मानवसेवा ही सर्वोपरि राजस्थान राज्य भारत स्वीट गाइड। सादडी।

 मानवसेवा ही सर्वोपरि

राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड।

सादडी।



स्थानीय संघ सादड़ी के द्वारा देसूरी उपखंड स्तर पर राजस्थान सरकार द्वारा आयोजित लाभार्थी शिविर एवं राजस्थान दिवस के अवसर पर स्थानीय संघ के स्काउट्स व स्काउटर्स ने निस्वार्थ सेवा कर शिविर में सहभागिता निभाई । वरिष्ठ अध्यापक भानाराम बोरडी ने बताया कि स्थानीय संघ सचिव पुरुषोत्तमपुरी गोस्वामी की जानकारी अनुसार सीबीईओ मोहनलाल बलाई के आदेशानुसार सादड़ी स्थानीय संघ के जंबूरी में भाग लेने वाले दलों ने अपने-अपने स्काउट्स के साथ मिलकर शिविर में लाभार्थियों को मंच व्यवस्था तक लाना, बैठाना, जलपान की व्यवस्था करना, प्रशासन द्वारा दिए गए सभी कार्यों का निष्पादन करना एवं सभी स्काउटर्स के द्वारा भी इस कार्य में बढ़-चढ़कर  सेवा भावना के साथ निस्वार्थ कार्य किया। इस हेतु उपखंड अधिकारी महोदया द्वारा सभी संस्था प्रधानों , स्काउटर्स व स्काउट्स एवं स्थानीय संघसादड़ी के पदाधिकारियों का आभार प्रदर्शित किया। बलाई ने बताया कि 29 मार्च को दिए गए शॉर्ट नोटिस के आधार पर आज 67 स्काउट्स एवं 12 यूनिट लीडर्स ने इसमें भाग लेकर इस कार्यक्रम को आशातीत सफलता में परिवर्तित किया एवं बहुत ही शानदार परिणाम रहे। इस हेतु स्काउट आंदोलन का होना समाज में एवं सामुदायिक कार्यों में बढ़-चढ़कर भाग लेना ही  मानव सेवा का पर्याय है। शिविर का संचालन रमेश कुमार सोलंकी हिमालय बुडवेज वारा सोलंकियान के द्वारा किया गया। सुरेश भाटी द्वारा मंच संचालन किया गया।  मेघाराम परिहार कोटडी, नारायणलाल गुड़ा जाटान,  भंवरलाल पंवार कोलर, नरपतसिंह चौहान सिन्दरली, सहायक सचिव हेमंतकुमार गर्ग सादड़ी, चेनाराम सोलंकी दुदापुरा, मोटाराम जाट करणवा, सुजाराम चौधरी नाडोल, लक्ष्मणलाल गिराली, खेताराम परिहार नारलाई, विक्रम मीणा गुडा पाटियान, निर्मलापुरी गोस्वामी देसूरी एवं आरपी हेमन्त मेन्शन सीबीईओ कार्यालय देसूरी सभी ने एकजुट होकर इस परीक्षा के वातावरण में बोर्ड परीक्षाओं के दौरान इस कार्य को सफल बनाया इसलिए कार्यकारिणी द्वारा सभी संभागियो का हार्दिक अभिनंदन ज्ञापित किया गया।


संवाददाता ः

मोहन भटनागर नाडोल

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

नीपल रोड स्थित गोपालवाड़ी मोड पर फिसलने से सदक दुर्घटना हो गई।

डायलाना खुर्द की महिलाओं ने स्कूल क्रमोन्नत को लेकर स्थानीय विधायक खुशीवर सिंह को ज्ञापन सौंपा

आज रानी पर भगत की कोठी पुणे एक्स प्रेस का ठहराव हुआ

ईमानदारी आज भी जिन्दा हैं। नाडोल।

नाड़ोल में मातारानी भटियाणी पंचम वर्षगांठ महोत्सव आज से तैयारियां जोरों पर

गहलोत सरकार का बजट

बेड़ा गांव देवासी समाज के लोग भगवान द्वारिकाधीश की परिक्रमा कर आज महाप्रसादी मे उमड़े लोग प्रसादी का आयोजन हुआ

अनैतिक देह व्यापार व मानव दुराचार मे लिप्त संगठित गिरोह का मुख्या भगवान सैनी गिरफतार

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का धन्यवाद एवं आभार व्यक्त केलिए बाली क्षेत्र नाना, बेडा, से सैकड़ों कार्यकर्ता बधाई दी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का धन्यवाद एवं आभार व्यक्त केलिए बाली क्षेत्र नाना, बेडा, से सैकड़ों कार्यकर्ता बधाई दी .

2 किलो अवैध अफीम का दुध बरामद मय एक मोटर साईकिल व दो मुलजिम गिरफ्तार