खुले आसमान तले जमी जिला कलेक्टर की चौपाल, आत्मीयता से किया ग्रामीणों से संवाद

 खुले आसमान तले जमी जिला कलेक्टर की चौपाल, आत्मीयता से किया ग्रामीणों से संवाद



*जिला कलेक्टर ने साजी और खांडी गांवों में की जनसुनवाई*

*अधिकारियों को दिए परिवेदनाओं के त्वरित निस्तारण के निर्देश*

पाली. 
ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों की समस्याओं का त्वरित निस्तारण करने और सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ अंतिम छोर के व्यक्ति तक पहुंचाने की मंशा से जिला कलेक्टर श्री नमित मेहता ने शुक्रवार शाम को रोहट पंचायत समिति के दूरस्थ गांव साजी और खांडी में जनसुनवाई की। कलेक्टर श्री मेहता ने ग्रामीणों से आत्मीयता से संवाद किया। साथ ही उनकी परिवेदनाओं पर सम्बंधित अधिकारियों को त्वरित कार्रवाई के लिए निर्देशित किया। 

साजी गांव में शिव मंदिर के समीप सभाभवन के बाहर खुले प्रांगण में तथा  खांडी में गांव के मुख्य चौक में रोहट प्रधान श्रीमती सुनीता कंवर की मौजूदगी में जनसुनवाई हुई। 

कलेक्टर श्री मेहता सहित सभी अधिकारियों ने जाजम पर बैठकर ग्रामीणों से संवाद किया। ग्रामीणों ने पेयजल, सड़क, पशु उपकेंद्र, गांव में उच्च माध्यमिक स्तर का विद्यालय आदि से जुड़ी परिवेदनाएं प्रस्तुत की। कलेक्टर ने सम्बंधित अधिकारियों से जवाब तलब किया। साथ ही नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही कर आमजन को राहत देने के निर्देश दिए। 

*अवैध कनेक्शन सख्ती से हटवाएं*
साजी और खांडी दोनों गांवों में मुख्य रूप से पेयजल आपूर्ति की समस्या ग्रामीणों ने रखी। साथ ही कतिपय लोगों द्वारा अवैध कनेक्शन की भी शिकायत की। इस पर कलेक्टर ने जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधीक्षण अभियंता से जानकारी ली। उन्होंने कुछ कनेक्शन हटाए जाने की जानकारी दी। कलेक्टर श्री मेहता ने कहा कि अवैध कनेक्शन पूरी तरह से हटने चाहिए। इसके लिए पुलिस फोर्स की मदद लेकर सख्ती से कार्रवाई करें। 

*यह रहे मौजूद*
जनसुनवाई में उपखण्ड अधिकारी रोहट श्री शक्तिसिंह भाटी, तहसीलदार श्री प्रवीण चौधरी, विकास अधिकारी श्री हरमन विश्नोई, उपप्रधान श्री कानाराम पटेल, साजी सरपंच महंत किशन भारती, खांडी सरपंच जगमाल मेघवाल सहित जिला स्तरीय एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारीगण, कर्मचारी, स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

नीपल रोड स्थित गोपालवाड़ी मोड पर फिसलने से सदक दुर्घटना हो गई।

डायलाना खुर्द की महिलाओं ने स्कूल क्रमोन्नत को लेकर स्थानीय विधायक खुशीवर सिंह को ज्ञापन सौंपा

आज रानी पर भगत की कोठी पुणे एक्स प्रेस का ठहराव हुआ

ईमानदारी आज भी जिन्दा हैं। नाडोल।

नाड़ोल में मातारानी भटियाणी पंचम वर्षगांठ महोत्सव आज से तैयारियां जोरों पर

गहलोत सरकार का बजट

बेड़ा गांव देवासी समाज के लोग भगवान द्वारिकाधीश की परिक्रमा कर आज महाप्रसादी मे उमड़े लोग प्रसादी का आयोजन हुआ

अनैतिक देह व्यापार व मानव दुराचार मे लिप्त संगठित गिरोह का मुख्या भगवान सैनी गिरफतार

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का धन्यवाद एवं आभार व्यक्त केलिए बाली क्षेत्र नाना, बेडा, से सैकड़ों कार्यकर्ता बधाई दी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का धन्यवाद एवं आभार व्यक्त केलिए बाली क्षेत्र नाना, बेडा, से सैकड़ों कार्यकर्ता बधाई दी .

2 किलो अवैध अफीम का दुध बरामद मय एक मोटर साईकिल व दो मुलजिम गिरफ्तार