एक शाम बाबा रामदेव जी के भव्य भजन संध्या आयोजित

 एक शाम  बाबा रामदेव जी के भव्य भजन संध्या आयोजित 


अहमदाबाद(गुजरात)

@विक्रम जोगसन

सूरत में एक शाम बाबा रामदेव के नाम 

विशाल भजन संध्या फाल्गुन छट शुद को सूरत में आयोजित की गई हैं 



जहां भजनों का आगाज़ भजन कलाकार मनीष परिहार ने गणपति वंदना के साथ आगाज़ किया।

इस दौरान देर रात तक भव्य आयोजन के दौरान भक्तगण भजनों पर नाचते झूमते नजर आए।

यह आयोजन बाबा रामदेव नवयुक्त मंडल द्वारा सूरत ने किया ।साथ भामाशाहों द्वारा इस दौरान भोजन व्यवस्था , भी की गई साथ ही सुबह ध्वजा चढ़ाई गई।


इस दौरान मंच संचालन पन्नालाल भार्गव लापोद ने किया।


इस दौरान मंच की ओर से मुख्य अतिथि व इस कार्यक्रम में सहयोग करने वाले भामाशाहों का माला व शापा पहनाकर स्वागत किया।इस दौरान अहमदाबाद के ब्यूरो हेड jknews के विक्रम जोगसन का भी मंच की ओर से हुआ सम्मान।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

नीपल रोड स्थित गोपालवाड़ी मोड पर फिसलने से सदक दुर्घटना हो गई।

डायलाना खुर्द की महिलाओं ने स्कूल क्रमोन्नत को लेकर स्थानीय विधायक खुशीवर सिंह को ज्ञापन सौंपा

आज रानी पर भगत की कोठी पुणे एक्स प्रेस का ठहराव हुआ

ईमानदारी आज भी जिन्दा हैं। नाडोल।

नाड़ोल में मातारानी भटियाणी पंचम वर्षगांठ महोत्सव आज से तैयारियां जोरों पर

गहलोत सरकार का बजट

बेड़ा गांव देवासी समाज के लोग भगवान द्वारिकाधीश की परिक्रमा कर आज महाप्रसादी मे उमड़े लोग प्रसादी का आयोजन हुआ

अनैतिक देह व्यापार व मानव दुराचार मे लिप्त संगठित गिरोह का मुख्या भगवान सैनी गिरफतार

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का धन्यवाद एवं आभार व्यक्त केलिए बाली क्षेत्र नाना, बेडा, से सैकड़ों कार्यकर्ता बधाई दी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का धन्यवाद एवं आभार व्यक्त केलिए बाली क्षेत्र नाना, बेडा, से सैकड़ों कार्यकर्ता बधाई दी .

2 किलो अवैध अफीम का दुध बरामद मय एक मोटर साईकिल व दो मुलजिम गिरफ्तार