पाली 3 मार्च। एस.एम.जे.बी.राजकीय उच्च माध्यमिक विधालय हाउसिंग बोर्ड मे शुक्रवार को रोटरी क्लब पाली की ओर से विभिन्न प्रकार की सामग्री का वितरण किया गया।

 पाली 3 मार्च। एस.एम.जे.बी.राजकीय उच्च माध्यमिक विधालय हाउसिंग बोर्ड मे शुक्रवार को  रोटरी क्लब पाली की ओर से विभिन्न प्रकार की सामग्री का वितरण किया गया।


    प्राचार्य श्रीमती शान्ति चौहान ने बताया कि क्लब की ओर से विधालय परिवार को म्यूजिक सिस्टम, पानी की टंकी एवं शिक्षण सामग्री दी गई। इस मोके पर क्लब  अध्यक्ष रोटेरियन राजकुमार मेडतिया ने कहा कि क्लब हमेशा शिक्षा व विधालय विकास के कार्यो के लिए सर्मपित रहा है। उनका प्रथम उद्देश्य ही शिक्षा को बढावा  देने के साथ ही सामाजि सरोकार निभाना है। कार्यक्रम को सचिव वर्धमान भंडारी,पूर्व प्रान्तपाल मनोज सोमाई, पूर्व सह प्रान्तपाल अमरचंद बोहरा, कल्याण जैन,विकास जैन, मूलचंद संकलेचा, नीलकमल दायमा आदि ने भी संबोधित किया। इस मोके पर जूंजाराम पटेल, मीठालाल, वीणा हरवानी,सरिता राजपुरोहित, भगवान दास बाबानी, दर्शना शेखावत, जया कर्मचंदानी, स्नेहा चौधरी, राजकुमारी, कल्पना भंडारी , सोना सिंधी, तेज कंवर, मीडिया प्रभारी विक्रम सिंह परिहार, अनिता, संजय कुमार सैन समेत विधालय स्टाफ मौजूद रहा। संचालन चन्द्र प्रकाश अगनानी ने किया।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

नीपल रोड स्थित गोपालवाड़ी मोड पर फिसलने से सदक दुर्घटना हो गई।

डायलाना खुर्द की महिलाओं ने स्कूल क्रमोन्नत को लेकर स्थानीय विधायक खुशीवर सिंह को ज्ञापन सौंपा

आज रानी पर भगत की कोठी पुणे एक्स प्रेस का ठहराव हुआ

ईमानदारी आज भी जिन्दा हैं। नाडोल।

नाड़ोल में मातारानी भटियाणी पंचम वर्षगांठ महोत्सव आज से तैयारियां जोरों पर

गहलोत सरकार का बजट

बेड़ा गांव देवासी समाज के लोग भगवान द्वारिकाधीश की परिक्रमा कर आज महाप्रसादी मे उमड़े लोग प्रसादी का आयोजन हुआ

अनैतिक देह व्यापार व मानव दुराचार मे लिप्त संगठित गिरोह का मुख्या भगवान सैनी गिरफतार

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का धन्यवाद एवं आभार व्यक्त केलिए बाली क्षेत्र नाना, बेडा, से सैकड़ों कार्यकर्ता बधाई दी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का धन्यवाद एवं आभार व्यक्त केलिए बाली क्षेत्र नाना, बेडा, से सैकड़ों कार्यकर्ता बधाई दी .

2 किलो अवैध अफीम का दुध बरामद मय एक मोटर साईकिल व दो मुलजिम गिरफ्तार