एक शाम बाबा रामदेव जी के भव्य भजन संध्या आयोजित
एक शाम बाबा रामदेव जी के भव्य भजन संध्या आयोजित
अहमदाबाद(गुजरात)
@विक्रम जोगसन
सूरत में एक शाम बाबा रामदेव के नाम
विशाल भजन संध्या फाल्गुन छट शुद को सूरत में आयोजित की गई हैं
जहां भजनों का आगाज़ भजन कलाकार मनीष परिहार ने गणपति वंदना के साथ आगाज़ किया।
इस दौरान देर रात तक भव्य आयोजन के दौरान भक्तगण भजनों पर नाचते झूमते नजर आए।
यह आयोजन बाबा रामदेव नवयुक्त मंडल द्वारा सूरत ने किया ।साथ भामाशाहों द्वारा इस दौरान भोजन व्यवस्था , भी की गई साथ ही सुबह ध्वजा चढ़ाई गई।
इस दौरान मंच संचालन पन्नालाल भार्गव लापोद ने किया।
इस दौरान मंच की ओर से मुख्य अतिथि व इस कार्यक्रम में सहयोग करने वाले भामाशाहों का माला व शापा पहनाकर स्वागत किया।इस दौरान अहमदाबाद के ब्यूरो हेड jknews के विक्रम जोगसन का भी मंच की ओर से हुआ सम्मान।
टिप्पणियाँ