पत्रकारों ने देसूरी में महाविद्यालय खोले पर सीएम का आभार जताया
पत्रकारों ने देसूरी में महाविद्यालय खोले पर सीएम का आभार जताया
देसूरी। देसूरी ब्लॉक के पत्रकारों ने देसूरी में राजकीय महाविद्यालय खोले जाने की घोषणा पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का आभार ज्ञापित किया हम
शुक्रवार को उपखंड अधिकारी के माध्यम से भेजे जाने वाले इस धन्यवाद ज्ञापन को उपखंड कार्यालय कार्मिकों को सौपा।
ज्ञापन में पत्रकारों ने लिखा कि मुख्यमंत्री ने 16 फरवरी 2023 को राजस्थान विधानसभा में प्रस्तुत पूरक बजट में देसूरी में राजकीय महाविद्यालय खोलने की घोषणा की। इसके लिए देसूरी ब्लॉक के सभी पत्रकार उनका हार्दिक धन्यवाद ज्ञापित करते हैं।
ज्ञापन में लिखा कि क्षेत्र के पत्रकार लंबे समय से आम जनता,जनप्रतिनिधियों,राजनीतिक दलों के पदाधिकारियों की आवाज पत्रकारिता के माध्यम से लगातार उठा रहे थे। जिसे उन्होंने महाविद्यालय खोलकर पत्रकारों को सम्मान दिया।इसके लिए सभी पत्रकार उनके आभारी हैं। ज्ञापन में लिखा कि देसूरी विधानसभा क्षेत्र के परिसीमन के समय बाली विधानसभा क्षेत्र में समायोजन होने के साथ ही यह विकास के मामले में काफी पिछड़ गया हैं।
पत्रकारों ने आशा व्यक्त करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री होने के नाते इसी तरह आप देसूरी के विकास को ध्यान में रखेंगे।
इस दौरान पत्रकार प्रमोदपाल सिंह,दिनेश आदिवाल,दिलदार भाटी,प्रहलादसिंह चारण,अशोक कुमावत,समाजसेवी मिसरू खान पठान मौजूद थे। इधर,महाविद्यालय खोले जाने की घोषणा का पत्रकार मुकेश जैसानी,खेताराम जाट,नरपत रावल,ललित कंडारा,भावेश जोधावत,हनीफ बेग मिर्जा,रमजान खान,भवानीसिंह राठौड़,जयसिंह राठौड़,महेन्द्र गहलोत,जगदीशसिंह गहलोत,ढलाराम,किशोर गर्ग,राजकुमार गर्ग,भारतसिंह राव,हिंगलाजदान चारण,रुस्तम रंगरेज,किस्तुरचन्द राठौड़,मोहन भटनागर,पंकज राव,जुगल बावल, सहित सभी पत्रकारों ने हर्ष व्यक्त किया हैं।
टिप्पणियाँ