संदेश

फ़रवरी, 2023 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

ऐश्वर्या ने पाया बायजूस BNSPT टेस्ट मे भारत मे 10 वा रैंक

चित्र
 ऐश्वर्या ने पाया बायजूस BNSPT टेस्ट मे भारत मे 10 वा रैंक मध्यप्रदेश के ग्वालियर की रहने वाली ऐश्वर्या जौहरी पुत्री शैलेन्द्र जौहरी जोकी दिल्ली पब्लिक स्कूल ग्वालियर की आठवीं क्लास मे पढ़ाई कर रही हे । ऐश्वर्या ने पढ़ाई के साथ हि बायजूस के नेशनल लेवल पर BNSPT का टेस्ट देकर पूरे भारत मे 10 वा स्थान प्राप्त किया जोकि यह परीक्षा बायजूस ट्यूशन सेंटर नई सड़क ग्वालियर पर आयोजित की गई थी। इस ख़िताब को पाकर वह बहुत खुश नजर आई ओर वही इस खुशी का श्रेय अपने माता पिता व स्कूल के सभी गुरुजनो के साथ अपनी स्कूल के ट्यूशन शिक्षक टी.एन.सिंह को देती हे। ऐश्वर्या के पिता शैलेन्द्र जौहरी ने देश के सभी माता पिता को एक संदेश के माध्यम से बताया की अगर अपने बच्चों मे कुछ भी हुनर हे तो उसे आगे जरूर दिखाना चाहिए उनके भविष्य को दबाना नहीं चाहिए । इस खुशी मे उनके परिवार जनो व मित्र गणो के फोन व सोशल मीडिया के माध्यम से ऐश्वर्या को बधाई व शुभकामनाये देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की वही भारत मे 10 वा रेंक पाकर शहर मे खुशी की लहर छा गई ।

एक शाम बाबा रामदेव जी के भव्य भजन संध्या आयोजित

चित्र
 एक शाम  बाबा रामदेव जी के भव्य भजन संध्या आयोजित  अहमदाबाद(गुजरात) @विक्रम जोगसन सूरत में एक शाम बाबा रामदेव के नाम  विशाल भजन संध्या फाल्गुन छट शुद को सूरत में आयोजित की गई हैं  जहां भजनों का आगाज़ भजन कलाकार मनीष परिहार ने गणपति वंदना के साथ आगाज़ किया। इस दौरान देर रात तक भव्य आयोजन के दौरान भक्तगण भजनों पर नाचते झूमते नजर आए। यह आयोजन बाबा रामदेव नवयुक्त मंडल द्वारा सूरत ने किया ।साथ भामाशाहों द्वारा इस दौरान भोजन व्यवस्था , भी की गई साथ ही सुबह ध्वजा चढ़ाई गई। इस दौरान मंच संचालन पन्नालाल भार्गव लापोद ने किया। इस दौरान मंच की ओर से मुख्य अतिथि व इस कार्यक्रम में सहयोग करने वाले भामाशाहों का माला व शापा पहनाकर स्वागत किया।इस दौरान अहमदाबाद के ब्यूरो हेड jknews के विक्रम जोगसन का भी मंच की ओर से हुआ सम्मान।

रतन जणवा व डिंपल राठौड़ ने इंदिरा रसोई में भोजन किया,कहा- संतुष्टिदायक भोजन

चित्र
 रतन जणवा व डिंपल राठौड़ ने इंदिरा रसोई में भोजन किया,कहा- संतुष्टिदायक भोजन रानी पाली @जुगल किशोर बावल सादड़ी। राज्य पशुधन कल्याण बोर्ड के सदस्य रतन जणवा व महिला कांग्रेस की प्रदेश महासचिव डिंपल राठौड़ ने शनिवार सांय सादड़ी के अम्बेडकर नगर स्थित इंदिरा रसोईघर का जायजा लिया और आम लोगों के साथ भोजन किया।  क्षेत्र के दौरे में निकले रतन जणवा व डिंपल राठौड़ फालना व बाली में आयोजित कार्यक्रमों में भाग लेकर देसूरी लौट रहे थे। इस बीच अम्बेडकर नगर में इंदिरा रसोई देखकर रुके और रसोईघर पहुंचे। इस दौरान पूर्व सरपंच मनोहरसिंह मेड़तिया,पूर्व जिला परिषद सदस्य प्रमोद पाल सिंह मेघवाल,मोहन जाट,भवानीसिंह राठौड़ इत्यादि भी साथ मौजूद थे।  उन्होंने रसोई घर कार्मिक लक्ष्मण से रजिस्ट्रेशन,भोजन बनाने,बैठने के मेज कुर्सी,साफ सफाई,पेयजल व शौचालय व्यवस्थाएं देखी। उन्होंने रसोईघर में भोजन कर रहे लोगों से बातचीत की और गुणवत्ता के बारे में पूछा और सब कुछ सन्तोषजनक पाया। इसी के साथ सेल्फीपोइंट पर सेल्फी ली। बाद में कांग्रेस नेताओं ने अपना,नाम,पता,फोन नम्बर दर्ज करवाकर कम्प्यूटर पर रजिस्ट्रेशन करवाया और सभी मौ...

कांग्रेस नेताओं ने पत्रकार संघ के पदाधिकारियों का सम्मान कर बधाई दी

चित्र
 कांग्रेस नेताओं ने पत्रकार संघ के पदाधिकारियों का सम्मान कर बधाई दी देसूरी। देसूरी पत्रकार संघ के नए चुने गए पदाधिकारियों का राज्य पशुधन कल्याण बोर्ड़ सदस्य रतन जणवा व प्रदेश महिला कांग्रेस महासचिव डिंपल राठौड़ ने  स्वागत-सम्मान किया और कहा कि यह संगठन पत्रकारिता के प्रतिमान स्थापित करने में अपनी प्रमुख भूमिका का निर्वहन करेगा। बता दे कि नई कार्यकारिणी में प्रमोद पाल सिंह अध्यक्ष,दिनेश आदिवाल उपाध्यक्ष,भारतसिंह राव सचिव व प्रह्लादसिंह चारण कोषाध्यक्ष चुने गए थे। कांग्रेस नेताओं ने शुक्रवार को एसडीएम कार्यालय के सामने आयोजित सादे कार्यक्रम में नई कार्यकारिणी के मौजूद पदाधिकारियों को माला व साफा पहनाकर बधाई एवं शुभकामनाएं दी। इस दौरान पत्रकार हिंगलाज दान चारण,हिंगलाजदान चारण,अशोक कुमावत,भवानीसिंह राठौड़,भंवरदास रामावत,एडवोकेट बाबूलाल कुम्हार इत्यादि मौजूद थे।

महामहिम राज्यपाल ने जिला कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक को धन्यवाद बेच से किया सम्मानित

