343 किलो अवैध डोडा पोस्त से भरी एम्बुलेंश ईनोवा जब्त अवैध डोडा पोस्त कि किमत करीब 09 लाख रूपये
343 किलो अवैध डोडा पोस्त से भरी एम्बुलेंश ईनोवा जब्त अवैध डोडा पोस्त कि किमत करीब 09 लाख रूपये
जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. गगनदीप सिंगला आई.पी.एस ने बताया कि पुलिस थाना देसूरी क्षेत्र के देसूरी घाणेराव रोड पर दिनांक 04.03.2023 को रात्री में एक ईनोवा एम्बुलेंश को सदेह के आधार पर पीछा कर इनोवा एम्बुलेंश से 343.750 किलो ग्राम अवैध डोडा पोस्त बरामद मुलजिम अन्धेरा का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा।
घटना :-
दिनांक 04.03.2023 को रात्री में अगामी त्यौहारों के मध्य नजर थानाधिकारी पुलिस थाना देसूरी मय जाब्ता के रात्री गस्त कर रहे थे कि देसूरी नाल कि तरफ से एक एम्बुलेंश ईनोवा तेज गति आती हुई नजर आई जो सदिग्ध प्रतित होने पर उसे रोकने का ईशारा किया लेकिन पुलिस जाब्ते को देखकर उक्त एम्बुलेंश इनोवा के चालक द्वारा एम्बुलेंश ईनोवा को तेज गति से भगाकर घाणेराव सादडी के रास्ते ले जाने लगा जिसका थानाधिकारी मय जाब्ता लगातार पीछा किया गया तो उक्त एम्बुलेंश ईनोवा वाहन रेड चिल्ली होटल के पास निर्माणाधीन पुलिये के पास पड़े मिटटी के ढेर में फंस जाने से मुलजिम उक्त एम्बुलेंश ईनोवा वाहन को छोड़कर अन्धेरे में खेतो में भाग गया उक्त एम्बुलेंश ईनोवा कि तलाशी ली गई तो उक्त एम्बुलेंश ईनोवा में 17 कटटो में कुल 343.750 किलोग्राम अवैध डोडा चुरा भरा पाया गया। अभियुक्तो कि आस पास के क्षेत्र में काफी तलाश कि मगर कोई जानकारी नही लगी। अज्ञात मुलजिमान द्वारा अवैध रूप से एम्बुलेंश ईनोवा वाहन में डोडा चुरा परिवहन करना जुर्म धारा 8/15 एनडीपीएस एक्ट एवम धारा 419, 471 भादस के तहत आना पाया जाने से प्रकरण पंजिबद्ध किया गया।
टिप्पणियाँ