश
पाली, 08 मार्च। जिला कलक्टर श्री नमित मेहता ने बुधवार को सड़क निर्माण से जुड़े विभागों के अधिकारियों की बैठक ली । उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि आपसी सामंजस्य रखते हुए सड़क निर्माण से जुड़ी विभिन्न समस्याओं को त्वरित दूर कर बेहतर गुणवत्ता युक्त सड़कें बनाई जाए जैसे कि आमजन को परेशानी का सामना नहीं करना पड़े ।
जिला कलक्टर ने निर्माणाधीन सड़क कार्यो की समीक्षा करते हुए पीएचईडी के अधिकारियों से कहा कि सड़क निर्माण से पूर्व विभिन्न लीकेज की जांच करें एवं लीकेज मिलने पर सड़क निर्माण से पूर्व त्वरित रिपेयर किया जाए ।
उन्होंने रुडीप के अधिकारियों से सीवरेज कनेक्शन की जानकारी लेते हुए निर्देश दिए कि सीवरेज कनेक्शन के चेंबर व्यवस्थित हो व आमजन की इससे जुड़ी शिकायतों का समय पर निस्तारण करें ।
उन्होंने नगर परिषद आयुक्त को निर्देश दिए कि रोड़ रेस्टोरेशन के कार्य हेतु कमेटी का गठन कर जल्द से जल्द सर्वे करवाएं ।
बैठक में नगर परिषद आयुक्त श्रीमती अभिलाषा सिंह, रुडीप के एसई श्री संजय माथुर, पीएचईडी के एसई श्री मनीष माथुर व एक्सईएन श्री कानसिंह, पीडब्ल्यूडी के एक्सईएन श्री दिलीप परिहार, एलएनटी कंपनी के प्रतिनिधि सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे
टिप्पणियाँ