चित्र
 महामहिम राज्यपाल ने जिला कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक को धन्यवाद बेच से किया सम्मानित सिंघाडिया को मैडल ऑफ मेरिट पाली, 22 फरवरी।18वी राष्ट्रीय स्काउट गाइड जम्बूरी की सफलतम मेजबानी कर गर्वित हुआ पाली जिला बुधवार को एक बार फिर गौरवान्वित हुआ। राजधानी जयपुर में बुधवार को राजस्थान राज्य भारत स्काउट-गाइड संघ की ओर आयोजित राज्य स्तरीय सम्मान समारोह में महामहिम राज्यपाल श्री कलराज मिश्र ने पाली जिला कलेक्टर श्री नमित मेहता और पुलिस अधीक्षक श्री गगनदीप सिंगला को धन्यवाद बेज से सम्मानित किया। वहीं समग्र शिक्षा के एडीपीसी श्री प्रकाशचंद सिंघाडिया को स्काउट के सर्वोच्च सम्मान मैडल ऑफ मेरिट से नवाजा गया। साथ ही स्थानीय संघ सादड़ी के सचिव पुरुषोत्तम पूरी गोस्वामी को भी धन्यवाद बेज से सम्मानित किया गया। समारोह में रोहट जिला पाली में  दिनाँक 4 से 10 जनवरी 2023 को आयोजित 18 वी राष्ट्रीय स्काउट गाइड जंबूरी में विशेष योगदान के लिए 25 आईएएस, 2 आईपीएस अधिकारियों सहित 32 जनों को धन्यवाद बेज से नवाजा गया। समारोह में शिक्षामंत्री श्री बी डी कल्ला, स्टेट चीफ कमिश्नर स्काउट श्री निरंजन आर्य, राज्य मानवाध...
चित्र
 राष्ट्रीय सँयुक्त संघर्ष समिति के निर्णय के तहत 21 फरवरी को पूरे देश मे किये जा रहे प्रदर्शन के तहत, मारवाड़ जंक्शन में भी आज 19031 हरिद्वार मेल गाड़ी पर, नई पेंशन स्कीम हटाकर पुरानी पेंशन बहाल करने के लिये नार्थ वेस्टर्न रेलवे एम्प्लाइज के कर्मचारियों ने बड़ी संख्या में एकत्रित होकर केंद्र सरकार के पर दबाव बनाने के लिये विरोध प्रदर्शन किया।         विरोध प्रदर्शन में यूनियन के लक्ष्मण सिंह गुर्जर, सोहन लाल कुमावत, नवल हलदानिया, दिनेश नांगलिया, मुकेश मीना, अभिराज मीना, कैलाश, जेसिका, घीसुलाल, जय गुर्जर, दिलखुश मीना, सहित अनेकों कर्मचारियों ने भाग लिया।           कॉमरेड लक्ष्मण सिंह गुर्जर ने बताया कि कोई भी नेता एक बार चुनाव जीत कर आजीवन पेंशन लेता है और कर्मचारियों द्वारा अपनी पुरी उम्र सेवा करने के बाद भी , नई पेंशन के नाम पर उनके साथ धोखा ही होता है, हम यह किसी भी कीमत पर बर्दास्त नही करेंगे और पुरानी पेंशन लेकर ही रहेंगे।
चित्र
 आज नाडोल के बेरा हाडको वाला पर किसानों को दिए गए बीजों के उत्पादन के विषय में किसान संगोष्ठी रखी गई जिसमें पाली केवीके से आए डॉक्टर महेंद्र चौधरी ने बताया कि कम पानी में अच्छी पैदावार देने वाले बहुत सारी किस्मे हमारे विशेषज्ञों ने विकसित की है जिसकी बुवाई कर हम ज्यादा उत्पादन लेकर अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं जैविक किसान धन्नाराम सीरवी ने बताया कि जहर मुक्त जैविक खेती करके हम अच्छी गुणवत्ता वाले उत्पादन तैयार करें और अच्छा मुनाफा कमाए गाय का गोबर 10 किलो गोमूत्र 10 लीटर बेसन 2 किलो गुड़ 2 किलो पीपल के नीचे की मिट्टी 2 मुट्ठी पानी 160 लीटर सब को मिलाकर जीवामृत बनता है जो प्राकृतिक खेती करने में काम आता है जिसको मैं 10 वर्षों से कर रहा हूं और बहुत ही सरल विधि हैसंगोष्ठी में जैविक किसान पोमाराम चौधरी रमेश राम ढाणी घीसाराम नौकरा मोतीलाल चौधरी मोहनलाल घांची मोहनलाल हीरागर भूराराम सीरवी शंकरलाल मेघवाल दोलाराम मेघवाल गेनाराम मेघवाल हीराराम हिराघर  मोडाराम सीरवी शेसाराम मीणा एवं बहुत सारे किसानों ने भाग लिया

देसूरी पत्रकार संघ गठित,नई कार्यकारिणी का गठन

चित्र
 देसूरी पत्रकार संघ गठित,नई कार्यकारिणी का गठन प्रमोदपाल सिंह मेघवाल अध्यक्ष,दिनेश आदिवाल उपाध्यक्ष,भारतसिंह राव सचिव व प्रहलादसिंह चारण कोषाध्यक्ष चुने देसूरी। देसूरी क्षेत्र के पत्रकारों की बुधवार को आयोजित बैठक में देसूरी पत्रकार संघ गठित करने के साथ ही सर्वसम्मति से नई कार्यकारिणी का गठन किया गया।  देसूरी नाल स्थित सिद्धि विनायक गजानन्दजी  मंदिर प्रांगण में वरिष्ठ समाजसेवी मिसरू खान पठान की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में नवगठित देसूरी पत्रकार संघ में प्रमोदपाल सिंह मेघवाल अध्यक्ष,दिनेश आदिवाल उपाध्यक्ष,भारतसिंह राव सचिव व प्रहलादसिंह चारण कोषाध्यक्ष चुने गए।  इसी के साथ ग्यारह पत्रकार कार्यकारिणी सदस्य बनाए गए। बैठक में देसूरी पत्रकार संघ के नामकरण से संस्थान पंजीकरण कराने का निर्णय लिया गया। बैठक में संस्था पंजीकरण के लिए वैकल्पिक नाम भी सुझाए गए। वार्षिक सदस्यता शुल्क 500 रुपए रखा गया। बैठक में देसूरी पत्रकार संघ का गठन गणपति प्रतिमा की पूजा अर्चना के साथ किया गया। समापन पर सभी का मुंह मीठा करवाकर नई कार्यकारिणी को बधाई दी गईं। नई कार्यकारिणी ने संयुक्त रूप से क...

पत्रकारों ने देसूरी में महाविद्यालय खोले पर सीएम का आभार जताया

चित्र
 पत्रकारों ने देसूरी में महाविद्यालय खोले पर सीएम का आभार जताया देसूरी। देसूरी ब्लॉक के पत्रकारों ने देसूरी में राजकीय महाविद्यालय खोले जाने की घोषणा पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का आभार ज्ञापित किया हम शुक्रवार को उपखंड अधिकारी के माध्यम से भेजे जाने वाले इस धन्यवाद ज्ञापन को उपखंड कार्यालय कार्मिकों को सौपा। ज्ञापन में पत्रकारों ने लिखा कि मुख्यमंत्री ने 16 फरवरी 2023 को राजस्थान विधानसभा में प्रस्तुत पूरक बजट में देसूरी में राजकीय महाविद्यालय खोलने की घोषणा की। इसके लिए देसूरी ब्लॉक के सभी पत्रकार उनका हार्दिक धन्यवाद ज्ञापित करते हैं।     ज्ञापन में लिखा कि क्षेत्र के पत्रकार लंबे समय से आम जनता,जनप्रतिनिधियों,राजनीतिक दलों के पदाधिकारियों की आवाज पत्रकारिता के माध्यम से लगातार उठा रहे थे। जिसे उन्होंने महाविद्यालय खोलकर पत्रकारों को सम्मान दिया।इसके लिए सभी पत्रकार उनके आभारी हैं। ज्ञापन में लिखा कि देसूरी विधानसभा क्षेत्र के परिसीमन के समय बाली विधानसभा क्षेत्र में समायोजन होने के साथ ही यह विकास के मामले में काफी पिछड़ गया हैं। पत्रकारों ने आशा व्यक्त करते हुए कहा कि म...

