वार्ड पंच मेवाड़ा ने की सड़क निर्माण की मांग अजय जैन जवाली
वार्ड पंच मेवाड़ा ने की सड़क निर्माण की मांग
अजय जैन जवाली
जवाली गाँव की वार्ड पंच श्रीमती चंद्रा देवी मेवाडा ने केन्द्र सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन जी गडकरी को ज्ञापन भेज कर जेतपुरा से वाया खोड, जवाली, किशनपुरा, नाडोल सड़क की चौडाई 7 मीटर करने की पुर जोर मांग की है । श्रीमती मेवाडा ने ज्ञापन में बताया की लंबे समय से इस क्षेत्र की जनता इस सड़क की मांग कर रही है। इस रोड पर 40-50 गाँव स्थित है। यह जोधपुर संभाग को उदयपुर संभाग को जोड़ने वाली मुख्य सम्पर्क सड़क है।
टिप्पणियाँ