पाली के लाडलो का जोधपुर में सम्मान

 पाली के लाडलो का जोधपुर में सम्मान



पाली 8 फरवरी।बाबा रामदेव समाज सेवा संस्थान की ओर से बुधवार को स्टील भवन मे बाबा रामदेव पुरस्कार सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसमे 75  लोगो की बाबा रामदेव पुरस्कार से सम्मानित किया गया संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष करण सिंह राठोङ ने बताया की सम्मान समारोह मे मुख्य अतिथि महापोर उतर कुन्ती देवङा थी उन्होने कहा की मानव सेवा ही इंसान का धर्म है ओर सेवा का सम्मान करके मन मे गर्व का भाव महसूस होता है मानव की सेवा ही ईश्वर है कार्यक्रम मे अतिथि शिव लाल पंवार प्रमोद धाणदिया देवेन्द्र कंसारा रिषभ संचेती महेन्द्र सिंह पंवार थे पुरस्कार को तीन केटेगरी मे बाटा गया था बाबा रामदेव लाइफटाईम एचीवमेंट अवार्ड बाबा रामदेव वरिष्ठ सेवा सम्मान बाबा रामदेव युवा प्रोत्साहन पुरस्कार समारोह मे संस्थान की ओर से 365दिवसीय भजन संध्या व बाबा रामदेव मेले मे सेवा देने वालो को सम्मानित किया गया सम्मान समारोह मे पाली के मिस्टर डेजर्ट 2022,गोडवाड श्री 2021,पाली बियर्ड क्लब संस्थापक तरुण शर्मा ओमप्रकाश देवड़ा को बाबा रामदेव वरिष्ठ सेवा सम्मान से सम्मानित किया गया साथी पाली के  मरू श्री 2023 गणपत सिंह राम देवासी मोनू खान महावीर परिहार  उपस्थित रहे

 सहित 75लोगो को सम्मानित किया गया

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

नीपल रोड स्थित गोपालवाड़ी मोड पर फिसलने से सदक दुर्घटना हो गई।

डायलाना खुर्द की महिलाओं ने स्कूल क्रमोन्नत को लेकर स्थानीय विधायक खुशीवर सिंह को ज्ञापन सौंपा

आज रानी पर भगत की कोठी पुणे एक्स प्रेस का ठहराव हुआ

ईमानदारी आज भी जिन्दा हैं। नाडोल।

नाड़ोल में मातारानी भटियाणी पंचम वर्षगांठ महोत्सव आज से तैयारियां जोरों पर

गहलोत सरकार का बजट

बेड़ा गांव देवासी समाज के लोग भगवान द्वारिकाधीश की परिक्रमा कर आज महाप्रसादी मे उमड़े लोग प्रसादी का आयोजन हुआ

अनैतिक देह व्यापार व मानव दुराचार मे लिप्त संगठित गिरोह का मुख्या भगवान सैनी गिरफतार

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का धन्यवाद एवं आभार व्यक्त केलिए बाली क्षेत्र नाना, बेडा, से सैकड़ों कार्यकर्ता बधाई दी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का धन्यवाद एवं आभार व्यक्त केलिए बाली क्षेत्र नाना, बेडा, से सैकड़ों कार्यकर्ता बधाई दी .

2 किलो अवैध अफीम का दुध बरामद मय एक मोटर साईकिल व दो मुलजिम गिरफ्तार