सामाजिक समरसता क़ो स्थापित करने के लिए बच्चों क़ो विद्या मंदिर मे भेजना चाहिए - सखा महाराज
सामाजिक समरसता क़ो स्थापित करने के लिए बच्चों क़ो विद्या मंदिर मे भेजना चाहिए - सखा महाराज
खिवाड़ा 21 मार्च - आदर्श विद्या मंदिर खिंवाड़ा का वार्षिक उत्सव संत श्री 1008 सखा महाराज कैलाश आश्रम डायलाना के सानिध्य मे आयोजित किया गया
बताया कि जाति वर्ग में बंटा हिंदू समाज धर्म को कमजोर कर रहा है अतः सामाजिक समरसता को स्थापित करने के लिए अपने विद्यार्थियों को आदर्श विद्या मंदिर में पढ़ने भेजना चाहिए,
समारोह के अध्यक्ष कनकराज जैन ने कहा कि व्यक्ति शिक्षा कहीं भी पा सकता है किंतु राष्ट्रप्रेम , राष्ट्रभक्ति का भाव जगाने के लिए विद्यार्थियों के लिए एक मात्र स्थान आदर्श विद्या मंदिर ही है
वार्षिक उत्सव में भगवान श्री राम के जन्म पर आधारित लघु नाटिका , सरस्वती वंदना एवं सोशल मीडिया के दुष्प्रभाव पर आधारित नाटकों और नृत्यों का आयोजन किया गया प्रधानाचार्य अर्जुन सिंह ने बताया कि इस कार्यक्रम में सैकड़ो ग्रामीण उपस्थित रहे,
तथा इस कार्यक्रम की सराहना की,
इस अवसर पर छोगाराम चौधरी अध्यक्ष स्थानीय प्रबंध समिति,
श्रीपाल वैष्णव सरपंच खिंवाड़ा, किशोर सिंह सरपंच पिलोवनी,
प्रहलाद चौहान उपसरपंच, मोती आचार्य कैलाश अरोड़ा सहित कई ग्रामीण मौजूद थे,
टिप्पणियाँ