संदेश

मई, 2023 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

जिला कलेक्टर ने जिलेवासियों से की अपील

चित्र
जिला कलेक्टर ने जिलेवासियों से की अपील मौसम विभाग द्वारा आंधी-तूफान व बारिश के पूर्वानुमान अनुसार सावधानी बरतने की अपील की  अधिकारियों को अलर्ट रहने के दिए निर्देश पाली 30 मई / मौसम विभाग, आपदा प्रबंधन सहायता एवं नागरिक सुरक्षा विभाग के पूर्वानुमान अनुसार आंधी तूफान व बारिश को देखते हुए जिला कलेक्टर श्री नमित मेहता ने जिलेवासियों को सावधानी बरतने की अपील की है । जिला कलेक्टर ने इन बिंदुओं पर की तेज आंधी अंधड़ व मेघ गर्जन के दौरान सावधानी बरतने की अपील * घरों के अन्दर रहने * बड़े पेड़ों के नीचे खड़े ना होने * कच्ची दीवारों के पास खड़े ना होने * अंधड़ के दौरान खुले मैदान में होने पर नीचे लेट जाये * पशुओं को पेड़ से ना बांधे * घर में बिजली के उपकरणों को संपर्क हटा देवे * बिजली के खंभों के पास व नीचे दुपहिया व चार दुपहिया वाहन खड़ा ना करें * जिन घरों में टीन शेड है उनके गेट बंद रखें * बड़े होर्डिंग्स लगे स्थानों से दूर रहे *  विद्युत खंभों तारों व ट्रांसफार्मर आदि से पर्याप्त दूरी बनाए रखें *  नजदीकी सुरक्षित स्थलों पर आश्रय ले । साथ ही जिला कलेक्टर ने आंधी तूफान के साथ मेघ गर्...

महंगाई राहत कैम्पः पाली जिले में अब तक 19 लाख 71 हजार से अधिक पंजीयन

चित्र
महंगाई राहत कैम्पः पाली जिले में अब तक 19  लाख  71 हजार से अधिक पंजीयन  *4 लाख 36 हजार से अधिक परिवार लाभान्वित* *प्रशासन गांव-शहरां के संग शिविरों में भी मिल रही राहत* पाली, 30 मई। राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं तथा बजट 2023-24 के नवीन प्रावधानों का लाभ दिलाने की मंशा से मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत की पहल पर आयोजित किए जा रहे महंगाई राहत कैम्प में आमजन का खासा उत्साह है। मौसम के प्रतिकूल हालातों के बावजूद शिविरों में आमजन बड़ी संख्या में पहुंच कर राहत योजनाओं के लिए पंजीयन करा रहे हैं। वहीं प्रशासन गांव-शहरां के संग अभियान के तहत आयोजित हो रहे शिविरों में भी लोगों के कई तरह के कार्य हाथों हाथ निस्तारित होने से राहत मिल रही है।  जिला कलक्टर श्री नमित मेहता ने बताया कि जिले में अब तक  418 महंगाई राहत कैम्प आयोजित किए जा चुके हैं। इनमें अब तक  4 लाख 36 हजार से अधिक परिवारों को लाभान्वित करते हुए  19 लाख 71  हजार से अधिक पंजीयन किए जा चुके हैं।  *कैम्प स्थल पर मनाया रोजगार दिवस* रायपुर पंचायत समिति की ग्राम पंचायत पिपलिया कला में मनरेगा श्रम...