वार्ड पंच मेवाड़ा ने की सड़क निर्माण की मांग अजय जैन जवाली

चित्र
 वार्ड पंच मेवाड़ा ने की सड़क निर्माण की मांग  अजय जैन जवाली जवाली गाँव की वार्ड पंच श्रीमती चंद्रा देवी मेवाडा ने केन्द्र सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन जी गडकरी को ज्ञापन भेज कर जेतपुरा से वाया खोड, जवाली, किशनपुरा, नाडोल सड़क की चौडाई 7 मीटर करने की पुर जोर मांग की है  । श्रीमती मेवाडा ने ज्ञापन में बताया की लंबे समय से इस क्षेत्र की जनता इस सड़क की मांग कर रही है। इस रोड पर 40-50 गाँव स्थित है। यह जोधपुर संभाग को उदयपुर संभाग को जोड़ने वाली मुख्य सम्पर्क सड़क है।
चित्र
 बाली विधानसभा क्षेत्र के देसुरी टोल नाका जो कि जोधपुर उदयपुर मेगा हाईवे पर स्थित है।टोल नाका के कार्मिकों द्वारा आसपास के लोकल रास्तों पर वाहनों को रोककर अवैध वसूली के विरोध में सोमवार को बाली कांग्रेस नेता डॉ. दुर्गासिंह राठौड़ के सानिध्य में  आमजनता एवं टैक्सी यूनियन कार्यकर्ताओं के साथ देसूरी उपखण्ड मुख्यालय पर  धरना प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में हमारी प्रमुख मांगे स्थानीय लोगों से अवैध टोल लेना बंद किया जाए और 20 किलोमीटर के दायरे में आने वाले सभी गांव को टोल फ्री किया जाए और किसानों की  दूध फल सब्जी चारे की गाड़ियों को फ्री करवाया जाए। इस दौरान मिसरू खान पठान, प्रमोदपालसिंह मेघवाल पूर्व जिला परिषद सदस्य,दिनेश कुमार अध्यक्ष उपसरंपच संघ देसूरी,प्रकश मेवाडा अध्यक्ष गोडवाड़ टेक्सी युनियन, निसार मोहमद कुरेशी बस कंट्रोलर,बहादुरसिंह खालसा अध्यक्ष गोडवाड़ा बस ऐसोसियान,गोविन्द व्याय कोषाध्यक्ष्स,नरेन्द्रसिंह कछवाह सचिव,दिेनेश मीणा पूर्व चैरयमैन सादडी,शंकर देवडा पार्षद,करणसिंह नाडोल,पीरू भाई देसूरी,बाबुखां नाडोल,फिरोज खां नारलाई,सुमेरसिंह राजपुरोहित सहित आमजन उ...
चित्र
 डायलाना खुर्द के विद्यार्थियों ने विद्यालय जाने का किया बहिष्कार डायलाना खुर्द के विद्यालय को क्रमोन्नत करने को लेकर चल रहा आंदोलन नित नया मोड़ ले रहा हैं। आज तो विद्यार्थियों ने विद्यालय आने का भी बहिष्कार कर दिया। सोमवार को एक भी विद्यार्थी उपस्थित नहीं हुआ। विद्यार्थियों के अभिभावकों ने कहा हैं की उन्हें अपने बच्चों की आधी अधूरी पढाई नहीं चाहिए इससे अच्छा हमारे बच्चें अनपढ़ रहेंगे तो चलेगा। उन्होंने बताया की जब तक विद्यालय क्रमोन्नत नहीं हो जाता हैं तब तक हमारे बच्चें विद्यालय नहीं जाएंगे। अब देखने वाली बात यह होगी की सरकार की जूं कब रेंगती हैं और कब विद्यालय क्रमोन्नत करती हैं नहीं तो विद्यार्थियों का भविष्य निश्चिंत रूप से अंधकारमय हो जायेगा।जो विद्यार्थी 6 से 8 में पढ़ने जाते हैं उन्होंने भी बहिष्कार किया और कहा हैं की जब यह विद्यालय क्रमोन्नत हो जाएगा तब हम इसी विद्यालय में पढ़ेंगे।  यह आंदोलन 2 फरवरी को ज्ञापन और धरना प्रदर्शन के साथ शुरू हुआ था जो अभी भी चल रहा हैं। धरना प्रदर्शन के बाद ग्रामीणों द्वारा विधायक महोदय को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा उसके बाद महिलाओं...

धूमधाम से मनाई गई शबरी जयंती

चित्र
 एकलव्य भील समाज नवयुवक मंडल द्वारा शबरी जयंती मनाई गई,भीलों का मोहल्ला मारवाड़ जंक्शन मे भील समाज के लोगो द्वारा श्री राम भक्त श्री शबरी माता की जयंती मनाई गई जिसमे नन्ने मुन्ने बच्चों ने श्री राम लक्ष्मण व शबरी माता बनकर सबको त्रेता युग की याद दिलाई, माता शबरी की ये जयंती फाल्गुन मास की कृष्ण पक्ष सप्तमी को मनाई जाती है और यह मान्यता है की इसी दिन श्रीराम ने शबरी के झूठे बेर खाकर अपने भक्त की इच्छा पूर्ण की और मोक्ष प्रदान किया था इसलिए भील समाज मारवाड़ जंक्शन के समाज बन्धुओ ने ये 7099 वीं शबरी जयंती बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाई। इस मौके पर रामचंद्र भील, लक्ष्मण जी भील, लखा राम भील, गोरधन लाल भील, भंवर जी भील, चेनाराम भील, रामचंद्र जागटिया, रामेश्वरी देवी, सीता देवी, भोमाराम भील, किशोर भील, शिवलाल , हरीश, दुर्गाराम, कानाराम, प्रताप भील, पंकज, कैलाश भील, समस्त भील समाज बंधु मौजूद रहे।

खुले आसमान तले जमी जिला कलेक्टर की चौपाल, आत्मीयता से किया ग्रामीणों से संवाद

चित्र
  खुले आसमान तले जमी जिला कलेक्टर की चौपाल, आत्मीयता से किया ग्रामीणों से संवाद *जिला कलेक्टर ने साजी और खांडी गांवों में की जनसुनवाई* *अधिकारियों को दिए परिवेदनाओं के त्वरित निस्तारण के निर्देश* पाली.  ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों की समस्याओं का त्वरित निस्तारण करने और सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ अंतिम छोर के व्यक्ति तक पहुंचाने की मंशा से जिला कलेक्टर श्री नमित मेहता ने शुक्रवार शाम को रोहट पंचायत समिति के दूरस्थ गांव साजी और खांडी में जनसुनवाई की। कलेक्टर श्री मेहता ने ग्रामीणों से आत्मीयता से संवाद किया। साथ ही उनकी परिवेदनाओं पर सम्बंधित अधिकारियों को त्वरित कार्रवाई के लिए निर्देशित किया।  साजी गांव में शिव मंदिर के समीप सभाभवन के बाहर खुले प्रांगण में तथा  खांडी में गांव के मुख्य चौक में रोहट प्रधान श्रीमती सुनीता कंवर की मौजूदगी में जनसुनवाई हुई।  कलेक्टर श्री मेहता सहित सभी अधिकारियों ने जाजम पर बैठकर ग्रामीणों से संवाद किया। ग्रामीणों ने पेयजल, सड़क, पशु उपकेंद्र, गांव में उच्च माध्यमिक स्तर का विद्यालय आदि से जुड़ी परिवेदनाएं प्रस्तुत की। कलेक्ट...

