आगामी बजट में मुख्यमंत्री द्वारा आमजन को राहत दिए जाने की संभावना

 आगामी बजट में मुख्यमंत्री द्वारा  आमजन को राहत दिए जाने की संभावना 


मारवाड़ जंक्शन को बजट में ऑवरब्रिज के साथ कई सुविधाएं मिलने की संभावनाएं



विधायक खुशवीरसिंह जोजावर की व्यक्तिगत रुचि से मिल सकती है कई सौगातें


मारवाड़ जंक्शन 8 फरवरी

आगामी बजट को देखते हुए मारवाड़  क्षेत्र के लिए स्वर्णिम प्रकार की सौगातें मिलने की संभावनाएं नजर आ रही है। राजस्थान सरकार के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा हर वर्ष सौगात भरा बजट दिए जाने के बाद  इस वर्ष के बजट में भी आम जनता को ज्वलंत समस्याओं के समाधान को लेकर कई प्रकार की सौगाते दिए जाने की संभावनाएं नजर आ रही है। 



बजट को लेकर साई संस्था भेज चुकी है हस्ताक्षरयुक्त ज्ञापन


श्री साई दर्शन सेवा संस्थान के अध्यक्ष देवेंद्रसिंह मीणा ने बताया कि साई संस्था प्रतिवर्ष बजट में हर प्रकार की सुविधाओं  के लिए बजट से पूर्व आमजन का हस्ताक्षरयुक्त ज्ञापन राजस्थान सरकार को प्रेषित किया जाता है । इस वर्ष भी हस्ताक्षरयुक्त ज्ञापन पूर्व में भेजा जा चुका है । ज्ञापन में विभिन्न प्रकार की सुविधाओं की सौगात को लेकर मांग की गई है


ऑवरब्रिज मारवाड़ जंक्शन की विशेष ज्वलंत समस्या


 आमजन की मांग के बाद मारवाड़ जंक्शन में ऑवरब्रिज बनाने  को लेकर राजस्थान सरकार द्वारा सार्वजनिक निर्माण विभाग पाली व मारवाड़ जंक्शन से तुरंत प्रस्ताव बनाकर भेजने का पत्र जारी किया गया था, उसके बाद पीडब्ल्यूडी विभाग ने 60 करोड़ की लागत से बनने वाले रोड ऑवरब्रिज को मारवाड़ जंक्शन की महत्ती आवश्यकता मानते हुए प्रस्ताव बनाकर राजस्थान सरकार को भेज दिया था।


ऑवरब्रिज  की सौगात को लेकर विधायक ले रहे हैं व्यक्तिगत रुचि


पीडब्ल्यूडी द्वारा ऑवरब्रिज का प्रस्ताव भेजने के बाद श्री साई दर्शन सेवा संस्थान लगातार विधायक खुशवीरसिंह जोजावर से संपर्क बनाए हुए हैं और इस ऑवरब्रिज की सौगात इसी बजट में दिलाए जाने को लेकर लगातार मांग की जा रही है । विधायक द्वारा भी पूर्ण विश्वास दिलाया गया है कि आमजन की सुविधाओं को देखते हुए  पूर्ण प्रयास करूंगा कि इस बजट में ही मारवाड़ जंक्शन को ऑवरब्रिज की सौगात मिले। विधायक के व्यक्तिगत प्रयास से यदि ऑवरब्रिज मारवाड़ जंक्शन को मिलता है तो मारवाड़ जंक्शन का विकास  50 वर्ष आगे की ओर बढ़ जाएगा । 


मीडिया की कलम से भी ऑवरब्रिज मिलने की संभावना


ऑवरब्रिज मिलने से इन समस्याओं का हो सकेगा समाधान


 रेलवे लाईनों के पूर्व और पश्चिम दिशा में निवास करने वाले आमजन को राहत मिल सकेगी । अंडरब्रिज में पानी भरा होने की वजह से रेल लाईनों को पार करने जैसी दुर्घटनाओं पर लगेगा अंकुश। बाजारों में ट्राॅफिक जाम व्यवस्था से भी निजात मिल सकेगी। 


