पुलिस थाना सदर व साईबर सैल पाली की कार्यवाही ।

 पुलिस थाना सदर व साईबर सैल पाली की कार्यवाही ।



• ग्राम मण्डियां में चौधरियों के बास मे हुई बड़ी नकबजनी की वारदात का पर्दाफाश । > नकबजनी की वारदात में मुख्य अभियुक्त सुरेन्द्र प्रजापती व माल कय विक्रय करने वाले सोनी सहित 03 मुलजिमानों को किया दस्तयाब ।


डॉ. श्री गगनदीप सिंगला आई.पी.एस जिला पुलिस अधीक्षक जिला पाली ने बताया कि जिले मे हो रही लूट, नकबजनी चोरी की वारदातों को गंभीरता से लेते हुए श्री प्रवीण नूनावत अति. पुलिस अधीक्षक पाली के निर्देशन एवं श्रीमती मंगलेश चुण्डावत उप अधीक्षक पुलिस वृत ग्रामिण के सूपरविजन मे जशवंत सिंह नि.पु. थानाधिकारी सदर व श्री गौतम आचार्य मुआ प्रभारी साईबर सैल के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया जाकर विशेष निर्देश दिये गये। जिस पर टीम द्वारा मुखबिर तंत्र, व आसूचना संकलन कर कड़ी से कड़ी जोड़ते हुए ग्राम मडिया में चौधरियों के बास में हुई नकबजनी की वारदात का पर्दाफाश करते हुये नकबजनी की वारदात को अजाम देने वाले सुरेन्द्र प्रजापति पुत्र श्री पुखराज जाति प्रजापत उम्र 20 साल निवासी ग्राम नथावड़ा पुलिस थाना पादूकला जिला नागौर राज हाल बी-128 द्वितिय तल, मानसरोवर सोसायटी नियर अर्चना स्कूल महाराणा प्रताप चौकी गोडादरा पुलिस थाना गोड़ादरा जिला सूरत (गुजरात) को दस्तयाब कर प्रकरण में गहनता से तकनिकी व मनौवैज्ञानिक तरिके से पुछताछ की गई जिस पर मुलजिम द्वारा जुर्म स्वीकार करने पर प्रकरण संख्या 62 दिनांक 10.03.23 धारा 457, 380 भा०द०स० पुलिस थाना सदर में गिरफ्तार किया जाकर सोने चांदी के आभूषण कय विकय करने वाले 02 अन्य मुलजिमानों को 411 भादस में गिरफ्तार किया गया। मुलजिमानों से माल बरामदगी के प्रयास किये जा रहें हैं एवम् वारदात में अन्य शरिक मुलजिमानो के बारे में विस्तृत अनुसंधान किया जा रहा हैं जिनसे और भी कई वारदातों का खुलासा किया जा सकता हैं।


घटना दिनांक 10.03.23 को प्रार्थी श्री ओमप्रकाश पुत्र श्री धनाराम जाति घांची निवासी घांचीयों का बास हेमावास, पुलिस थाना सदर जिला पाली ने उपस्थित थाना होकर एक लिखित रिपोर्ट इस आशय की पेश की कि मेरा ससुराल गांव मण्डिया में चौधरियों के बास में आया हुआ है, जिसमें मेरे ससुर भुण्डाराम पुत्र श्री जसारामजी उम्र 80 वर्ष एवं सास फुली देवी उम्र 75 वर्ष एवं मेरे साले की पुत्री पुजा रहते हैं। मेरे सास ससुर अतिवृद्ध होने के कारण मैं उनकी सार संभाल करने आता जाता रहता हूं। कल दिनांक 09.03.2023 की रात्रि में कुछ अज्ञात चोरों द्वारा मेरे सास ससुर के मकान में रखे सोने चांदी के 25 से 30 तोला सोने के आभूषण व 1.50 किलोग्राम चांदी के आभूषण चोरी कर ले गये। जब मेरे सास-ससुर सुबह करीबन 4.00 बजे पेशाब करने उठे तो उन्होंनें घर में अलमारी, कोठी के तोले टुटे व खुले पड़े थे, जिनमें सोने चांदी के आभूषण नहीं थे। जिस पर मेरे ससुर ने मुझे फोन किया, तब मैं गांव मडिया पहुंचा तथा उक्त सारी बात मुझे मेरे ससुर ने बतायी, जिस पर मैने पुलिस को सुचना दी, पुलिस मौके पर आयी। मेरे सास-ससुर अतिवृद्ध है, इस कारण से उक्त घटना की रिपोर्ट मैं दे रहा हूं। वगैरा रिपोर्ट पर प्रकरण संख्या 62 दिनांक 10.03.23 धारा 457, 380 भा०द०स० मे दर्ज कर अनुसंधान् आरम्भ किया गया।


गठित टीम:-


1. श्री मंगलेश चुण्डावल वृताधिकारी वृत पाली ग्रामीण । 2. श्री जसवंत सिंह नि.पु. थानाधिकारी पुलिस थाना सदर ।


3. श्री सत्यनारायणसिंह सउनि पुलिस थाना सदर । 4. श्री चैनाराम मु.आ. 932 पुलिस थाना सदर ।


5. श्री नवलाराम मु.आ. 132 पुलिस थाना सदर । 6. श्री गौतम आचार्य मु.आ. 531 प्रभारी साईबर सैल पाली (विशेष भुमिका)


7. श्री विश्वराम मु.आ. 1174 जिला स्पेशल टीम पाली । 8. श्री योगेश्वर कानि। 540 सायबर सैली (विशेष भुमिका)


9. श्री महिपाल कानि. 1606 पुलिस थाना सदर । 10. श्री लक्ष्मणसिंह कानि 46 पुलिस थाना सदर आसूचना अधिकारी (विशेष भुमिका)


11. श्री मगाराम कानि. पुलिस थाना सदर । 12. श्री जगदीश कानि 474 पुलिस थाना सदर ।


13. श्री देवीलाल कानि. 1149 पुलिस थाना सदर ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

नीपल रोड स्थित गोपालवाड़ी मोड पर फिसलने से सदक दुर्घटना हो गई।

डायलाना खुर्द की महिलाओं ने स्कूल क्रमोन्नत को लेकर स्थानीय विधायक खुशीवर सिंह को ज्ञापन सौंपा

आज रानी पर भगत की कोठी पुणे एक्स प्रेस का ठहराव हुआ

ईमानदारी आज भी जिन्दा हैं। नाडोल।

नाड़ोल में मातारानी भटियाणी पंचम वर्षगांठ महोत्सव आज से तैयारियां जोरों पर

गहलोत सरकार का बजट

बेड़ा गांव देवासी समाज के लोग भगवान द्वारिकाधीश की परिक्रमा कर आज महाप्रसादी मे उमड़े लोग प्रसादी का आयोजन हुआ

अनैतिक देह व्यापार व मानव दुराचार मे लिप्त संगठित गिरोह का मुख्या भगवान सैनी गिरफतार

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का धन्यवाद एवं आभार व्यक्त केलिए बाली क्षेत्र नाना, बेडा, से सैकड़ों कार्यकर्ता बधाई दी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का धन्यवाद एवं आभार व्यक्त केलिए बाली क्षेत्र नाना, बेडा, से सैकड़ों कार्यकर्ता बधाई दी .

2 किलो अवैध अफीम का दुध बरामद मय एक मोटर साईकिल व दो मुलजिम गिरफ्तार