रतन जणवा व डिंपल राठौड़ ने इंदिरा रसोई में भोजन किया,कहा- संतुष्टिदायक भोजन
रतन जणवा व डिंपल राठौड़ ने इंदिरा रसोई में भोजन किया,कहा- संतुष्टिदायक भोजन
रानी पाली
@जुगल किशोर बावल
सादड़ी। राज्य पशुधन कल्याण बोर्ड के सदस्य रतन जणवा व महिला कांग्रेस की प्रदेश महासचिव डिंपल राठौड़ ने शनिवार सांय सादड़ी के अम्बेडकर नगर स्थित इंदिरा रसोईघर का जायजा लिया और आम लोगों के साथ भोजन किया।
क्षेत्र के दौरे में निकले रतन जणवा व डिंपल राठौड़ फालना व बाली में आयोजित कार्यक्रमों में भाग लेकर देसूरी लौट रहे थे। इस बीच अम्बेडकर नगर में इंदिरा रसोई देखकर रुके और रसोईघर पहुंचे। इस दौरान पूर्व सरपंच मनोहरसिंह मेड़तिया,पूर्व जिला परिषद सदस्य प्रमोद पाल सिंह मेघवाल,मोहन जाट,भवानीसिंह राठौड़ इत्यादि भी साथ मौजूद थे।
उन्होंने रसोई घर कार्मिक लक्ष्मण से रजिस्ट्रेशन,भोजन बनाने,बैठने के मेज कुर्सी,साफ सफाई,पेयजल व शौचालय व्यवस्थाएं देखी। उन्होंने रसोईघर में भोजन कर रहे लोगों से बातचीत की और गुणवत्ता के बारे में पूछा और सब कुछ सन्तोषजनक पाया। इसी के साथ सेल्फीपोइंट पर सेल्फी ली।
बाद में कांग्रेस नेताओं ने अपना,नाम,पता,फोन नम्बर दर्ज करवाकर कम्प्यूटर पर रजिस्ट्रेशन करवाया और सभी मौजूद लोगों के साथ भोजन कर गुणवत्ता जांची। बाद में विजिटर बुक में अपनी टिप्पणी में भोजन को रुचिकर,तृप्तिदायक व गुणवत्तायुक्त बताया। रसोई कार्मिकों के व्यवहार को भी अच्छा बताया।
जणवा ने भोजन करने के बाद कहा कि यह आठ रुपए में उन भोजन सभी के लिए,जो यहां रसोई घर पहुंचकर भोजन करना चाहते हैं। सरकार चाहती हैं कि कोई भी व्यक्ति भूखा न सोए और स्वाभिमान से आठ रुपए भुगतान कर मेज कुर्सी पर बैठकर भोजन करें। भोजन व्यवस्था राज्य सरकार द्वारा 17 रूपये प्रति थाली अनुदान दिया जाता हैं। वहीँ,मौजूद लोगों ने इस बेहतरीन योजना के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का शुक्रिया अदा किया।
टिप्पणियाँ