धूमधाम से मनाई गई होली के बाद धुलण्डी,कपड़ा फाड़ खेली होली
धूमधाम से मनाई गई होली के बाद धुलण्डी,कपड़ा फाड़ खेली होली
जिले के रानी उपखंड सहित जीवन्द कला व आस पास के गांवो में रंगों के त्यौहार होली पर्व को लेकर होली दहन के बाद दूसरे दिन आज गैरियो ने एक दूसरे के घर जाकर रंग बिरंगी गुलाल व रंगों से होली खेलते हुए ढूंढो उसत्व मनाया।
तथा एक दूसरे को गुलाल लगाते हुए होली खेली।
ढूंढो उत्सव का भी हुआ आयोजन
प्राचीन परंपरा के अनुसार होली के दूसरे दिन नन्हे दूल्हों को घर घर जाकर गैरियो ने बच्चो को छोटी छोटी लकड़ियां लेकर हरि हरि में हरिया डोल के गीत के साथ बच्चो को ढूंढा। ।
कपड़ा फाड़ होली का हुआ आयोजन
जीवन्द कला में आज धुलण्डी को लेकर कपड़ा फाड़ होली का आयोजन हुआ ,जिसमे सभी लोगो ने एक दूसरे के कपड़े फाड़ते हुए प्राचीन परंपरागत होली खेली। तथा ढोल नगाड़ों के साथ नाचते झूमते नजर आए तथा घर घर जाकर पानी डालकर भव्य होली खेली।
सवांददाता जुगल किशोर बावल
टिप्पणियाँ