पाली जिले की हॉकी टीम का प्रशिक्षण शिविर खिमेल गांव के हॉकी स्टेडियम में आयोजित किया

चित्र
पाली, 29 मई। 13वीं सीनियर हॉकी प्रतियोगिता बाड़मेर में आयोजित होने जा रही है । पाली जिले की हॉकी टीम का प्रशिक्षण शिविर खिमेल गांव के हॉकी स्टेडियम  में आयोजित किया गया। इस प्रशिक्षण शिविर में प्रशिक्षक हनवन्त सिंह राठौड़ एवं बलवीर सिंह राणावत के नेतृत्व में प्रशिक्षण दिया गया हॉकी संघ के अध्यक्ष महिपाल सिंह निंबाड़ा की देखरेख में जिले की टीम का चयन किया गया। जिसकी जानकारी देते हुए जिला हॉकी संघ के सचिव सत्यनारायण सिंह राजपुरोहित पुनाडिया ने बताया कि 1 जून 2023 से 3 जून2023 तक बाड़मेर में आयोजित होने वाली 13वीं  सीनियर हॉकी प्रतियोगिता  आयोजित होने जा रही है उक्त प्रतियोगिता में पाली टीम 31 मई को बाड़मेर में भाग लेने के लिए रवाना होगी,  ** पाली टीम** इस प्रकार है सुरेंद्र सिंह राठौड़ धरमधारी, स्वरूप सिंह जवडिया, दीपक कुमार निबाज, राहुल कुमार निमाज, गजेंद्र वन जैतारण, प्रदीप सिंह हापत, तनवीर राणावत छोटा गुडा, मोहम्मद साहिल जैतारण, गजेंद्र सिंह चंडावल, विनायक,  देव सिंह गुड़ा का गांगान, मानवेंद्र सिंह खिमेल, भवानी सिंह चंडावल, ललित कुमार एम खिमेल, ललित कुमार के खि...

अतिवृष्टि या अनावृष्टि जनित हालातों से मानव व पशु हानि नहीं होना सुनिश्चित करें अधिकारीः जिला कलक्टर

चित्र
अतिवृष्टि या अनावृष्टि जनित हालातों से मानव व पशु हानि नहीं होना सुनिश्चित करें अधिकारीः जिला कलक्टर  आपदा प्रबंधन को लेकर ली बैठक सभी व्यवस्थाएं चाकचौबंद रखने के निर्देश पाली।  आगामी मानसून सत्र के मद्देनजर आपदा प्रबंधन को लेकर जिला कलक्टर श्री नमित मेहता ने सभी संबंधित अधिकारियों की बैठक वीडियो कांफ्रेन्स के जरिए ली। सूचना प्रौद्योगिकी एव संचार विभाग के वीसी हॉल में जिला कलक्टर के निर्देशन में एडीएम प्रशासन श्री चंद्रभानसिंह भाटी ने बिन्दुवार समीक्षा की। वहीं स्वयं जिला कलक्टर ने भी वीसी से जुडते हुए सभी बिन्दूओं पर अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए। जिला कलक्टर श्री मेहता ने कहा कि मानसून सत्र में अतिवृष्टि अथवा अनावृष्टि जैसे कोई भी हालात बन सकते हैं, ऐसे में अधिकारी हर परिस्थिति से निपटने के लिए एक्शन प्लान बनाकर जरूरी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि किसी भी सूरत में मानव व पशु हानि नहीं हो यह सुनिश्चित किया जाए। यह भी दिए निर्देश - जिला, ब्लॉक तथा विभाग स्तर पर नियंत्रण कक्ष स्थापित किए जाएं  - जिला, ब्लॉक व पंचायत लेवल पर रेत व मिट्टी से भरे कट्टों, र...

जीवन्द कला में चल रहे महंगाई राहत कैंप का हुआ समापन

चित्र
जीवन्द कलां में हुआ महंगाई राहत का समापन रानी पाली रानी क्षेत्र की ग्राम पंचायत में चल रहे महंगाई राहत कैंप का आज समापन उपखंड अधिकारी की मौजूदगी में हुआ। दो दिन तक चले इस कैंप में लोगो को मुख्यमंत्री द्वारा दी जाने वाली 10 बड़ी योजनाओं का लाभ रजिस्ट्रेशन कर लोगो को दिया गया। जहां इस मौके पर तमाम विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों की उपस्थिति रही।

