राष्ट्रीय सँयुक्त संघर्ष समिति के निर्णय के तहत 21 फरवरी को पूरे देश मे किये जा रहे प्रदर्शन के तहत, मारवाड़ जंक्शन में भी आज 19031 हरिद्वार मेल गाड़ी पर, नई पेंशन स्कीम हटाकर पुरानी पेंशन बहाल करने के लिये नार्थ वेस्टर्न रेलवे एम्प्लाइज के कर्मचारियों ने बड़ी संख्या में एकत्रित होकर केंद्र सरकार के पर दबाव बनाने के लिये विरोध प्रदर्शन किया।
विरोध प्रदर्शन में यूनियन के लक्ष्मण सिंह गुर्जर, सोहन लाल कुमावत, नवल हलदानिया, दिनेश नांगलिया, मुकेश मीना, अभिराज मीना, कैलाश, जेसिका, घीसुलाल, जय गुर्जर, दिलखुश मीना, सहित अनेकों कर्मचारियों ने भाग लिया।
कॉमरेड लक्ष्मण सिंह गुर्जर ने बताया कि कोई भी नेता एक बार चुनाव जीत कर आजीवन पेंशन लेता है और कर्मचारियों द्वारा अपनी पुरी उम्र सेवा करने के बाद भी , नई पेंशन के नाम पर उनके साथ धोखा ही होता है, हम यह किसी भी कीमत पर बर्दास्त नही करेंगे और पुरानी पेंशन लेकर ही रहेंगे।
टिप्पणियाँ