नाडोल मे प्रोग्रेसिका कलस्टर संगठन का गठन हुआ।
नाडोल मे प्रगति राजीविका कलस्टर संगठन का हुआ गठन।
नाडोल (पाली)
नाडोल आँगनबाड़ी सं. 4 कार्यकर्ता ममता चौहान ने बताया कि कस्बे में राजीविका परियोजना अन्तर्गत नाडोल ग्राम पंचायत के महिला समूह की रैली व आमसभा आयोजित कर कलस्टर संगठन का गठन किया गया जिसमें अध्यक्ष किरण सोनी, सचिव सुमन आना, कोषाध्यक्ष मंजू दादाई, उपाध्यक्ष मीना कोटडी एवं लेखपाल दीपा सुथार का चुनाव किया गया। चुनाव के दौरान राजीविका स्टाफ प्रबंधन इकाई, मुकेश संचेती पाली, मुकेश कुमार, देसूरी ब्लॉक प्रबंधक रामधन, दिनेश सरगरा, जीतेंद्रसिंह, नगजीराम गुर्जर, रामलाल गुर्जर, श्रीराम आदि उपस्थित थे।
संवाददाता ः
मोहन भटनागर
नाडोल (पाली)
टिप्पणियाँ