रानी में रोडवेज बस शुरू होने पर लोगों ने जताई खुशी

 रानी में रोडवेज बस शुरू होने पर लोगों ने जताई खुशी


खुशवीर सिंह जिंदाबाद के लगाए नारे


*रानी उपखंड मुख्यालय पर रोडवेज बस आज शुरू हो गई है जिसका भव्य स्वागत किया गया इस मौके पर प्रातः 7:40 पर रोडवेज पहुंचने पर फालना डिपो मैनेजर जगदीश जी एवं भवानी सिंह जी खींची एवं समाजसेवी राजेंद्र सिंह जी वागोल, ड्राइवर माधव सिंह और संजय जी का नगर वासियों द्वारा साफा एवं माला पहनाकर भगवान किया गया इस मौके पर महा उपस्थित कार्यकर्ताओं एवं लोगों ने मारवाड़ क्षेत्रीय विधायक खुशवीर सिंह जी जोजावर के अथक प्रयासों से बस शुरू होने पर खुशवीर सिंह जिंदाबाद खुशवीर सिंह जिंदाबाद के नारे लगाए गए। वही विधायक ने उपस्थित लोगों से दूरभाष पर बात की तथा आश्वासन दिया कि और भी बसें शुरू कराने का मेरा पूरा प्रयास रहेगा।

 *इस मौके पर धर्मेंद्र जैन,बाबूलाल जांगिड़, कपूराराम प्रजापत, रेखा माली, छगन माली, भोमाराम मालवीय, प्रताप मीणा, मालाराम राठौड़ राजेंद्र अग्रवाल, इंदर सिंह राजपुरोहित, हरीश सोनी, कानाराम मेघवाल,भैराराम बंजारा, हिमांशु भाई, सुरेश संघवी, घीसूलाल चितारा, बदरुद्दीन , रमजान भाटी, गणपत मालवीय, निशार डायर, भैराराम बंजारा ,सुरेश आदिवाल, उमा देवी,कंदरा देवी सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे*

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

नीपल रोड स्थित गोपालवाड़ी मोड पर फिसलने से सदक दुर्घटना हो गई।

डायलाना खुर्द की महिलाओं ने स्कूल क्रमोन्नत को लेकर स्थानीय विधायक खुशीवर सिंह को ज्ञापन सौंपा

आज रानी पर भगत की कोठी पुणे एक्स प्रेस का ठहराव हुआ

ईमानदारी आज भी जिन्दा हैं। नाडोल।

नाड़ोल में मातारानी भटियाणी पंचम वर्षगांठ महोत्सव आज से तैयारियां जोरों पर

गहलोत सरकार का बजट

बेड़ा गांव देवासी समाज के लोग भगवान द्वारिकाधीश की परिक्रमा कर आज महाप्रसादी मे उमड़े लोग प्रसादी का आयोजन हुआ

अनैतिक देह व्यापार व मानव दुराचार मे लिप्त संगठित गिरोह का मुख्या भगवान सैनी गिरफतार

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का धन्यवाद एवं आभार व्यक्त केलिए बाली क्षेत्र नाना, बेडा, से सैकड़ों कार्यकर्ता बधाई दी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का धन्यवाद एवं आभार व्यक्त केलिए बाली क्षेत्र नाना, बेडा, से सैकड़ों कार्यकर्ता बधाई दी .

2 किलो अवैध अफीम का दुध बरामद मय एक मोटर साईकिल व दो मुलजिम गिरफ्तार