2 किलो अवैध अफीम का दुध बरामद मय एक मोटर साईकिल व दो मुलजिम गिरफ्तार

 2 किलो अवैध अफीम का दुध बरामद मय एक मोटर साईकिल व दो मुलजिम गिरफ्तार



जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. गगनदीप सिंगला आई.पी.एस ने बताया कि पुलिस थाना सिरियारी क्षेत्र के करमाल नाका पर दिनांक 05.03.2023 को शाम के समय एक अपाचे मोटरसाईकिल रजि. नं. आरजे 30 एसएन 0659 पर सवार दो व्यक्तियो से तलाशी के दौरान 2 किलो अवैध अफीम का दुध मिलने पर दो मुलजिम को गिरफ्तार किया गया।


घटना :-


दिनांक 05.03.2023 को शाम के समय मुखबीर इत्तला पर कामली घाट जिला राजसमंद की ओर से आ रही एक अपाचे मोटरसाईकिल रजि. नं. आरजे 30 एसएन 0659 पर 02 पर सवार दो व्यक्तियो से तलाशी के दौरान 02 किलो अवैध अफीम का दुध मिलने पर मुलजिम 1. हरिदास पुत्र बालुदास जाति वैष्णव उम्र 30 साल निवासी ऐमडी पीएस कांकरोली जिला राजसमंद राज0 2. गोपाल पूर्विया पुत्र शांतिलाल जाति पूर्बिया ब्राहम्ण उम्र 28 साल निवासी कांकरोली पीएस कांकरोली जिला राजसमंद राज० से बरामद कर अभियुक्तो को गिरफ्तार किया जाकर उक्त मुलजिमानो के खिलाफ जुर्म धारा 8/18 एनडीपीएस एक्ट मे प्रकरण पंजिबद्ध किया गया।

टिप्पणियाँ