आज नाडोल के बेरा हाडको वाला पर किसानों को दिए गए बीजों के उत्पादन के विषय में किसान संगोष्ठी रखी गई जिसमें पाली केवीके से आए डॉक्टर महेंद्र चौधरी ने बताया कि कम पानी में अच्छी पैदावार देने वाले बहुत सारी किस्मे हमारे विशेषज्ञों ने विकसित की है जिसकी बुवाई कर हम ज्यादा उत्पादन लेकर अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं जैविक किसान धन्नाराम सीरवी ने बताया कि जहर मुक्त जैविक खेती करके हम अच्छी गुणवत्ता वाले उत्पादन तैयार करें और अच्छा मुनाफा कमाए गाय का गोबर 10 किलो गोमूत्र 10 लीटर बेसन 2 किलो गुड़ 2 किलो पीपल के नीचे की मिट्टी 2 मुट्ठी पानी 160 लीटर सब को मिलाकर जीवामृत बनता है जो प्राकृतिक खेती करने में काम आता है
जिसको मैं 10 वर्षों से कर रहा हूं और बहुत ही सरल विधि हैसंगोष्ठी में जैविक किसान पोमाराम चौधरी रमेश राम ढाणी घीसाराम नौकरा मोतीलाल चौधरी मोहनलाल घांची मोहनलाल हीरागर भूराराम सीरवी शंकरलाल मेघवाल दोलाराम मेघवाल गेनाराम मेघवाल हीराराम हिराघर मोडाराम सीरवी शेसाराम मीणा एवं बहुत सारे किसानों ने भाग लिया
टिप्पणियाँ