बकाया आवास पूर्ण कराएं, मनरेगा में मजदूरी दर बढ़ाने पर करें फोकसः जिला कलेक्टर नमित मेहता


 बकाया आवास पूर्ण कराएं, मनरेगा में मजदूरी दर बढ़ाने पर करें फोकसः जिला कलेक्टर  नमित मेहता


पंचायतीराज योजनाओं की समीक्षा बैठक



पाली, 07 फरवरी। पंचायती राज एवं ग्रामीण विकास विभाग की विभिन्न योजनाओं की समीक्षा बैठक मंगलवार शाम को जिला परिषद सभागार में जिला कलेक्टर श्री नमित मेहता की अध्यक्षता एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्रीमती दीप्ति शर्मा की मौजूदगी में हुई।

 बैठक में जिला कलेक्टर श्री मेहता ने राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास एवं विधायक स्थानीय क्षेत्र विकास मद, स्वच्छ भारत मिशन, स्वामित्व योजना, अमृत सरोवर कार्य आदि की ब्लॉकवार प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने प्रधानमंत्री आवास में पेंडेंसी अधिक होने पर नाराजगी जताते हुए लक्ष्य निर्धारित कर कार्य करने के निर्देश दिए। उन्हें जिले में अब तक बकाया आवासों में से 50 फीसदी आवास अगले 30 दिन के भीतर पूर्ण कराने का लक्ष्य दिया।
जिला कलेक्टर श्री मेहता ने कहा कि मनरेगा में सरकार की प्राथमिकता रोजगार देने तथा पूर्ण और समय पर भुगतान है। सभी अधिकारी इस बात का विशेष ध्यान रखें और चालू पखवाड़े से ही मजदूरी दर कम से कम 200 रुपये आए यह सुनिश्चित करें। इसके लिए उन्होंने आवश्यकता होने पर मेट आदि का प्रशिक्षण कराने, कामों की लगातार मॉनिटरिंग करते हुए कार्यस्थल पर टास्क के अनुरूप काम पूर्ण कराने के निर्देश दिए। स्वच्छ भारत मिशन के तहत ओडीएफ प्लस के लिए चयनित गांव में अपेक्षित कार्य समय पर पूर्ण करने को कहा। घर-घर कचरा संग्रहण के लिए ब्लॉकवार चयनित  10 ग्राम पंचायतों के कार्यों की प्रगति की समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कचरा संग्रहण के लिए अपेक्षित रिक्शा क्रय करने के लिए जिला परिषद स्तर पर सेंट्रलाइज निविदा करने के निर्देश सीईओ को दिए, ताकि सामग्री और लागत में एकरूपता रहे। जिला कलेक्टर ने सभी योजनाओं के बकाया काम समय पर पूर्ण कराने को कहा ताकि जनकल्याण के जिस उद्देश्य से इनकी स्वीकृति जारी की गई है उस उद्देश्य को हासिल किया जा सके।

बैठक में जिला परिषद के अधिशासी अभियंता श्री राजेंद्र धोलिया, श्री पीसी सुराणा, श्री रमजान अली खान सहित सभी पंचायत समितियों के विकास अधिकारी, जिला परिषद के अधिकारी एवं कर्मचारीगण मौजूद रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

नीपल रोड स्थित गोपालवाड़ी मोड पर फिसलने से सदक दुर्घटना हो गई।

डायलाना खुर्द की महिलाओं ने स्कूल क्रमोन्नत को लेकर स्थानीय विधायक खुशीवर सिंह को ज्ञापन सौंपा

आज रानी पर भगत की कोठी पुणे एक्स प्रेस का ठहराव हुआ

ईमानदारी आज भी जिन्दा हैं। नाडोल।

नाड़ोल में मातारानी भटियाणी पंचम वर्षगांठ महोत्सव आज से तैयारियां जोरों पर

गहलोत सरकार का बजट

बेड़ा गांव देवासी समाज के लोग भगवान द्वारिकाधीश की परिक्रमा कर आज महाप्रसादी मे उमड़े लोग प्रसादी का आयोजन हुआ

अनैतिक देह व्यापार व मानव दुराचार मे लिप्त संगठित गिरोह का मुख्या भगवान सैनी गिरफतार

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का धन्यवाद एवं आभार व्यक्त केलिए बाली क्षेत्र नाना, बेडा, से सैकड़ों कार्यकर्ता बधाई दी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का धन्यवाद एवं आभार व्यक्त केलिए बाली क्षेत्र नाना, बेडा, से सैकड़ों कार्यकर्ता बधाई दी .

2 किलो अवैध अफीम का दुध बरामद मय एक मोटर साईकिल व दो मुलजिम गिरफ्तार