जालौर छात्र संघ अध्यक्ष को दी श्रद्धांजलि

 जालौर छात्र संघ अध्यक्ष को दी श्रद्धांजलि



बाली


फालना छात्र संघ अध्यक्ष विक्रम सिंह राजपुरोहित चावण्डा ने जालौर छात्र संघ अध्यक्ष कालूसिंह भाटी को श्रद्धांजलि दी।


राजपुरोहित ने बताया कि जालौर राजकीय महाविद्यालय के छात्र संघ अध्यक्ष भाटी का सड़क दुर्घटना में निधन होना अत्यंत दुखदायी घटना है। जिसको लेकर महाविद्यालय फालना परिवार व छात्रसंघ अध्यक्ष विक्रम सिंह राजपुरोहित चावण्डा ने श्रद्धांजलि कार्यक्रम रख कर स्वर्गीय कालू सिंह भाटी को श्रद्धांजलि अर्पित की। उनके प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए ईश्वर से प्रार्थना करते हैं हुए शोकाकुल परिवार को दु:ख व वज्रपात सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की। 


इस कार्यक्रम में समस्त छात्र शक्ति मोजूद रहीं। जिसमें संदीप परिहार, पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष उत्तम सिंह देवड़ा व एनएसयूआई महाविद्यालय इकाई अध्यक्ष मनीष भाटी, दीक्षित परिहार, अक्षय पवार, फरदीन खान नायक आदि समस्त छात्र उपस्थित रहे।


फोटो केप्शन

जालौर छात्र संघ अध्यक्ष कालूसिंह भाटी को श्रद्धांजलि देते हुए।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

नीपल रोड स्थित गोपालवाड़ी मोड पर फिसलने से सदक दुर्घटना हो गई।

डायलाना खुर्द की महिलाओं ने स्कूल क्रमोन्नत को लेकर स्थानीय विधायक खुशीवर सिंह को ज्ञापन सौंपा

आज रानी पर भगत की कोठी पुणे एक्स प्रेस का ठहराव हुआ

ईमानदारी आज भी जिन्दा हैं। नाडोल।

नाड़ोल में मातारानी भटियाणी पंचम वर्षगांठ महोत्सव आज से तैयारियां जोरों पर

गहलोत सरकार का बजट

बेड़ा गांव देवासी समाज के लोग भगवान द्वारिकाधीश की परिक्रमा कर आज महाप्रसादी मे उमड़े लोग प्रसादी का आयोजन हुआ

अनैतिक देह व्यापार व मानव दुराचार मे लिप्त संगठित गिरोह का मुख्या भगवान सैनी गिरफतार

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का धन्यवाद एवं आभार व्यक्त केलिए बाली क्षेत्र नाना, बेडा, से सैकड़ों कार्यकर्ता बधाई दी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का धन्यवाद एवं आभार व्यक्त केलिए बाली क्षेत्र नाना, बेडा, से सैकड़ों कार्यकर्ता बधाई दी .

2 किलो अवैध अफीम का दुध बरामद मय एक मोटर साईकिल व दो मुलजिम गिरफ्तार