10 दिवसीय आयुर्वेद चिकित्सा शिविर 11 से बीजोवा में

चित्र
 10 दिवसीय आयुर्वेद चिकित्सा शिविर 11 से बीजोवा में उपनिदेशक, सहायक निदेशक ने लिया तैयारियां का जायजा पाली. विशिष्ट संगठन योजना के तहत आयुर्वेद विभाग की ओर से 10 दिवसीय निशुल्क अंतरंग अर्श भगंदर क्षारसूत्र शल्य चिकित्सा शिविर 11 फरवरी से राजकीय बालिका उच्च प्राथमिक विद्यालय बीजोवा में प्रारंभ होगा। शिविर को लेकर सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। शुक्रवार को उपनिदेशक श्री योगेंद्र कुमार, सहायक निदेशक डॉ बजरंग शर्मा सहित अन्य ने शिविर स्थल पहुंच कर तैयारियों का जायजा लिया तथा प्रभारी चिकित्साधिकारी एवं कार्मिकों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान सहायक प्रशासनिक अधिकारी श्री तुलसीदास वैष्णव, कनिष्ठ सहायक श्री तेजकरण आदि उपस्थित रहे।  सहायक निदेशक डॉ शर्मा ने बताया कि शिविर में मस्सा, नासूर, परिकर्तिका सहित गुदा रोगों की चिकित्सा की जाएगी। साथ ही आउटडोर में दमा, खांसी, गैस, कब्जी, एसीडिटी आदि का भी निःशुल्क उपचार किया जाएगा। शिविर में पंचकर्म, स्त्री एवं बाल रोग विशेषज्ञ भी सेवाएं देंगे।

प्रशिक्षण शिविर हुआ आयोजित-

चित्र
 *प्रशिक्षण शिविर हुआ आयोजित-   प्रशिक्षण शिविर हुआ आयोजित- - - - - - - - - - महात्मा गांधी महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय खुडाला के अधीनस्थ राजकीय विद्यालयों की एसडीएमसी और एसएमसी सदस्यों का दो दिवसीय प्रशिक्षण का शुभारंभ संस्था प्रधान पुखराज सोलंकी द्वारा मां सरस्वती को दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। शिक्षक के मास्टर ट्रेनर श्रीमान चैन सिंह राव ने ने सदस्यों को एसएमसी एवं एसडीएमसी का विद्यालय विकास में  महत्वपूर्ण भूमिका के बारे में अवगत कराया। इस प्रशिक्षण में राजकीय विद्यालयों में चलने वाली विभिन्न सरकारी योजनाओं के बारे में भी विस्तार से चर्चा की गई। इस प्रशिक्षण में अमित मेहता,राकेश अग्रवाल,मगराज मेहता,कीका राम चौधरी,ताराचंद छाबड़ा,शिवशंकर पारासर,हितेंद्र सुथार,शबाना मुगल एवं अन्य सदस्य उपस्थित रहे

गहलोत सरकार का बजट

चित्र
 *राजस्थान बजट में बड़ी घोषणा...*  100 यूनिट तक घरेलू बिजली  मुफ्त मिलेगी उज्ज्वला स्कीम वाले उपभोक्ताओं को मिलेगा 500 रुपए में सिलेंडर *बजट-पेपर लीक रोकने के लिए SOG के अधीन स्पेशल टास्क फोर्स का गठन होगा*  सभी प्रतियोगी परीक्षाएं निशुल्क करवाने की घोषणा *सभी भर्ती परीक्षाओं में वन टाइम चार्ज लगेगा 200 करोड़ का प्रावधान* *जयपुर:मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का बजट भाषण* ,पेपर लीक जैसी घटनाओं के लिए स्पेशल टास्क फोर्स बनेगी,सभी भर्ती परीक्षाओं में वन टाइम चार्ज लगेगा 200 करोड़ का प्रावधान,सरकारी कॉलेज कैंपस में जॉब फेयर लगेंगे 100 जॉब फेयर आयोजित होंगे,सावित्रीबाई फुले वाचनालय ब्लॉक स्तर पर बनेंगे डिजिटल लाइब्रेरी होगी,विश्वकर्मा कामगार कल्याण योजना प्रस्तावित,राजस्थान वेंचर कैपिटल फंड में ढाई सौ करोड़ का प्रावधान *कन्या महाविद्यालय और महाविद्यालय खोलने की घोषणा* *राजस्थान बजट* *स्टूडेंट्स को 75 किलोमीटर तक की यात्रा फ्री* *जयपुर* मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का बजट भाषण, छात्राओं के साथ छात्रों को भी RTE के तहत निजी स्कूलों में भी  नि:शुल्क शिक्षा व्यवस्था होगी। 1000 इंग्लि...

नाडोल मे प्रोग्रेसिका कलस्टर संगठन का गठन हुआ।

चित्र
 नाडोल मे प्रगति राजीविका कलस्टर संगठन का हुआ गठन। नाडोल (पाली) नाडोल आँगनबाड़ी सं. 4  कार्यकर्ता ममता चौहान ने बताया कि कस्बे में राजीविका परियोजना अन्तर्गत नाडोल ग्राम पंचायत के महिला समूह की रैली व आमसभा आयोजित कर कलस्टर संगठन का गठन किया गया जिसमें अध्यक्ष किरण सोनी, सचिव सुमन आना, कोषाध्यक्ष मंजू दादाई, उपाध्यक्ष मीना कोटडी एवं लेखपाल दीपा सुथार का चुनाव किया गया। चुनाव के दौरान राजीविका स्टाफ प्रबंधन इकाई, मुकेश संचेती पाली, मुकेश कुमार, देसूरी ब्लॉक प्रबंधक रामधन, दिनेश सरगरा, जीतेंद्रसिंह, नगजीराम गुर्जर, रामलाल गुर्जर, श्रीराम आदि उपस्थित थे। संवाददाता ः  मोहन भटनागर नाडोल (पाली)

जिले की टॉप खबरे देखे जरूर

चित्र
  पाली, 8 फरवरी। जिला कलक्टर श्री नमित मेहता की अध्यक्षता में बीस सूत्री कार्यक्रम क्रियान्वयन की द्वितीय स्तरी समिति एवं राज्य सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं, कार्यक्रमों की समीक्षा बैठक 20 फरवरी को आयोजित की जाएगी। मुख्य आयोजना अधिकारी श्री रामदयाल राठौड़ ने बताया कि बीसूका की बैठक 20 फरवरी को प्रातः 11ः30 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की जाएगी। जिसमें जनवरी माह तक की प्रगति रिपोर्ट पर समीक्षा होगी। -------- स्वच्छकार/सफाई कर्मी वर्ग के बेरोजगार युवक-युवतियों के स्वरोजगार हेतु ऑन लाईन ऋण आवेदन हेतु विशेष अभियान 15 फरवरी तक पाली, 8 फरवरी। राजस्थान अनुसूचित जाति जन जाति वित्त एवं विकास सहकारी निगम पाली द्वारा राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी वित्त एवं विकास निगम की वित्तीय सहायता से संचालित एनएसकेएफडीसी ऋण योजना में स्वच्छकार, सफाई कर्मी वर्ग के बेरोजगार युवक-युवतियों को विभिन्न उधोग/व्यवसाय यथा ब्यूटी पार्लर, सिलाई कार्य, बांस झाडू कार्य, भवन निर्माण सामग्री, टेण्ट हाउस, कम्प्यूटर जॉब वर्क, स्टेशनरी दुकान, मोबाईल रिपेयर, 2 व्हीलर रिपेयर पार्टस, जनरल सामान दुकान, जीप/कार टैक्सी, ओटो रिक्शा, ट्...

