नाडोल मे प्रोग्रेसिका कलस्टर संगठन का गठन हुआ।

 नाडोल मे प्रगति राजीविका कलस्टर संगठन का हुआ गठन।

नाडोल (पाली)



नाडोल आँगनबाड़ी सं. 4  कार्यकर्ता ममता चौहान ने बताया कि कस्बे में राजीविका परियोजना अन्तर्गत नाडोल ग्राम पंचायत के महिला समूह की रैली व आमसभा आयोजित कर कलस्टर संगठन का गठन किया गया जिसमें अध्यक्ष किरण सोनी, सचिव सुमन आना, कोषाध्यक्ष मंजू दादाई, उपाध्यक्ष मीना कोटडी एवं लेखपाल दीपा सुथार का चुनाव किया गया। चुनाव के दौरान राजीविका स्टाफ प्रबंधन इकाई, मुकेश संचेती पाली, मुकेश कुमार, देसूरी ब्लॉक प्रबंधक रामधन, दिनेश सरगरा, जीतेंद्रसिंह, नगजीराम गुर्जर, रामलाल गुर्जर, श्रीराम आदि उपस्थित थे।

संवाददाता ः 

मोहन भटनागर

नाडोल (पाली)

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

नीपल रोड स्थित गोपालवाड़ी मोड पर फिसलने से सदक दुर्घटना हो गई।

डायलाना खुर्द की महिलाओं ने स्कूल क्रमोन्नत को लेकर स्थानीय विधायक खुशीवर सिंह को ज्ञापन सौंपा

आज रानी पर भगत की कोठी पुणे एक्स प्रेस का ठहराव हुआ

ईमानदारी आज भी जिन्दा हैं। नाडोल।

नाड़ोल में मातारानी भटियाणी पंचम वर्षगांठ महोत्सव आज से तैयारियां जोरों पर

गहलोत सरकार का बजट

बेड़ा गांव देवासी समाज के लोग भगवान द्वारिकाधीश की परिक्रमा कर आज महाप्रसादी मे उमड़े लोग प्रसादी का आयोजन हुआ

अनैतिक देह व्यापार व मानव दुराचार मे लिप्त संगठित गिरोह का मुख्या भगवान सैनी गिरफतार

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का धन्यवाद एवं आभार व्यक्त केलिए बाली क्षेत्र नाना, बेडा, से सैकड़ों कार्यकर्ता बधाई दी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का धन्यवाद एवं आभार व्यक्त केलिए बाली क्षेत्र नाना, बेडा, से सैकड़ों कार्यकर्ता बधाई दी .

2 किलो अवैध अफीम का दुध बरामद मय एक मोटर साईकिल व दो मुलजिम गिरफ्तार