बाली विधानसभा क्षेत्र के देसुरी टोल नाका जो कि जोधपुर उदयपुर मेगा हाईवे पर स्थित है।टोल नाका के कार्मिकों द्वारा आसपास के लोकल रास्तों पर वाहनों को रोककर अवैध वसूली के विरोध में सोमवार को बाली कांग्रेस नेता डॉ. दुर्गासिंह राठौड़ के सानिध्य में  आमजनता एवं टैक्सी यूनियन कार्यकर्ताओं के साथ देसूरी उपखण्ड मुख्यालय पर  धरना प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा गया।




ज्ञापन में हमारी प्रमुख मांगे स्थानीय लोगों से अवैध टोल लेना बंद किया जाए और 20 किलोमीटर के दायरे में आने वाले सभी गांव को टोल फ्री किया जाए और किसानों की  दूध फल सब्जी चारे की गाड़ियों को फ्री करवाया जाए। इस दौरान मिसरू खान पठान, प्रमोदपालसिंह मेघवाल पूर्व जिला परिषद सदस्य,दिनेश कुमार अध्यक्ष उपसरंपच संघ देसूरी,प्रकश मेवाडा अध्यक्ष गोडवाड़ टेक्सी युनियन, निसार मोहमद कुरेशी बस कंट्रोलर,बहादुरसिंह खालसा अध्यक्ष गोडवाड़ा बस ऐसोसियान,गोविन्द व्याय कोषाध्यक्ष्स,नरेन्द्रसिंह कछवाह सचिव,दिेनेश मीणा पूर्व चैरयमैन सादडी,शंकर देवडा पार्षद,करणसिंह नाडोल,पीरू भाई देसूरी,बाबुखां नाडोल,फिरोज खां नारलाई,सुमेरसिंह राजपुरोहित सहित आमजन उपस्थित थे।

 


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

नीपल रोड स्थित गोपालवाड़ी मोड पर फिसलने से सदक दुर्घटना हो गई।

डायलाना खुर्द की महिलाओं ने स्कूल क्रमोन्नत को लेकर स्थानीय विधायक खुशीवर सिंह को ज्ञापन सौंपा

आज रानी पर भगत की कोठी पुणे एक्स प्रेस का ठहराव हुआ

ईमानदारी आज भी जिन्दा हैं। नाडोल।

नाड़ोल में मातारानी भटियाणी पंचम वर्षगांठ महोत्सव आज से तैयारियां जोरों पर

गहलोत सरकार का बजट

बेड़ा गांव देवासी समाज के लोग भगवान द्वारिकाधीश की परिक्रमा कर आज महाप्रसादी मे उमड़े लोग प्रसादी का आयोजन हुआ

अनैतिक देह व्यापार व मानव दुराचार मे लिप्त संगठित गिरोह का मुख्या भगवान सैनी गिरफतार

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का धन्यवाद एवं आभार व्यक्त केलिए बाली क्षेत्र नाना, बेडा, से सैकड़ों कार्यकर्ता बधाई दी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का धन्यवाद एवं आभार व्यक्त केलिए बाली क्षेत्र नाना, बेडा, से सैकड़ों कार्यकर्ता बधाई दी .

2 किलो अवैध अफीम का दुध बरामद मय एक मोटर साईकिल व दो मुलजिम गिरफ्तार