पाली जिले में एकमात्र मारवाड़ जंक्शन ही ऑवरब्रिज से वंचित 


पाली जिले के विभिन्न रेलवे स्टेशनों पर रेलवे द्वारा व राज्य सरकार द्वारा ऑवरब्रिज बनाए जा चुके हैं सिर्फ एकमात्र मारवाड़ जंक्शन ऐसा नगरपालिका शहर है जहां पर अब तक ऑवरब्रिज की सौगात नहीं मिली है , जबकि विगत 32 वर्षों से श्री साई दर्शन सेवा संस्थान द्वारा लगातार यह मांग रेलमंत्री, महाप्रबंधक, मंडल रेल प्रबंधक एवं जनप्रतिनिधियों के समक्ष मौखिक रूप से व हर बार ज्ञापन प्रेषित कर रख चुके हैं परंतु अब तक सौगात नहीं मिली है।


बजट में इन सौगातो का भी है इंतजार


 मारवाड़ जंक्शन के पोस्ट ऑफिस के सामने बने डीएफसी के अंडरब्रिज को इंडियन रेलवे की लाईनों के नीचे से डाक बंगले तक आगे बढ़ाना। मारवाड़ जंक्शन के प्लेटफार्म एक के फुटब्रिज को आरपीएफ थाने के बाहर तक विस्तारित करना ,  सरकारी रोडवेज बसों की सेवाएं उपखंड मुख्यालय के प्रत्येक ग्राम पंचायत स्तर पर प्रारंभ करना , उपखंड मुख्यालय पर स्टेडियम व अग्निशमन गाड़ी, सरकारी चिकित्सालय में सर्जन, महिला व शिशु रोग चिकित्सक की नियुक्ति, मारवाड़ विधानसभा क्षेत्र के प्रत्येक मुख्य मार्गों को लिंक हाईवे से रिंग रोड के रूप में जोड़ना ,  मारवाड़ जंक्शन के आऊवा रोड पर मानव व पशुओं के लिए उप स्वास्थ्य केंद्र की स्थापना, पाली जिले के केंद्र स्थल पर हवाई अड्डा खोला जाए , वर्षा व नालियों के पानी की निकासी को लेकर बड़े शहरों , कस्बों में सीवरेज सिस्टम सुविधा उपलब्ध करवाना, राजस्थान के नगरपालिका स्तर के शहरों में भूमिगत बिजली लाईन बिछाना, प्रत्येक नगर पालिका व ग्राम पंचायत पर विशाल पार्क की स्थापना करवाना एवं हिमालय व साबरमती के पानी को मारवाड़ क्षेत्र के प्रत्येक गांव से जुड़वाना।


रोडऑवरब्रिज का फोटो एवं विकास का फोटो

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

नीपल रोड स्थित गोपालवाड़ी मोड पर फिसलने से सदक दुर्घटना हो गई।

डायलाना खुर्द की महिलाओं ने स्कूल क्रमोन्नत को लेकर स्थानीय विधायक खुशीवर सिंह को ज्ञापन सौंपा

आज रानी पर भगत की कोठी पुणे एक्स प्रेस का ठहराव हुआ

ईमानदारी आज भी जिन्दा हैं। नाडोल।

नाड़ोल में मातारानी भटियाणी पंचम वर्षगांठ महोत्सव आज से तैयारियां जोरों पर

गहलोत सरकार का बजट

बेड़ा गांव देवासी समाज के लोग भगवान द्वारिकाधीश की परिक्रमा कर आज महाप्रसादी मे उमड़े लोग प्रसादी का आयोजन हुआ

अनैतिक देह व्यापार व मानव दुराचार मे लिप्त संगठित गिरोह का मुख्या भगवान सैनी गिरफतार

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का धन्यवाद एवं आभार व्यक्त केलिए बाली क्षेत्र नाना, बेडा, से सैकड़ों कार्यकर्ता बधाई दी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का धन्यवाद एवं आभार व्यक्त केलिए बाली क्षेत्र नाना, बेडा, से सैकड़ों कार्यकर्ता बधाई दी .

2 किलो अवैध अफीम का दुध बरामद मय एक मोटर साईकिल व दो मुलजिम गिरफ्तार