ग्राम चेण्डा व माण्डावास में दिनदहाड़े घर में घुस कर चोरी करने की वारदात का खुलासा ।
ग्राम चेण्डा व माण्डावास में दिनदहाड़े घर में घुस कर चोरी करने की वारदात का खुलासा ।
चोरी करने वाले दो युवक गिरफ्तार।
जिला पुलिस अधीक्षक श्री गगनदीप सिंगला आई.पी.एस ने बताया कि प्रार्थी श्री अम्बाराम पुत्र चेनाराम जाति पटेल उम्र 27 साल निवासी नया चेण्डा पुलिस थाना रोहट जिला पाली ने दिनांक 21.02.2023 को उपस्थित थाना होकर एक लिखित रिपोर्ट इस मजमून की पेश की कि मैं दिनांक 19.02.2023 को मै रामा गाँव गया हुआ था व मेरे घर के सदस्य खेत में गये हुए थे। घर पर कोई नही था पीछे अज्ञात चोरो द्वारा मेरे घर का ताला तोडकर नगदी व गहने चुराकर ले गये। वगैरा पर प्रकरण संख्या 52 दिनांक 21.02.2023 धारा 454380 भादस में दर्ज कर श्री प्रवीण नायक नूनावत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में मंगलेश चुण्डावत पुलिस उपधीक्षक पाली ग्रामीण के निकटतम सुपरविजन में थानाधिकारी उदयसिह निपु थानाधिकारी रोहट के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। टीम द्वारा आसूचना व तकनीकी के आधार पर दिन दहाड़े चोरी करने वाले अज्ञात व्यक्तियों की पहचान कर मुलजिम लक्ष्मणराम पुत्र दलाराम जाति पटेल उम्र 23 साल निवासी घाणा पुलिस थाना भाद्राजून जिला जालौर व गोविन्द पुत्र नारायणलाल जाति सरगरा उम्र 20 साल निवासी घाणा पुलिस थाना भाद्राजून जिला जालौर को प्रकरण में गिरफतार किया गया। जो आले दर्जे के बदमाश व नकबजन है मुलजिमानो ने दौराने पूछताछ माण्डावास गाँव मे दिनांक 01.03. 2023 को चौरी करना बताया व पुलिस थाना आहोर जिला जालौर में 02 चोरी की वारदात तथा पुलिस थाना समदडी जिला बाडमेर में 02 चोरी की वारदात करना स्वीकार किया है। मुलजिमानो से अनुसंधान जारी है।
कार्यवाही टीम :-
1. श्री हनुमानसिह सउनि पुलिस थाना रोहट ।
2. श्री महेन्द्र कानि 1807 पुलिस थाना रोहट (विशेष भूमिका)
3. श्री रामसिंह कानि 1317 पुलिस थाना रोहट
4 श्री दिलीप कानि 1156 पुलिस थाना रोहट । 5. श्री बालकिशन कानि 1336 पुलिस थाना रोहट ।
6. श्री विक्रमसिह कानि 870 पुलिस थाना रोहट।
7. श्री राकेश कानि 1308 पुलिस थाना रोहट ।
तरीका वारदात:-- मुलजिम दिन के समय में मोटरसाईकिल लेकर गाँव से बाहर सुने मकानों की रेकी कर मकान के पीछे से दीवार फाँद कर मकानो के ताले तोडकर नगदी व जेवरात चोरी करते है।
गिरफतारशुदा मुलजिम का विवरण:- लक्ष्मणराम पुत्र दलाराम जाति पटेल उम्र 23 साल निवासी घाणा पुलिस थाना भाद्राजून व गोविन्द पुत्र नारायणलाल जाति सरगरा उम्र 20 साल निवासी घाणा पुलिस थाना भाद्राजून जिला जालौर
पाली पुलिस द्वारा आमजन से अपील:- पुलिस की आमजन से अपील है कि अनजान या सदिग्ध व्यक्ति किसी रूप में गाँव मे घुमते नजर आये तो पुलिस को अवश्य सूचना दे मकानो को सूना नही छोड़े तथा बाहर जाना अतिआवश्यक हो तो अपने पडोसियो को बताकर जाये।
टिप्पणियाँ