PCC चीफ डोटासरा ने केसी वेणुगोपाल को सौंपी लिस्ट,

चित्र
 PCC चीफ डोटासरा ने केसी वेणुगोपाल को सौंपी लिस्ट, राजस्थान से AICC सदस्यों की लिस्ट वेणुगोपाल को सौंपी, लिस्ट में CM गहलोत और सचिन पायलट का नाम शामिल

आगामी एक सप्ताह मौसम शुष्क रहेगा।

चित्र
 *राजस्थान अपडेट: 8 फरवरी*  🔹आगामी एक सप्ताह मौसम शुष्क रहेगा। 🔹एक कमजोर पश्चिम विक्षोभ के प्रभाव से आगामी 48 घंटों के दौरान तापमान में 2-3 डिग्री बढ़ोतरी होने तथा 11-12 फरवरी से पुनः उत्तरी हवाओं के प्रभाव से तापमान में 2-4 डिग्री की गिरावट होने की संभावना है।

देश मे सिर्फ राजस्थान सरकार दे रही गंभीर बीमारियों से ग्रसित लोगों को जीवनदान: चिकित्सा मंत्री श्री परसादीलाल मीणा

चित्र
 देश मे सिर्फ राजस्थान सरकार दे रही गंभीर बीमारियों से ग्रसित लोगों को जीवनदान: चिकित्सा मंत्री श्री परसादीलाल मीणा *जोजावर में 50 बेडेड हॉस्पिटल तथा जाणुन्दा में पीएचसी भवन का शिलान्यास* *नेत्रज्योति के तहत 145 बच्चों को चश्मे वितरित, मंत्री बोले, अभियान सराहनीय, प्रदेश में लागू करने के होंगे प्रयास* पाली. राजस्थान रिपोर्ट जुगल किशोर बावल चिकित्सा एवं स्वास्थ्य तथा आबकारी विभाग मंत्री श्री परसादीलाल मीणा ने कहा कि देश मे सिर्फ राजस्थान सरकार ऐसी है जो आमजन को गंभीर से गंभीर बीमारी में भी निःशुल्क उपचार उपलब्ध कराकर जीवनदान देने का काम कर रही है। मंत्री श्री मीणा बुधवार को पाली जिले के मारवाड़ जंक्शन विधानसभा क्षेत्र के जोजावर गांव में 50 बेडेड फील्ड हॉस्पिटल और जाणुन्दा में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भवन के शिलान्यास समारोह को बतौर मुख्य अथिति सबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने पिछले 4 सालों में इतने कार्य किये हैं, जिनकी कल्पना भी नहीं की जा सकती। कोविड काल मे राजस्थान सरकार के प्रबंधन की खुद प्रधानमंत्री जी ने सराहना की। आज हर जिले में मेडिकल कॉलेज और...

लायन्स क्लब पाली द्वारा गौवंश को हरा चारा व गुड़ खिलाकर तुर्की व सीरिया मे भूकम्प पीड़ितों के प्रति संवेदना व्यक्त की।

चित्र
 लायन्स क्लब पाली द्वारा गौवंश को हरा चारा व गुड़ खिलाकर तुर्की व सीरिया मे भूकम्प पीड़ितों के प्रति संवेदना व्यक्त की। पाली सिटी: - लायन्स क्लब पाली द्वारा दिनांक 08.02.23 बुधवार को गो रक्षा समिति पाली द्वारा संचालित मानपुरा भाकरी बाईपास पर स्थित केशव नगर गौशाला मे  लायन्स क्लब के प्रांतीय कार्यक्रम *जीवदया* के तहत गौवंश को हरा चारा एवम गुड़ खिलाकर गौमाता का आशीर्वाद प्राप्त किया। क्लब अध्यक्ष राजेश बाहेती ने बताया कि इस अवसर पर उपस्थित सभी लोगों ने तुर्की एवम सीरिया मे आए विनाशकारी भूकंप से हताहत हुए लोगों को जोन चेयर पर्सन लायन संजय डागा के सानिध्य मे मंत्रो द्वारा श्रृद्धांजलि दी, तथा घायल हुए लोगों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए शीघ्र स्वास्थ्य लाभ हेतु मंगल कामना की। एवम विश्व शान्ति तथा मानव कल्याण के लिए प्रार्थना की गई।  इस अवसर पर क्लब अध्यक्ष लायन राजेश बाहेती सचिव लायन रमेश चन्द दुसाद, जोन चेयर पर्सन लायन संजय डागा, लायन जगदीश खटोड़, वरिष्ठ लायन मदन मोहन गुप्ता, लायन अंशुल गर्ग, लायन शक्ति सिंह राठौड़ , लायनलेडी आशा बाहेती, सुनिता डागा , अनिता दुसाद, गो रक्ष...

पाली के लाडलो का जोधपुर में सम्मान

चित्र
 पाली के लाडलो का जोधपुर में सम्मान पाली 8 फरवरी।बाबा रामदेव समाज सेवा संस्थान की ओर से बुधवार को स्टील भवन मे बाबा रामदेव पुरस्कार सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसमे 75  लोगो की बाबा रामदेव पुरस्कार से सम्मानित किया गया संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष करण सिंह राठोङ ने बताया की सम्मान समारोह मे मुख्य अतिथि महापोर उतर कुन्ती देवङा थी उन्होने कहा की मानव सेवा ही इंसान का धर्म है ओर सेवा का सम्मान करके मन मे गर्व का भाव महसूस होता है मानव की सेवा ही ईश्वर है कार्यक्रम मे अतिथि शिव लाल पंवार प्रमोद धाणदिया देवेन्द्र कंसारा रिषभ संचेती महेन्द्र सिंह पंवार थे पुरस्कार को तीन केटेगरी मे बाटा गया था बाबा रामदेव लाइफटाईम एचीवमेंट अवार्ड बाबा रामदेव वरिष्ठ सेवा सम्मान बाबा रामदेव युवा प्रोत्साहन पुरस्कार समारोह मे संस्थान की ओर से 365दिवसीय भजन संध्या व बाबा रामदेव मेले मे सेवा देने वालो को सम्मानित किया गया सम्मान समारोह मे पाली के मिस्टर डेजर्ट 2022,गोडवाड श्री 2021,पाली बियर्ड क्लब संस्थापक तरुण शर्मा ओमप्रकाश देवड़ा को बाबा रामदेव वरिष्ठ सेवा सम्मान से सम्मानित किया गया साथी पाली क...

