घाणेराव विद्यालय में शिक्षक प्रशिक्षण शिविर आयोजित
घाणेराव विद्यालय में शिक्षक प्रशिक्षण शिविर आयोजित।
घाणेराव।
घाणेराव विद्यालय में
शांतिलाल सोलंकी उपप्राचार्य, मास्टर ट्रेनर ने बताया कि घाणेराव के राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय मे तीन दिवसीय शिक्षक प्रशिक्षण शिविर के समापन समारोह का आयोजन किया गया जिसमे अतिरिक्त ब्लॉक शिक्षा अधिकारी लालाराम प्रजापत द्वारा नई शिक्षा नीति, मास्टर ट्रेनर शांतिलाल सोलंकी द्वारा समावेशी शिक्षा , मास्टर ट्रेनर एवं विशेष शिक्षक बाबूलाल महावर द्वारा सार्वभौमिक शिक्षा, मास्टर ट्रेनर श्रीमती कविता बडगूजर द्वारा दिव्याग छात्र छात्राओं को राजस्थान सरकार द्वारा दी जाने वाली सहायता बालिकाओं को स्टाईपेन्ड भत्ता, रीडर भत्ता, एस्कॉर्ट भत्ता की जानकारी दी गई, मुकेश कुमार C. I. साहब देसूरी द्वारा साइबर क्राइम मुक्त समाज का निर्माण होने की जानकारी दी गई, राजाराम चोधरी प्रधानाध्यापक द्वारा दृष्टि बाधित छात्र-छात्राओं को ब्रेललिपि की जानकारी दी गई, तरुणप्रसाद प्रधानाचार्य बालिका विद्यालय घाणेराव द्वारा गुणवत्तायुक्त शिक्षण कार्य की जानकारी दी गई एवं व्यवस्था में विशेष शिक्षक छगनलाल सैनी, मूलाराम कछवाहा, हेमंत कुमार एवं 58 शिक्षक प्रशिक्षण में उपस्थित थे।
संवाददाता ः
टिप्पणियाँ