लायन्स क्लब पाली द्वारा गौवंश को हरा चारा व गुड़ खिलाकर तुर्की व सीरिया मे भूकम्प पीड़ितों के प्रति संवेदना व्यक्त की।

 लायन्स क्लब पाली द्वारा गौवंश को हरा चारा व गुड़ खिलाकर तुर्की व सीरिया मे भूकम्प पीड़ितों के प्रति संवेदना व्यक्त की।

पाली सिटी: - लायन्स क्लब पाली द्वारा दिनांक 08.02.23 बुधवार को गो रक्षा समिति पाली द्वारा संचालित मानपुरा भाकरी बाईपास पर स्थित केशव नगर गौशाला मे  लायन्स क्लब के प्रांतीय कार्यक्रम *जीवदया* के तहत गौवंश को हरा चारा एवम गुड़ खिलाकर गौमाता का आशीर्वाद प्राप्त किया। क्लब अध्यक्ष राजेश बाहेती ने बताया कि इस अवसर पर उपस्थित सभी लोगों ने तुर्की एवम सीरिया मे आए विनाशकारी भूकंप से हताहत हुए लोगों को जोन चेयर पर्सन लायन संजय डागा के सानिध्य मे मंत्रो द्वारा श्रृद्धांजलि दी, तथा घायल हुए लोगों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए शीघ्र स्वास्थ्य लाभ हेतु मंगल कामना की। एवम विश्व शान्ति तथा मानव कल्याण के लिए प्रार्थना की गई। 

इस अवसर पर क्लब अध्यक्ष लायन राजेश बाहेती सचिव लायन रमेश चन्द दुसाद, जोन चेयर पर्सन लायन संजय डागा, लायन जगदीश खटोड़, वरिष्ठ लायन मदन मोहन गुप्ता, लायन अंशुल गर्ग, लायन शक्ति सिंह राठौड़ , लायनलेडी आशा बाहेती, सुनिता डागा , अनिता दुसाद, गो रक्षा समिति अध्यक्ष बजरंग लाल हरकुट तथा अन्य लोगों के साथ गौशाला के कर्मचारी भी मौजूद रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

नीपल रोड स्थित गोपालवाड़ी मोड पर फिसलने से सदक दुर्घटना हो गई।

डायलाना खुर्द की महिलाओं ने स्कूल क्रमोन्नत को लेकर स्थानीय विधायक खुशीवर सिंह को ज्ञापन सौंपा

आज रानी पर भगत की कोठी पुणे एक्स प्रेस का ठहराव हुआ

ईमानदारी आज भी जिन्दा हैं। नाडोल।

नाड़ोल में मातारानी भटियाणी पंचम वर्षगांठ महोत्सव आज से तैयारियां जोरों पर

गहलोत सरकार का बजट

बेड़ा गांव देवासी समाज के लोग भगवान द्वारिकाधीश की परिक्रमा कर आज महाप्रसादी मे उमड़े लोग प्रसादी का आयोजन हुआ

अनैतिक देह व्यापार व मानव दुराचार मे लिप्त संगठित गिरोह का मुख्या भगवान सैनी गिरफतार

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का धन्यवाद एवं आभार व्यक्त केलिए बाली क्षेत्र नाना, बेडा, से सैकड़ों कार्यकर्ता बधाई दी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का धन्यवाद एवं आभार व्यक्त केलिए बाली क्षेत्र नाना, बेडा, से सैकड़ों कार्यकर्ता बधाई दी .

2 किलो अवैध अफीम का दुध बरामद मय एक मोटर साईकिल व दो मुलजिम गिरफ्तार