रामनवमीं की पूर्व सन्ध्या पर पीले चावल व पत्रिका वितरण कर शोभायात्रा का निमंत्रण दिया।
रामनवमीं की पूर्व सन्ध्या पर पीले चावल व पत्रिका वितरण कर शोभायात्रा का निमंत्रण दिया।
हिन्दू महोत्सव समिति व विश्व हिंदू परिषद के तत्वधान में निकलने वाली रामनवमी शोभा यात्रा की पूर्व संध्या पर कार्यकर्ताओं के द्वारा शोभायात्रा मार्ग में आने वाले समस्त व्यापारी बंधुओं को निमंत्रण दिया ।
जिला प्रचार प्रमुख मनीष सेन ने बताया कि शोभायात्रा को लेकर कार्यकर्ता लगे हुए है शोभायात्रा के निमंत्रण हेतु सभी कार्यकर्ता रघुनाथ जी मंदिर से शोभा यात्रा के पूरे मार्ग में ढोल नगाड़े के साथ सभी व्यापारियों को ज्यादा से ज्यादा संख्या में पधारने हेतु आमंत्रण व पिले चावल दिये ।
रामनवमी की पूर्व संध्या पर रघुनाथ मंदिर में सुंदरकांड का पाठ किया गया ।
इस बार की शोभायात्रा में 1000 kg गुलाब के फूलो से दर्शकों पर दाधीच समाज की तरफ से पुष्प वर्षा की जाएगी ।
साथ ही इस बार शोभायात्रा में बाहुबली हनुमान जी की 10 फ़ीट के हुनमान की झांकी विशेष रहेगी साथ ही शोभायात्रा में नासिक ढोल, अश्व वाहिनी, ऊँट, 4 अखाड़े, घेर दल, 5 बेंड, सहित 151 के लगभग झांकिया रहेगी ।
शोभायात्रा सुबह 9:00 बजे रगुनाथ जी मन्दिर से प्रारम्भ होगी ।
शोभा यात्रा की तैयारी में हिंदू महोत्सव समिति के संस्थापक कमल किशोर गोयल, बजरंग लाल हुरकट, परमेश्वर जोशी, किशन प्रजापत,शोभायात्रा अध्यक्ष रँगलाल जाट, नीलम बंसल, मंत्री अनिल चौहान, भीमराज चौधरी, नरेंद्र मच्छर, विजय राज सोनी, आनंद स्वरूप गुप्ता, बाबूलाल कुमावत, रामसुख पायक,प्रमुख प्रवीण उपाध्याय, कुशल शर्मा, गणेश कुमावत, कैलाश जीनगर,प्रवीण सोनी,रमेश थावानी, राकेश कुमावत ,अनिल सोनी, बलवीर सीरवी, जगदीश सिंह,
कैलाश कुमावत,यशवंत पांडे, हरीश सोनी, दीपक सोनी, हरीश पांडे,तुलसीदास वैष्णव,जय सावलानी, महेंद्र चौहान, श्रवण भीलवारा,
किशोर सेन,गौरव शर्मा, रविन्द्र चौहान, मनोज, अजित जांगिड़, सहित कार्यकर्ता लगे हुए है ।
टिप्पणियाँ