जालौर छात्र संघ अध्यक्ष को दी श्रद्धांजलि

चित्र
 जालौर छात्र संघ अध्यक्ष को दी श्रद्धांजलि बाली फालना छात्र संघ अध्यक्ष विक्रम सिंह राजपुरोहित चावण्डा ने जालौर छात्र संघ अध्यक्ष कालूसिंह भाटी को श्रद्धांजलि दी। राजपुरोहित ने बताया कि जालौर राजकीय महाविद्यालय के छात्र संघ अध्यक्ष भाटी का सड़क दुर्घटना में निधन होना अत्यंत दुखदायी घटना है। जिसको लेकर महाविद्यालय फालना परिवार व छात्रसंघ अध्यक्ष विक्रम सिंह राजपुरोहित चावण्डा ने श्रद्धांजलि कार्यक्रम रख कर स्वर्गीय कालू सिंह भाटी को श्रद्धांजलि अर्पित की। उनके प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए ईश्वर से प्रार्थना करते हैं हुए शोकाकुल परिवार को दु:ख व वज्रपात सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की।  इस कार्यक्रम में समस्त छात्र शक्ति मोजूद रहीं। जिसमें संदीप परिहार, पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष उत्तम सिंह देवड़ा व एनएसयूआई महाविद्यालय इकाई अध्यक्ष मनीष भाटी, दीक्षित परिहार, अक्षय पवार, फरदीन खान नायक आदि समस्त छात्र उपस्थित रहे। फोटो केप्शन जालौर छात्र संघ अध्यक्ष कालूसिंह भाटी को श्रद्धांजलि देते हुए।

वन विभाग संयुक्त संघर्ष समिति ने 15 सूत्री मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन

चित्र
 आज दिनांक 8 फरवरी 2023 को वन विभाग संयुक्त संघर्ष समिति प्रदेश के आव्हान पर  15 सूत्री मांग पत्र दिया रेंज जोजावर व रेंज मारवाड़ जंक्शन के कर्मचारी मिलकरश्रीमान स्वास्थ्य मंत्री परसादी लाल जी मीणा को ज्ञापन सौंपा तुलसीराम जी प्रदेश सचिव श्री मुकेश कुमार मारवाड़ जंक्शन रेंज श्री रमेश कुमार श्रमिक संघ अध्यक्ष जिला अध्यक्ष पाली श्री हीरा सिंह वन विभाग श्रमिक संघ जिला शाखा राजसमंद समस्त स्टाफ मुकेश कुमार नरपत कुमार सुरेंद्र सिंह भगवान सिंह वन्य जीव रेंज जोजावर रतन सिंह मोहन सिह डगराराम नरपत सिंह रेन्ज मा ० जं ०आदि मौजूद रहे। रिपोर्ट प्रकाश चंद

रेजिडेंट डॉक्टर एसोसिएशन ने चिकित्सा मंत्री को समस्याओ से अवगत करवाया -

चित्र
 रेजिडेंट डॉक्टर एसोसिएशन ने चिकित्सा मंत्री को समस्याओ से अवगत करवाया -  खिवाड़ा  8 फरवरी - चिकित्सा एव स्वास्थ्य मंत्री परसादी लाल मीणा के बुधवार को जोजावर आगमन पर  अखिल राजस्थान सेवारत चिकित्सक संस्थान जिला पाली एव रेजीडेंट डॉक्टर एसोसिएशन मेडिकल कॉलेज पाली के अध्यक्ष डॉ हेमेन्द्र सिंह उदावत एव डॉ अविनाश चारण के नेतृत्व  मे रेजिडेंट डॉक्टर कि सैलेरी  एवं जिले मे कार्यरत चिकित्सको  की विभिन्न समस्याओ से अगवत करवाया, इस दौरान  रेजिडेंट डॉक्टर एसोसिशन  ने  मंत्री मीणा, विधायक खुशवीर सिँह,  संयुक्त निदेशक डॉ जोगेश्वर प्रसाद का  माला एव साफा पहनाकर स्वागत किया,  इस मौके पर जिले भर से आये डॉ विकास मारवाल,डॉ राजेश राठौड़,डॉ बी डी नाहर खारची,डॉ ओजस रावल,डॉ रमेश चंद्र बुसी, डॉ विरेन्द्र चौधरी,डॉ अजयपाल जानू ,डॉ गजेंद्र सिंह रानी,डॉ अभिजीत जैन ,डॉ विक्रम सिंह,डॉ कमल किशोर ,डॉ मंगल सिंह,डॉ दीपिका राजावत एव अन्य चिकित्सक उपस्थित रहे

आगामी बजट में मुख्यमंत्री द्वारा आमजन को राहत दिए जाने की संभावना

चित्र
 आगामी बजट में मुख्यमंत्री द्वारा  आमजन को राहत दिए जाने की संभावना  मारवाड़ जंक्शन को बजट में ऑवरब्रिज के साथ कई सुविधाएं मिलने की संभावनाएं विधायक खुशवीरसिंह जोजावर की व्यक्तिगत रुचि से मिल सकती है कई सौगातें मारवाड़ जंक्शन 8 फरवरी आगामी बजट को देखते हुए मारवाड़  क्षेत्र के लिए स्वर्णिम प्रकार की सौगातें मिलने की संभावनाएं नजर आ रही है। राजस्थान सरकार के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा हर वर्ष सौगात भरा बजट दिए जाने के बाद  इस वर्ष के बजट में भी आम जनता को ज्वलंत समस्याओं के समाधान को लेकर कई प्रकार की सौगाते दिए जाने की संभावनाएं नजर आ रही है।  बजट को लेकर साई संस्था भेज चुकी है हस्ताक्षरयुक्त ज्ञापन श्री साई दर्शन सेवा संस्थान के अध्यक्ष देवेंद्रसिंह मीणा ने बताया कि साई संस्था प्रतिवर्ष बजट में हर प्रकार की सुविधाओं  के लिए बजट से पूर्व आमजन का हस्ताक्षरयुक्त ज्ञापन राजस्थान सरकार को प्रेषित किया जाता है । इस वर्ष भी हस्ताक्षरयुक्त ज्ञापन पूर्व में भेजा जा चुका है । ज्ञापन में विभिन्न प्रकार की सुविधाओं की सौगात को लेकर मांग की गई है ऑवरब्रिज मारवाड...

