डायलाना खुर्द की महिलाओं ने स्कूल क्रमोन्नत को लेकर स्थानीय विधायक खुशीवर सिंह को ज्ञापन सौंपा
डायलाना खुर्द की महिलाओं ने शिक्षा के लिए सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा,विद्यालय क्रमोन्नति की मांग अब बड़े आंदोलन का रूप लेता जा रहा है।सरकार ने अगर जल्द मांग नहीं मानी तो पूरा गांव मुख्यमंत्री से मिलने जयपुर मिलेंगे पैदल बच्चों सहित।
डायलाना खुर्द की महिलाओं ने स्कूल क्रमोन्नत को लेकर स्थानीय विधायक खुशीवर सिंह जी को ज्ञापन सौंपा और एमएलए के माध्यम से महिलाओं ने सरकार को अल्टीमेट भी दिया की अगर विद्यालय को जल्द क्रमोन्नत नहीं किया तो पूरा गांव मुख्यमंत्री आवास को घेरने के लिए गांव से जयपुर तक पैदल शिक्षा के लिए स्कूल क्रमोन्नत यात्रा निकालेंगे जिसकी समस्त जिम्मेदारी सरकार की रहेगी।
2 जनवरी को पूरे गांव ने विद्यालय के बाहर शांतिपूर्ण तरीके से धरना देकर मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन दिया, जिसमें उन्होंने जल्द विद्यालय को क्रमोन्नत करने की मांग की थी।
अब गांव में विद्यालय को क्रमोन्नत करने की मांग बड़ा आंदोलन बनता जा रहा है।
जिसमें महिलाएं शिक्षा के आंदोलित हो उठी है।जयपुर पैदल जाने के लिए हर घर से शिक्षा चंदा इकट्ठा किया जा रहा है और अब हर घर से मुख्यमंत्री को पोस्टकार्ड भेजे जायेंगे और पोस्ट कार्ड के माध्यम से मुख्यमंत्री को विद्यालय को क्रमोन्नत करने की मांग करेंगे।
अब आंदोलन को आस पास के गांवों में पहुंच गया है और आस पास के लोग भी डायलाना खुर्द विद्यालय को क्रमोन्नत करने की मांग कर रहे है।
ज्ञापन देने के लिए कुसुम,वर्षा,सागर देवी,ममता देवी,दुर्गा देवी,पिंकी मालवीय,पिंकी देवी,कन्या देवी,मंजू देवी,अनिता,भंवरी देवी,पुष्पा देवी, सदनो देवी, जननी देवी,दलाराम,रुक्मणि देवी,कमला देवी,कमला देवी,गीता देवी,शांति देवी, उमा देवी,जसोदा देवी,देवी ब्राह्मण, जतनो देवी,मंजू देवी, छगनी देवी, फाऊ देवी,सोनाराम,धन श्री, पुष्पा देवी,कविता देवी, जीवी देवी,विद्या देवी,महेंद्र राठौर,नरेंद्र सिंह राठौर,मोतीलाल,चंपालाल, नारायण लाल,मांगीलाल,केसाराम, मुकेश कुमार,हिम्मत राम उपस्थित थे।
टिप्पणियाँ