भाजपा नेता एडवोकेट राजपुरोहित ने की बाली विधानसभा क्षेत्र के लिए मुख्यमंत्री से 11 सूत्रीय मांग

* भाजपा के वरिष्ठ नेता एडवोकेट हीरसिंह राजुरोहित ने बाली विधानसभा के लिए राजस्थान के मुख्यमंत्री माननीय अशोक जी गहलोत आगामी वर्ष 2023-24 के बजट में 11 मांगो को लागू करने का मांग पत्र ईमेल के जरिये भेजा है । राजपुरोहित ने अपने मांग पत्र में बाली , देसूरी, सुमेरपुर व रानी चारो उप खंडो मिलाकर बाली को जिला बनाने की मांग की साथ में सादड़ी और नाडोल को उप तहसील बनाने, भीमाणा और सादड़ी में राजकीय महाविद्यालय खोलने तथा मुंडारा में पशुपालक आवासीय विद्यालय खोलने , देसूरी में अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (ACJM) कोर्ट खोलने , सेवाड़ी व सादड़ी में राजस्थान राज्य औदयोगिक विकास एवम् निवेश निगम लिमिटेड (RIICO) क्षेत्र स्थापित करने , परशुराम महादेव तीर्थ में रोप वे व परशुराम पैनोरमा का निर्माण करने , सादड़ी/ फालना में हवाई पट्टी का निर्माण करने , देसूरी व सादड़ी के अस्पतालों में  ट्रॉमा सेंटर व ब्लड बैंक की स्थापना करने तथा सादड़ी , देसूरी, घाणेराव, नाडोल व बेड़ा के अस्पतालों को क्रमशः 100, 50, 50, 50 बेड तक बढ़ाने एवं लुणावा में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र(PHC) को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र(CHC) में क्रमोन्नत करने, बाली कृषि मंडी व सादड़ी में सब्जी मंडी बनाने, बाली विधानसभा क्षेत्र में आने वाले अनुचित जनजाति के सभी गांवों को जनजातीय विकास योजना (TSP) में जोड़ने तथा संविदाकर्मियों का स्थायीकरण करने व राज्य के स्टेट हाई-वे टोल माफ करने जैसी इस प्रकार की 11 मांगे की है । राजपुरोहित ने बताया कि इन मांगों को बजट में स्वीकार करने से क्षेत्र का आमजन लाभान्वित होगा, सबको न्याय मिलेगा, सबका साथ एवं सबका विकास संभव हो सकेगा । एडवोकेट राजपुरोहित लंबे समय से बाली विधानसभा क्षेत्र के विकास के लिए प्रयासरत है , उन्होंने समय समय पर बाली क्षेत्र के विकास के मुद्दों को हर मंच पर उठाया, जिसमे बाली को जिला बनाओ आंदोलन मुख्य रहा है

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

नीपल रोड स्थित गोपालवाड़ी मोड पर फिसलने से सदक दुर्घटना हो गई।

डायलाना खुर्द की महिलाओं ने स्कूल क्रमोन्नत को लेकर स्थानीय विधायक खुशीवर सिंह को ज्ञापन सौंपा

आज रानी पर भगत की कोठी पुणे एक्स प्रेस का ठहराव हुआ

ईमानदारी आज भी जिन्दा हैं। नाडोल।

नाड़ोल में मातारानी भटियाणी पंचम वर्षगांठ महोत्सव आज से तैयारियां जोरों पर

गहलोत सरकार का बजट

बेड़ा गांव देवासी समाज के लोग भगवान द्वारिकाधीश की परिक्रमा कर आज महाप्रसादी मे उमड़े लोग प्रसादी का आयोजन हुआ

अनैतिक देह व्यापार व मानव दुराचार मे लिप्त संगठित गिरोह का मुख्या भगवान सैनी गिरफतार

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का धन्यवाद एवं आभार व्यक्त केलिए बाली क्षेत्र नाना, बेडा, से सैकड़ों कार्यकर्ता बधाई दी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का धन्यवाद एवं आभार व्यक्त केलिए बाली क्षेत्र नाना, बेडा, से सैकड़ों कार्यकर्ता बधाई दी .

2 किलो अवैध अफीम का दुध बरामद मय एक मोटर साईकिल व दो मुलजिम गिरफ्तार