सुमेरपुर थाना क्षेत्र के रोजड़ा गांव में हुई डकैती की वारदात का पर्दाफाश

चित्र
सुमेरपुर थाना क्षेत्र के रोजड़ा गांव में हुई डकैती की वारदात का पर्दाफाश मुख्य अभियुक्त सहित तीन मुलजिम गिरफ्तार डॉ. श्री गगनदीप सिंगला IPS जिला पुलिस अधीक्षक पाली ने बताया दिनांक 20.04. 2023 की रात्री को प्रार्थी श्री महावीरसिंह पुत्र मोहब्बतसिंह जाति राजपुत उम्र 38 साल निवासी रोजड़ा के सरहद रोजड़ा में स्थित बेरे पर आये 5-7 अज्ञात बदमाशान ने प्रार्थी के घर में घुसकर प्रार्थी व प्रार्थी के परिवार की महिला सदस्यों पर कुल्हाड़ी व लाठीयों से जानलेवा हमला कर गम्भीर चोटे पहुचाई व 25,000 रूपये नकद व दो मोबाईल फोन चोरी कर फरार हो गये, घटना की गम्भीरता को देखते हुए और अज्ञात मुलजिमान की धरपकड़ हेतु श्री हर्ष रतनू अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बाली के मार्गदर्शन में श्री रजत विश्नोई पुलिस उपधीक्षक सुमेरपुर व श्री रामेश्वर भाटी निरीक्षक पुलिस थानाधिकारी पुलिस थाना सुमेरपुर के निर्देशन में निम्न टीम का गठन किया गया। गठित टीम :- 1. श्री नरपतसिंह उप निरीक्षक पुलिस थाना सुमेरपुर 2. श्री जालाराम मु0आ0 1503 पुलिस थाना सुमेरपुर (विशेष भुमिका) 3. श्री पुखराज कानि 1620 पुलिस थाना सुमेरपुर (विशेष भुमिका) 4. श्री...

नाडोल अणसीबाई मंदिर शिखर पर चढाई ध्वजा।

चित्र
नाडोल अणसीबाई मंदिर शिखर पर चढाई ध्वजा। नाडोल। नाडोल कस्बे में अणसीबाई समाधि स्थल के शिखर मंदिर पर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी ध्वजा बडे धूमधाम से चढाई गई। मंदिर पूजारी हरजीमहाराज ने बताया कि प्रतिवर्ष मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव की वर्षगांठ के दौरान इस बार भी जालोर जिले के गांव गोदन निवासी विजयपाल डाबी व  गोविंदपाल डाबी द्वारा ध्वजा चढाई गई। ध्वजा रस्म की पूर्व संध्या पर भक्तिसंध्या का आयोजन हुआ जिसमें अणसीबाई व बाबा रामदेवजी के भजनों की प्रस्तुतियां दी गई। हर वर्ष की भांति सादडी निवासी अचलाराम मेघवाल पूर्व राज्यमंत्री के परिवार द्वारा अणसीबाई की प्रतिमा को चीर व चादर चढाई गई। भक्तगणों ने महाप्रसादी का लाभ लिया। इस दौरान मंदिर ट्रस्ट अध्यक्ष कालूराम सोनल, संत चतुरदास महाराज, पूर्वप्रधान पाली नारायणलाल मनिहारी, महामंत्री धनाराम परिहार, कोषाध्यक्ष भलाराम मोबारसा, हीराराम भटनागर, तेजाराम, वीरमराम, खेताराम, भेराराम, नरेश भटनागर, जितेंद्र भटनागर, मांगीलाल, रघुनाथराम, मिश्रीलाल सोनाई मांजी  सीतादेवी, सुशीलादेवी, प्रियांशी कुमारी, मान्या, कुणाल आदि दर्शनार्थियों ने भाग लिया। सं...

