शोक सभा में नाडोल पहुंचे बाली विधायक राणावत। नाडोल (पाली)
शोक सभा में नाडोल पहुंचे बाली विधायक राणावत।
नाडोल (पाली)
नाडोल कस्बे में गत दिनों दिवंगत समाजसेवी रतनदास वैष्णव को श्रद्धांजलि अर्पित करने को बाली विधायक पुष्पेन्द्रसिंह राणावत नाडोल स्थित दिवंगत वैष्णव के निवास पर पहूंचे। गौरतलब है कि गत शुक्रवार को समाजसेवी स्व.श्रीवैष्णव की आमेट स्थित लोडरक्रेन द्वारा कुचलने से दर्दनाक हादसे में मृत्यु हो गई थी। दिवंगत रतनदास वैष्णव की तस्वीर पर श्रद्धा सुमन अर्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की।
परिजनों को ढांढस बंधाया तथा वैष्णव की आत्मा की शांति के दो मिनट का मौन व्रत रखकर श्रद्धांजलि दी। इस दौरान शोकाकुल परिवार के रमेश कुमार रामढाणी, राजेश वैष्णव, देसूरी उपप्रधान मानवेन्द्रसिंह,
बाली वकील मंडल के हीरसिंह राजपुरोहित, नाडोल व्यापार मंडल अध्यक्ष जगदीशसिंह राजपुरोहित, व्यापार मंडल पूर्व अध्यक्ष मोहनलाल मेवाडा, समाजसेवी विजयराज घाँची, राजेश बोहरा, अशोक जणवा, मेघाराम मेघवाल, भूराराम चौधरी, किरणसिंह बडगुर्जर, सुरेश शर्मा, शिवलाल माली, उम्मेद जोया, मोहन भटनागर, जुगलकिशोर बावल, महेश बोहरा, अशोकपुरी, जीवंदकला पूर्व सरपंच विश्वपालसिंह मेडतिया, प्रवीण माली, आदि ग्रामीण मौजूद थे।
संवाददाता ः
मोहन भटनागर
नाडोल (पाली)
टिप्पणियाँ