देश मे सिर्फ राजस्थान सरकार दे रही गंभीर बीमारियों से ग्रसित लोगों को जीवनदान: चिकित्सा मंत्री श्री परसादीलाल मीणा

 देश मे सिर्फ राजस्थान सरकार दे रही गंभीर बीमारियों से ग्रसित लोगों को जीवनदान: चिकित्सा मंत्री श्री परसादीलाल मीणा


*जोजावर में 50 बेडेड हॉस्पिटल तथा जाणुन्दा में पीएचसी भवन का शिलान्यास*


*नेत्रज्योति के तहत 145 बच्चों को चश्मे वितरित, मंत्री बोले, अभियान सराहनीय, प्रदेश में लागू करने के होंगे प्रयास*


पाली. राजस्थान

रिपोर्ट जुगल किशोर बावल




चिकित्सा एवं स्वास्थ्य तथा आबकारी विभाग मंत्री श्री परसादीलाल मीणा ने कहा कि देश मे सिर्फ राजस्थान सरकार ऐसी है जो आमजन को गंभीर से गंभीर बीमारी में भी निःशुल्क उपचार उपलब्ध कराकर जीवनदान देने का काम कर रही है।

मंत्री श्री मीणा बुधवार को पाली जिले के मारवाड़ जंक्शन विधानसभा क्षेत्र के जोजावर गांव में 50 बेडेड फील्ड हॉस्पिटल और जाणुन्दा में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भवन के शिलान्यास समारोह को बतौर मुख्य अथिति सबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने पिछले 4 सालों में इतने कार्य किये हैं, जिनकी कल्पना भी नहीं की जा सकती। कोविड काल मे राजस्थान सरकार के प्रबंधन की खुद प्रधानमंत्री जी ने सराहना की। आज हर जिले में मेडिकल कॉलेज और नर्सिंग कॉलेज स्थापित हो रहे हैं। चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में हर बीमारी का निःशुल्क उपचार हो रहा है। हर विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्यो में कोई कमी नहीं रखी है। आगामी 10 फरवरी को आने वाला राजस्थान सरकार का बजट भी अभूतपूर्व होगा। इसमें पूरे प्रदेश के हर वर्ग को सौगातें मिलने की आस है। 

समारोह में मारवाड़ जंक्शन विधायक श्री खुशवीरसिंह जोजावर ने कहा कि मुख्यमंत्री जी से जो मांगा वह उन्होंने दिया है इसलिए क्षेत्र की जनता उनकी आभारी है। आने वाले बजट में भी क्षेत्र को कई सौगातें मिलेंगी इसका पूरा भरोसा है। समारोह को समाजसेवी भगवानसिंह भाटी, लक्ष्मीनारायण तंवर, पंचायत समिति सदस्य राजेन्द्र सिंह , सरपंच प्रतिनिधि श्री राकेश जैन आदि ने भी सम्बोधित किया। चिकित्सा विभाग के संयुक्त निदेशक श्री डॉ जोगेश्वर प्रसाद, उपखण्ड अधिकारी श्री पकजकुमार,  पंचायत समिति सदस्य श्रीमती सुधा रावत, सरपंच श्रीमती पिंकी जैन, समाजसेवी श्री भंवरसिंह कारवाड़, श्री हरिशंकर मेवाड़ा, श्री हनीफ खां सहित बड़ी संख्या में विभागीय अधिकारी-कर्मचारी और आमजन मौजूद रहे। संचालन श्री पुष्पेंद्र सिंह ने किया। आभार मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी श्री इंदर सिंह ने व्यक्त किया।


*145 विद्यार्थियों को चश्मे वितरित*

जोजावर में हुए समारोह में चिकित्सा मंत्री श्री मीणा के करकमलों से जिला कलेक्टर पाली श्री नमित मेहता के नवाचार स्वच्छ विद्यालय-स्वस्थ विद्यालय के तहत नेत्रज्योति प्रकल्प में ब्लॉक क्षेत्र के दृष्टि दोष से पीड़ित 145 बच्चों को निःशुल्क चश्मा वितरण किया गया। शिक्षा विभाग के सहायक निदेशक श्री सोहन भाटी ने जिला प्रशासन के नवाचार की संक्षिप्त जानकारी दी। 


*नेत्रज्योति अभियान सराहनीय, प्रदेश में लागू होना चाहिए*

समारोह के बाद मीडियाकर्मियों से मुखातिब होते हुए चिकित्सा मंत्री ने कहा कि जिला कलेक्टर पाली का नेत्रज्योति अभियान निसंदेह सराहनीय है। इससे दृष्टि दोष के चलते पढ़ाई से विमुख होते बच्चों को वापस जोड़ने में सहयोग मिलेगा। उन्होंने इस अभियान को प्रदेश के लिए नजीर बताते हुए उसे पूरे प्रदेश में लागू करने की बात कही।



*अस्पताल भवनों का भूमिपूजन*

चिकित्सा मंत्री श्री मीणा और विधायक श्री जोजावर ने सीएचसी जोजावर परिसर में 50 बेडेड फील्ड हॉस्पिटल तथा जाणुन्दा में पीएचसी भवन की शिलान्यास पट्टिका का अनावरण किया। साथ ही भूमिपूजन कर भवन की आधारशिला रखी। 



*भामाशाह का अभिनंदन*

जाणुन्दा में हुए समारोह में पीएचसी के लिए एम्बुलेंस की घोषणा करने वाले भामाशाह श्री निम्बाराम मेघवाल का चिकित्सा मंत्री एवं विधायक ने साफा बंधवाकर एवं माल्यार्पण कर अभिनदंन किया।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

नीपल रोड स्थित गोपालवाड़ी मोड पर फिसलने से सदक दुर्घटना हो गई।

डायलाना खुर्द की महिलाओं ने स्कूल क्रमोन्नत को लेकर स्थानीय विधायक खुशीवर सिंह को ज्ञापन सौंपा

आज रानी पर भगत की कोठी पुणे एक्स प्रेस का ठहराव हुआ

ईमानदारी आज भी जिन्दा हैं। नाडोल।

नाड़ोल में मातारानी भटियाणी पंचम वर्षगांठ महोत्सव आज से तैयारियां जोरों पर

गहलोत सरकार का बजट

बेड़ा गांव देवासी समाज के लोग भगवान द्वारिकाधीश की परिक्रमा कर आज महाप्रसादी मे उमड़े लोग प्रसादी का आयोजन हुआ

अनैतिक देह व्यापार व मानव दुराचार मे लिप्त संगठित गिरोह का मुख्या भगवान सैनी गिरफतार

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का धन्यवाद एवं आभार व्यक्त केलिए बाली क्षेत्र नाना, बेडा, से सैकड़ों कार्यकर्ता बधाई दी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का धन्यवाद एवं आभार व्यक्त केलिए बाली क्षेत्र नाना, बेडा, से सैकड़ों कार्यकर्ता बधाई दी .

2 किलो अवैध अफीम का दुध बरामद मय एक मोटर साईकिल व दो मुलजिम गिरफ्तार