डायलाना खुर्द के विद्यार्थियों ने विद्यालय जाने का किया बहिष्कार




डायलाना खुर्द के विद्यालय को क्रमोन्नत करने को लेकर चल रहा आंदोलन नित नया मोड़ ले रहा हैं। आज तो विद्यार्थियों ने विद्यालय आने का भी बहिष्कार कर दिया। सोमवार को एक भी विद्यार्थी उपस्थित नहीं हुआ। विद्यार्थियों के अभिभावकों ने कहा हैं की उन्हें अपने बच्चों की आधी अधूरी पढाई नहीं चाहिए इससे अच्छा हमारे बच्चें अनपढ़ रहेंगे तो चलेगा। उन्होंने बताया की जब तक विद्यालय क्रमोन्नत नहीं हो जाता हैं तब तक हमारे बच्चें विद्यालय नहीं जाएंगे। अब देखने वाली बात यह होगी की सरकार की जूं कब रेंगती हैं और कब विद्यालय क्रमोन्नत करती हैं नहीं तो विद्यार्थियों का भविष्य निश्चिंत रूप से अंधकारमय हो जायेगा।जो विद्यार्थी 6 से 8 में पढ़ने जाते हैं उन्होंने भी बहिष्कार किया और कहा हैं की जब यह विद्यालय क्रमोन्नत हो जाएगा तब हम इसी विद्यालय में पढ़ेंगे। 

यह आंदोलन 2 फरवरी को ज्ञापन और धरना प्रदर्शन के साथ शुरू हुआ था जो अभी भी चल रहा हैं। धरना प्रदर्शन के बाद ग्रामीणों द्वारा विधायक महोदय को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा उसके बाद महिलाओं और बच्चों द्वारा पत्र लिखकर मुख्यमंत्री और शिक्षामंत्री को गुहार भी लगाई लेकिन अभी तक सरकार और प्रशासन हरकत में नहीं आया। अभी इनका अगला कदम 15 फरवरी को मुख्यमंत्री महोदय से मिलने के लिए छोटे छोटे बच्चों और महिलाओं के साथ पैदल रवाना होना होगा इसके लिए सभी घर घर से फंड भी इकठ्ठा कर रहे हैं । लेकिन इनकी समस्या के समाधान के लिए सरकार कब और क्या कदम उठाती हैं या ग्रामीणों को और कुछ कदम उठाना होगा यह देखने वाली बात होगी ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

नीपल रोड स्थित गोपालवाड़ी मोड पर फिसलने से सदक दुर्घटना हो गई।

डायलाना खुर्द की महिलाओं ने स्कूल क्रमोन्नत को लेकर स्थानीय विधायक खुशीवर सिंह को ज्ञापन सौंपा

आज रानी पर भगत की कोठी पुणे एक्स प्रेस का ठहराव हुआ

ईमानदारी आज भी जिन्दा हैं। नाडोल।

नाड़ोल में मातारानी भटियाणी पंचम वर्षगांठ महोत्सव आज से तैयारियां जोरों पर

गहलोत सरकार का बजट

बेड़ा गांव देवासी समाज के लोग भगवान द्वारिकाधीश की परिक्रमा कर आज महाप्रसादी मे उमड़े लोग प्रसादी का आयोजन हुआ

अनैतिक देह व्यापार व मानव दुराचार मे लिप्त संगठित गिरोह का मुख्या भगवान सैनी गिरफतार

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का धन्यवाद एवं आभार व्यक्त केलिए बाली क्षेत्र नाना, बेडा, से सैकड़ों कार्यकर्ता बधाई दी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का धन्यवाद एवं आभार व्यक्त केलिए बाली क्षेत्र नाना, बेडा, से सैकड़ों कार्यकर्ता बधाई दी .

2 किलो अवैध अफीम का दुध बरामद मय एक मोटर साईकिल व दो मुलजिम गिरफ्तार