ऐश्वर्या ने पाया बायजूस BNSPT टेस्ट मे भारत मे 10 वा रैंक

ऐश्वर्या ने पाया बायजूस BNSPT टेस्ट मे भारत मे 10 वा रैंक मध्यप्रदेश के ग्वालियर की रहने वाली ऐश्वर्या जौहरी पुत्री शैलेन्द्र जौहरी जोकी दिल्ली पब्लिक स्कूल ग्वालियर की आठवीं क्लास मे पढ़ाई कर रही हे । ऐश्वर्या ने पढ़ाई के साथ हि बायजूस के नेशनल लेवल पर BNSPT का टेस्ट देकर पूरे भारत मे 10 वा स्थान प्राप्त किया जोकि यह परीक्षा बायजूस ट्यूशन सेंटर नई सड़क ग्वालियर पर आयोजित की गई थी। इस ख़िताब को पाकर वह बहुत खुश नजर आई ओर वही इस खुशी का श्रेय अपने माता पिता व स्कूल के सभी गुरुजनो के साथ अपनी स्कूल के ट्यूशन शिक्षक टी.एन.सिंह को देती हे। ऐश्वर्या के पिता शैलेन्द्र जौहरी ने देश के सभी माता पिता को एक संदेश के माध्यम से बताया की अगर अपने बच्चों मे कुछ भी हुनर हे तो उसे आगे जरूर दिखाना चाहिए उनके भविष्य को दबाना नहीं चाहिए । इस खुशी मे उनके परिवार जनो व मित्र गणो के फोन व सोशल मीडिया के माध्यम से ऐश्वर्या को बधाई व शुभकामनाये देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की वही भारत मे 10 वा रेंक पाकर शहर मे खुशी की लहर छा गई ।