फैक्ट्रियों से निकलने वाले दूषित पानी की अवैध डिस्चार्ज की रोकथाम के लिए जिला कलेक्टर ने ली अधिकारियों की बैठक

 फैक्ट्रियों से निकलने वाले दूषित पानी की अवैध डिस्चार्ज की रोकथाम के लिए जिला कलेक्टर ने ली अधिकारियों की बैठक



 जॉइंट एनफोर्समेंट टीमें गठित कर कड़ी निगरानी रखने के दिए निर्देश


पाली, 03 मार्च। फैक्ट्रियों से निकलने वाले प्रदूषित पानी की अवैध स्थानों पर डिस्चार्ज की रोकथाम के लिए जिला कलेक्टर श्री नमित मेहता ने शुक्रवार को अधिकारियों की बैठक ली ।


जिला कलेक्टर ने निर्देश दिये कि जल्द ही जॉइंट एनफोर्समेंट टीमें गठित करें एवं फैक्ट्रियों से निकलने वाले अवैध प्रदूषित पानी को टैंकरों के माध्यम से नदी व अन्यत्र अवैध स्थानों पर डिस्चार्ज करने पर कड़ी निगरानी रखें।


श्री मेहता ने निर्देश दिए कि एनफोर्समेंट टीमें देर रात्रि तक गश्त करें एवं मुख्य स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे इंस्टॉल कर टैंकरों की जांच करें उन्होंने लिप्त पाए जाने पर टैंकर को जब्त कर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए।


उन्होंने प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारियों को कहा कि वे फैक्ट्री संचालकों से दूषित पानी को तय स्थान पर ही डिस्चार्ज करवाना सुनिश्चित करवाये ।


बैठक में पाली उपखंड अधिकारी श्री ललित गोयल, पुलिस उप अधीक्षक ग्रामीण श्रीमती मंगलेश चुंडावत, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी श्री राहुल शर्मा, नगर परिषद आयुक्त श्रीमती अभिलाषा सिंह, सीईटीपी अध्यक्ष श्री अनिल गुलेच्छा सहित संबंधित विभागों के अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण मौजूद रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

नीपल रोड स्थित गोपालवाड़ी मोड पर फिसलने से सदक दुर्घटना हो गई।

डायलाना खुर्द की महिलाओं ने स्कूल क्रमोन्नत को लेकर स्थानीय विधायक खुशीवर सिंह को ज्ञापन सौंपा

आज रानी पर भगत की कोठी पुणे एक्स प्रेस का ठहराव हुआ

ईमानदारी आज भी जिन्दा हैं। नाडोल।

नाड़ोल में मातारानी भटियाणी पंचम वर्षगांठ महोत्सव आज से तैयारियां जोरों पर

गहलोत सरकार का बजट

बेड़ा गांव देवासी समाज के लोग भगवान द्वारिकाधीश की परिक्रमा कर आज महाप्रसादी मे उमड़े लोग प्रसादी का आयोजन हुआ

अनैतिक देह व्यापार व मानव दुराचार मे लिप्त संगठित गिरोह का मुख्या भगवान सैनी गिरफतार

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का धन्यवाद एवं आभार व्यक्त केलिए बाली क्षेत्र नाना, बेडा, से सैकड़ों कार्यकर्ता बधाई दी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का धन्यवाद एवं आभार व्यक्त केलिए बाली क्षेत्र नाना, बेडा, से सैकड़ों कार्यकर्ता बधाई दी .

2 किलो अवैध अफीम का दुध बरामद मय एक मोटर साईकिल व दो मुलजिम गिरफ्तार