शोक सभा में नाडोल पहुंचे बाली विधायक राणावत। नाडोल (पाली)

 शोक सभा में नाडोल पहुंचे बाली विधायक राणावत।

नाडोल (पाली)



नाडोल कस्बे में गत दिनों दिवंगत समाजसेवी रतनदास वैष्णव को श्रद्धांजलि अर्पित करने को बाली विधायक पुष्पेन्द्रसिंह राणावत नाडोल स्थित दिवंगत वैष्णव के निवास पर पहूंचे। गौरतलब है कि गत शुक्रवार को समाजसेवी स्व.श्रीवैष्णव की आमेट स्थित लोडरक्रेन द्वारा कुचलने से दर्दनाक हादसे में मृत्यु हो गई थी। दिवंगत रतनदास वैष्णव की तस्वीर पर श्रद्धा सुमन अर्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की।

परिजनों को ढांढस बंधाया तथा वैष्णव की आत्मा की शांति के दो मिनट का मौन व्रत रखकर श्रद्धांजलि दी। इस दौरान शोकाकुल परिवार के रमेश कुमार रामढाणी, राजेश वैष्णव, देसूरी उपप्रधान मानवेन्द्रसिंह, 

बाली वकील मंडल के हीरसिंह राजपुरोहित, नाडोल व्यापार मंडल अध्यक्ष जगदीशसिंह राजपुरोहित, व्यापार मंडल पूर्व अध्यक्ष मोहनलाल मेवाडा, समाजसेवी विजयराज घाँची, राजेश बोहरा, अशोक जणवा, मेघाराम मेघवाल, भूराराम चौधरी, किरणसिंह बडगुर्जर, सुरेश शर्मा, शिवलाल माली, उम्मेद जोया, मोहन भटनागर, जुगलकिशोर बावल, महेश बोहरा, अशोकपुरी, जीवंदकला पूर्व सरपंच विश्वपालसिंह मेडतिया, प्रवीण माली, आदि ग्रामीण मौजूद थे।


संवाददाता ः

मोहन भटनागर 

नाडोल (पाली)

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

नीपल रोड स्थित गोपालवाड़ी मोड पर फिसलने से सदक दुर्घटना हो गई।

डायलाना खुर्द की महिलाओं ने स्कूल क्रमोन्नत को लेकर स्थानीय विधायक खुशीवर सिंह को ज्ञापन सौंपा

आज रानी पर भगत की कोठी पुणे एक्स प्रेस का ठहराव हुआ

ईमानदारी आज भी जिन्दा हैं। नाडोल।

नाड़ोल में मातारानी भटियाणी पंचम वर्षगांठ महोत्सव आज से तैयारियां जोरों पर

गहलोत सरकार का बजट

बेड़ा गांव देवासी समाज के लोग भगवान द्वारिकाधीश की परिक्रमा कर आज महाप्रसादी मे उमड़े लोग प्रसादी का आयोजन हुआ

अनैतिक देह व्यापार व मानव दुराचार मे लिप्त संगठित गिरोह का मुख्या भगवान सैनी गिरफतार

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का धन्यवाद एवं आभार व्यक्त केलिए बाली क्षेत्र नाना, बेडा, से सैकड़ों कार्यकर्ता बधाई दी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का धन्यवाद एवं आभार व्यक्त केलिए बाली क्षेत्र नाना, बेडा, से सैकड़ों कार्यकर्ता बधाई दी .

2 किलो अवैध अफीम का दुध बरामद मय एक मोटर साईकिल व दो मुलजिम गिरफ्तार