Jhunjhunu: ACB की भ्रष्टाचारियों पर कार्रवाई

चित्र
 Jhunjhunu: ACB की भ्रष्टाचारियों पर कार्रवाई मंड्रेला के नायब तहसीलदार और पटवारी को किया ट्रैप, नरहड़ के पटवारी को 7 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों किया गिरफ्तार, पटवार हल्का नरहड पटवारी भवानी सिंह जाट गिरफ्तार

Jaipur: जोधपुर ACB की नागौर में बड़ी कार्रवाई

चित्र
 Jaipur: जोधपुर ACB की नागौर में बड़ी कार्रवाई राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम का कनिष्ठ सहायक ट्रैप, ACB ने गोपाल राम को 20 हजार की घूस लेते दबोचा, बसों का रूट नहीं बदलने की एवज में मांगी थी घूस, ASP दुर्गसिंह ने दिया कार्रवाई को अंजाम

अब फोनपे से विदेशों में भी कर सकेंगे पेमेंट, ऐसा सर्विस देने वाला भारत में पहला ऐप

चित्र
 अब फोनपे से विदेशों में भी कर सकेंगे पेमेंट, ऐसा सर्विस देने वाला भारत में पहला ऐप फिनटेक मेजर फोनपे UPI के जरिए इंटरनेशनल पेमेंट की सुविधा शुरू करने जा रहा है. इसके जरिए भारत के फोनपे यूजर्स विदेश यात्रा के दौरान UPI ​​का उपयोग करके इंटरनेशनल मर्चेंट को पेमेंट कर सकेंगे. फिलहाल इस फीचर में जिन देशों को शामिल किया जाएगा उनमें UAE, सिंगापुर, मॉरीशस, नेपाल और भूटान शामिल हैं. इस सुविधा का के लिए, फोनपे ऐप में UPI इंटरनेशनल को एक्टिवेट करना होगा. फोनपे ने एक बयान में कहा, यूजर्स सीधे अपने भारतीय बैंक से विदेशी मुद्रा में भुगतान करने में सक्षम होंगे- ठीक वैसे ही जैसे वे अंतरराष्ट्रीय डेबिट कार्ड के साथ करते हैं. फिनटेक इंडस्ट्री के एक एग्जीक्यूटिव के अनुसार, यह कदम फोनपे के बड़े फॉरेक्स मार्केट के एक हिस्से पर कब्जा करने का प्रयास लगता है. यह एक ऐसी कैटेगरी है जहां पेमेंट ऐप्स के लिए एडिशनल पैसा बनाने का सीधा मौका है. कंपनी के को-फाउंडर और चीफ टेक्नोलॉजी ऑफिसर, राहुल चारी ने कहा, पिछले 6 साल में, पूरे भारत में हमने UPI पेमेंट रिवॉल्यूशन एक्सपीरिएंस किया है. UPI इंटरनेशनल बाकी दुनिया क...
चित्र
 *जयपुर: राजस्थान में 25 सितम्बर को हुए सियासी घटनाक्रम को लेकर आज का दिन अहम।* पीसीसी प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा आज दिल्ली जाएंगे। के.सी. वेणुगोपाल से होगी मुलाकात। पीसीसी अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा साथ में रहेंगे मौजूद। राजस्थान में 25 सितम्बर को हुए सियासी घटनाक्रम को लेकर फैसला संभव - सूत्र
चित्र
 *दिल्ली मेयर चुनाव को लेकर आज सुनवाई--मेयर चुनाव को लेकर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई* *दिल्ली-शराब घोटालाः तेलंगाना के CM केसीआर की बेटी का CA गिरफ्तार* *दिल्ली-तिहाड़ जेल का पूर्व वार्डन योगेश मीणा अरेस्ट,10 करोड़ की रंगदारी मांगने के मामले में अरेस्ट*

जालोर में ACB की कार्रवाई

चित्र
 जालोर में ACB की कार्रवाई ACB ने डिस्कॉम के कनिष्ठ अभियंता को किया ट्रैप, विनोद कुमार को 4 हजार की घूस लेते दबोचा, ट्रांसफार्मर बदलने की एवज में मांगी थी घूस, ASP महावीर सिंह के निर्देश पर कार्रवाई

आईटीआई पाली में केम्पस साक्षात्कार 9 एवं 10 को

चित्र
  आईटीआई पाली में केम्पस साक्षात्कार 9 एवं 10 को पाली, 07 फरवरी। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान पाली में गुजरात की वी विजन इंडिया सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड सुजुकी मोटर हँसलपुर प्लांट की ओर से 9 एवं 10 फरवरी को केम्पस साक्षात्कार होंगे। आईटीआई के सहायक अनुदेशक श्री रतना राम पटेल ने बताया कि इसमें सत्र 2017 से 2022 के मध्य आईटीआई पासआउट (आइटीआइ में 50 प्रतिशत तथा 10वी में 40 प्रतिशत न्यूनतम प्राप्तांक) 18 से 24 वर्ष आयुवर्ग के फिटर, मेकेनिक डीजल, मोटर मेकेनिक, टर्नर, मशीनिस्ट, वेल्डर, इलेक्ट्रिशियन व ऑटोमोबाइल अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं। अभ्यर्थियों को अपनी समस्त मूल अंकतालिका, प्रमाण पत्र, आधारकार्ड, सभी दस्तावेज की छायाप्रति एवं स्वयं की पासपोर्ट साइज फ़ोटो साथ लानी होंगी।

10 दिवसीय आयुर्वेद चिकित्सा शिविर 11 फरवरी में

चित्र
  10 दिवसीय आयुर्वेद चिकित्सा शिविर 11 फरवरी में बीजोवा में पाली, 07 फरवरी। राज्य सरकार की विशिष्ट संगठन योजना के तहत आयुर्वेद विभाग की ओर से राजकीय बालिका विद्यालय बीजोवा में 10 दिवसीय निशुल्क अंतरंग अर्श भगंदर क्षारसूत्र शल्य चिकित्सा शिविर 11 फरवरी से प्रारंभ होगा।  डॉ राजकमल पारीक ने बताया कि शिविर में ऑपरेशन के लिए रजिस्ट्रेशन 11 से 14 फरवरी तक सुबह 10ः00 बजे से शाम 5ः00 बजे तक रहेगा। पारीक ने बताया कि 10 दिन में  रोगियों को आउटडोर चिकित्सा एवं परामर्श की निशुल्क व्यवस्था भी रहेगी। इसमें सभी नई -पुरानी बीमारियों का इलाज  व परामर्श तथा पंचकर्म विधि से वात रोगों का इलाज भी किया जाएगा। डॉ विजय पाल सिंह राणावत आयुर्वेद शल्य चिकित्सा शिविर के प्रभारी रहेंगे। साथ हीआयोजक मे आयुर्वेद विभाग के निदेशक डॉ आनंद कुमार शर्मा, अतिरिक्त निदेशक जोधपुर संभाग के डॉ मनोहर सिंह राठौड़ एवं उपनिदेशक पाली डॉ योगेंद्र कुमार के नेतृत्व में शिविर का संचालन होगा। अधिक जानकारी के लिए बीजोवा शिविर प्रभारी चिकित्सक डॉ राणावत से (91167-52416) से संपर्क किया जा सकता है। ----- आईटीआई पाली में के...

