रेजिडेंट डॉक्टर एसोसिएशन ने चिकित्सा मंत्री को समस्याओ से अवगत करवाया -
रेजिडेंट डॉक्टर एसोसिएशन ने चिकित्सा मंत्री को समस्याओ से अवगत करवाया -
खिवाड़ा 8 फरवरी - चिकित्सा एव स्वास्थ्य मंत्री परसादी लाल मीणा के बुधवार को जोजावर आगमन पर अखिल राजस्थान सेवारत चिकित्सक संस्थान जिला पाली एव रेजीडेंट डॉक्टर एसोसिएशन मेडिकल कॉलेज पाली के अध्यक्ष डॉ हेमेन्द्र सिंह उदावत एव डॉ अविनाश चारण के नेतृत्व मे रेजिडेंट डॉक्टर कि सैलेरी एवं जिले मे कार्यरत चिकित्सको की विभिन्न समस्याओ से अगवत करवाया,
इस दौरान रेजिडेंट डॉक्टर एसोसिशन ने मंत्री मीणा, विधायक खुशवीर सिँह, संयुक्त निदेशक डॉ जोगेश्वर प्रसाद का माला एव साफा पहनाकर स्वागत किया,
इस मौके पर जिले भर से आये डॉ विकास मारवाल,डॉ राजेश राठौड़,डॉ बी डी नाहर खारची,डॉ ओजस रावल,डॉ रमेश चंद्र बुसी, डॉ विरेन्द्र चौधरी,डॉ अजयपाल जानू ,डॉ गजेंद्र सिंह रानी,डॉ अभिजीत जैन ,डॉ विक्रम सिंह,डॉ कमल किशोर ,डॉ मंगल सिंह,डॉ दीपिका राजावत एव अन्य चिकित्सक उपस्थित रहे
टिप्पणियाँ