धूमधाम से मनाई गई शबरी जयंती

 एकलव्य भील समाज नवयुवक मंडल द्वारा शबरी जयंती मनाई गई,भीलों का मोहल्ला मारवाड़ जंक्शन मे भील समाज के लोगो द्वारा श्री राम भक्त श्री शबरी माता की जयंती मनाई गई जिसमे नन्ने मुन्ने बच्चों ने श्री राम लक्ष्मण व शबरी माता बनकर सबको त्रेता युग की याद दिलाई, माता शबरी की ये जयंती फाल्गुन मास की कृष्ण पक्ष सप्तमी को मनाई जाती है और यह मान्यता है की इसी दिन श्रीराम ने शबरी के झूठे बेर खाकर अपने भक्त की इच्छा पूर्ण की और मोक्ष प्रदान किया था इसलिए भील समाज मारवाड़ जंक्शन के समाज बन्धुओ ने ये 7099 वीं शबरी जयंती बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाई।



इस मौके पर रामचंद्र भील, लक्ष्मण जी भील, लखा राम भील, गोरधन लाल भील, भंवर जी भील, चेनाराम भील, रामचंद्र जागटिया, रामेश्वरी देवी, सीता देवी, भोमाराम भील, किशोर भील, शिवलाल , हरीश, दुर्गाराम, कानाराम, प्रताप भील, पंकज, कैलाश भील, समस्त भील समाज बंधु मौजूद रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

नीपल रोड स्थित गोपालवाड़ी मोड पर फिसलने से सदक दुर्घटना हो गई।

डायलाना खुर्द की महिलाओं ने स्कूल क्रमोन्नत को लेकर स्थानीय विधायक खुशीवर सिंह को ज्ञापन सौंपा

आज रानी पर भगत की कोठी पुणे एक्स प्रेस का ठहराव हुआ

ईमानदारी आज भी जिन्दा हैं। नाडोल।

नाड़ोल में मातारानी भटियाणी पंचम वर्षगांठ महोत्सव आज से तैयारियां जोरों पर

गहलोत सरकार का बजट

बेड़ा गांव देवासी समाज के लोग भगवान द्वारिकाधीश की परिक्रमा कर आज महाप्रसादी मे उमड़े लोग प्रसादी का आयोजन हुआ

अनैतिक देह व्यापार व मानव दुराचार मे लिप्त संगठित गिरोह का मुख्या भगवान सैनी गिरफतार

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का धन्यवाद एवं आभार व्यक्त केलिए बाली क्षेत्र नाना, बेडा, से सैकड़ों कार्यकर्ता बधाई दी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का धन्यवाद एवं आभार व्यक्त केलिए बाली क्षेत्र नाना, बेडा, से सैकड़ों कार्यकर्ता बधाई दी .

2 किलो अवैध अफीम का दुध बरामद मय एक मोटर साईकिल व दो मुलजिम गिरफ्तार