जोजावर में नेत्रज्योति के तहत चश्मा वितरण बुधवार को

चित्र
जोजावर में नेत्रज्योति के तहत चश्मा वितरण बुधवार को पाली, 07 फरवरी। स्वच्छ विद्यालय स्वस्थ विद्यालय अभियान के नेत्रज्योति प्रकल्प के तहत दिनांक 8 फरवरी 2023 को सुबह 11 बजे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जोजावर में चश्मा वितरण कार्यक्रम होगा। इसमें चिकित्सा मंत्री श्री परसादीलाल मीणा, मारवाड़ जंक्शन विधायक श्री खुशवीरसिंह जोजावर एवं जिला कलेक्टर श्री नमित मेहता के आतिथ्य में ब्लॉक क्षेत्र के 145 विद्यार्थियों को चश्मे वितरित किये जाएंगे।
चित्र
  चिकित्सा मंत्री श्री परसादीलाल मीणा बुधवार को पाली जिले के दौरे पर मारवाड़ जंक्शन क्षेत्र में करेंगे सीएचसी-पीएचसी का शिलान्यास पाली, 07 फरवरी। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं (ईएसआई) एवं आबकारी विभाग मंत्री श्री परसादीलाल मीणा बुधवार को पाली जिले के दौरे पर रहेंगे। अतिरिक्त जिला कलेक्टर प्रशासन श्री चंद्रभानसिंह भाटी ने बताया कि मंत्री श्री मीणा 8 फरवरी 2023 को सुबह शिवगंज से प्रस्थान कर प्रातः 11 बजे मारवाड़ जंक्शन क्षेत्र के जोजावर पहुंचेंगे। यहां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भवन का शिलान्यास करेंगे। इसके पश्चात  11.30 बजे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जाणुन्दा का शिलान्यास करेंगे। श्री मीणा दोपहर 2 बजे मारवाड़ जंक्शन से जयपुर के लिए रवाना होंगे। एडीएम श्री भाटी ने चिकित्सा मंत्री के यात्रा कार्यक्रम के मद्देनजर उपखण्ड अधिकारी मारवाड़ जंक्शन श्री पंकजकुमार को प्रोटोकॉल अधिकारी नियुक्त करते हुए सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।

बकाया आवास पूर्ण कराएं, मनरेगा में मजदूरी दर बढ़ाने पर करें फोकसः जिला कलेक्टर नमित मेहता

चित्र
  बकाया आवास पूर्ण कराएं, मनरेगा में मजदूरी दर बढ़ाने पर करें फोकसः जिला कलेक्टर  नमित मेहता पंचायतीराज योजनाओं की समीक्षा बैठक पाली, 07 फरवरी। पंचायती राज एवं ग्रामीण विकास विभाग की विभिन्न योजनाओं की समीक्षा बैठक मंगलवार शाम को जिला परिषद सभागार में जिला कलेक्टर श्री नमित मेहता की अध्यक्षता एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्रीमती दीप्ति शर्मा की मौजूदगी में हुई।  बैठक में जिला कलेक्टर श्री मेहता ने राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास एवं विधायक स्थानीय क्षेत्र विकास मद, स्वच्छ भारत मिशन, स्वामित्व योजना, अमृत सरोवर कार्य आदि की ब्लॉकवार प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने प्रधानमंत्री आवास में पेंडेंसी अधिक होने पर नाराजगी जताते हुए लक्ष्य निर्धारित कर कार्य करने के निर्देश दिए। उन्हें जिले में अब तक बकाया आवासों में से 50 फीसदी आवास अगले 30 दिन के भीतर पूर्ण कराने का लक्ष्य दिया। जिला कलेक्टर श्री मेहता ने कहा कि मनरेगा में सरकार की प्राथमिकता रोजगार देने तथा पूर्ण और समय पर भुगतान है। सभी अधिकारी इस बात का विशेष ध्यान रखें...
चित्र
 भाजपा नेता एडवोकेट राजपुरोहित ने की बाली विधानसभा क्षेत्र के लिए मुख्यमंत्री से 11 सूत्रीय मांग * भाजपा के वरिष्ठ नेता एडवोकेट हीरसिंह राजुरोहित ने बाली विधानसभा के लिए राजस्थान के मुख्यमंत्री माननीय अशोक जी गहलोत आगामी वर्ष 2023-24 के बजट में 11 मांगो को लागू करने का मांग पत्र ईमेल के जरिये भेजा है । राजपुरोहित ने अपने मांग पत्र में बाली , देसूरी, सुमेरपुर व रानी चारो उप खंडो मिलाकर बाली को जिला बनाने की मांग की साथ में सादड़ी और नाडोल को उप तहसील बनाने, भीमाणा और सादड़ी में राजकीय महाविद्यालय खोलने तथा मुंडारा में पशुपालक आवासीय विद्यालय खोलने , देसूरी में अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (ACJM) कोर्ट खोलने , सेवाड़ी व सादड़ी में राजस्थान राज्य औदयोगिक विकास एवम् निवेश निगम लिमिटेड (RIICO) क्षेत्र स्थापित करने , परशुराम महादेव तीर्थ में रोप वे व परशुराम पैनोरमा का निर्माण करने , सादड़ी/ फालना में हवाई पट्टी का निर्माण करने , देसूरी व सादड़ी के अस्पतालों में  ट्रॉमा सेंटर व ब्लड बैंक की स्थापना करने तथा सादड़ी , देसूरी, घाणेराव, नाडोल व बेड़ा के अस्पतालों को क्रमशः 100, 50, 50, ...

गुडा भीमसिंह के पास कार अनियंत्रित होकर पलटी

चित्र
 रानी उपखण्ड क्षेत्र के सोमेसर पुलिस चौकी हल्का क्षेत्र के गांव गुडा भीमसिंह गांव के पास मोड़ पर एक कार अनियंत्रित होकर पास ही खेत की तारबंदी व सीणो  से टकरा गई गुलाटियां खाते हुए  पलटी खा गई। घटना की सूचना मिलते ही लोगो की मौके पर भीड़ लग गई। लोगो ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि देर रात 11 से 12 बजे के आस पास की घटना है ।जिसकी सूचना ग्रामीणों ने सोमेसर चौकी पुलिस को दी जिसको लेकर पुलिस मौके पर पहुचे । खबर लिखे जाने कार में सवार सभी सुरक्षित है। लेकिन कार टूट कर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई।

डायलाना खुर्द की महिलाओं ने स्कूल क्रमोन्नत को लेकर स्थानीय विधायक खुशीवर सिंह को ज्ञापन सौंपा

चित्र
 डायलाना खुर्द की महिलाओं ने शिक्षा के लिए सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा,विद्यालय क्रमोन्नति की मांग अब बड़े आंदोलन का रूप लेता जा रहा है।सरकार ने अगर जल्द मांग नहीं मानी तो पूरा गांव मुख्यमंत्री से मिलने जयपुर मिलेंगे पैदल बच्चों सहित। डायलाना खुर्द की महिलाओं ने स्कूल क्रमोन्नत को लेकर स्थानीय विधायक खुशीवर सिंह जी को ज्ञापन सौंपा और एमएलए के माध्यम से महिलाओं ने सरकार को अल्टीमेट भी दिया की अगर विद्यालय को जल्द क्रमोन्नत नहीं किया तो पूरा गांव मुख्यमंत्री आवास को घेरने के लिए गांव से जयपुर तक पैदल शिक्षा के लिए स्कूल क्रमोन्नत यात्रा निकालेंगे जिसकी समस्त जिम्मेदारी सरकार की रहेगी। 2 जनवरी को पूरे गांव ने विद्यालय के बाहर शांतिपूर्ण तरीके से धरना देकर मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन दिया, जिसमें उन्होंने जल्द विद्यालय को क्रमोन्नत करने की मांग की थी। अब गांव में विद्यालय को क्रमोन्नत करने की मांग बड़ा आंदोलन बनता जा रहा है। जिसमें महिलाएं शिक्षा के आंदोलित हो उठी है।जयपुर पैदल जाने के लिए हर घर से शिक्षा चंदा इकट्ठा किया जा रहा है और अब हर घर से मुख्यमंत्री को पोस्टकार्ड भेजे ...