पाली जिले के शिक्षा विभाग के अधिकारियो की विभागीय योजनाओं की समीक्षा हेतु बैठक ली

चित्र
प्रेस नोट पाली 24 मई। शासन सचिव स्कूल शिक्षा नवीन जैन ने संयुक्त निदेशक कार्यालय सम्भाग  पाली एवम पाली जिले के शिक्षा विभाग के अधिकारियो की विभागीय योजनाओं की समीक्षा हेतु बैठक ली |बैठक में विभागीय योजनाओं को प्रभावी रूप से संचालित करने हेतु निर्देश प्रदान किए |शासन सचिव  ने प्रत्येक योजना की बिंदुवार समीक्षा कर उनके प्रभावी एवं कुशल संचालन हेतु आवश्यक सुझाव भी विभाग के अधिकारियों से मांगे | अंग्रेजी माध्यम के विद्यालयों में पदस्थापित अध्यापकों के अंग्रेजी भाषा से संबंधित एवं अंग्रेजी भाषा में शिक्षण से संबंधित क्षमता संवर्धन हेतु किए जाने वाले प्रयासों पर चर्चा की एवं भविष्य में उनके क्षमता संवर्धन हेतु क्या क्या प्रयास किए जा सकते हैं इन बिंदुओं पर भी चर्चा की |शासन सचिव  ने व्यवसायिक शिक्षा से संबंधित विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की| जिले की विभिन्न विद्यालयों में चल रहे व्यवसायिक शिक्षा के पाठ्यक्रम एवं लाभान्वित छात्रों के बारे में जानकारी ली साथ ही यह जानकारी भी ली गई कि व्यवसायिक शिक्षा पाठ्यक्रम पूर्ण करने के पश्चात कितने विद्यार्थियों को रोजगार प्राप्त हुआ|  शासन...

निरोगी राजस्थान सरकार का संकल्प, इसे पूरा करने में दिखाएं गंभीरताः जिला कलक्टर

चित्र
निरोगी राजस्थान सरकार का संकल्प, इसे पूरा करने में दिखाएं गंभीरताः जिला कलक्टर जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक पाली, 24 ,मई । जिला कलक्टर श्री नमित मेहता ने कहा कि निरोगी राजस्थान राज्य सरकार का संकल्प है। इसे पूरा करना हम सभी की जिम्मेदारी है। चिकित्सा विभाग के अधिकारी इसमें गंभीरता बरतते हुए काम करें ताकि निरोगी राजस्थान के संकल्प को साकार किया जा सके। जिला कलक्टर श्री मेहता बुधवार को जिला परिषद सभागार में जिला स्वास्थ्य समिति तथा राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम के तहत जिला स्तरीय स्टैंयरिंग एवं समन्वय समिति की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने विभागीय योजनाओं की बिन्दूवार समीक्षा करते हुए कहा कि राज्य सरकार की फलैगशिप योजनाओं यथा चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना, निःशुल्क दवा योजना, निःशुल्क जांच योजना आदि पर ही निरोगी राजस्थान की संकल्पना केंद्रीत है, ऐसे में अधिकारियों को चाहिए कि वह इन योजनाओं पर पूरा फोकस रखें। इसमें अधिक से अधिक लोगों को लाभान्वित करते हुए प्रोपर रिपोर्टिंग करें। उन्होंने गर्भवती महिलाओं का पंजीयन, नियमित जांच, टीकाकरण, संस्थागत प्रसव, संस्थानों में प्रसव सु...

शतायु गमनीबाई को हाथों हाथ मिली राहत

चित्र
शतायु गमनीबाई को हाथों हाथ मिली राहत पाली। आमजन को जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिलाकर कर महंगाई से राहत दिलाने की मंशा से आयोजित हो रहे मंहगाई राहत कैम्प में लोगों को हाथोंहाथ राहत मिल रही है। इसी कड़ी में रानी उपखण्ड की ग्राम पंचायत देवली पाबूजी में आयोजित शिविर में शतायु गमनीबाई को हाथों हाथ राहत दी गई। देवली पाबूजी निवासी 102 वर्षीया गमनी बाई देवासी अपने पोते के साथ कैंप में पहुंची । वृद्धा गमनी बाई की उम्र अधिक होने के कारण पेंशन का वार्षिक सत्यापन नहीं हो पा रहा था। इस पर उपखण्ड अधिकारी श्री सुबोधसिंह चारण के निर्देशन में टीम ने कैंप स्थल पर ही हाथो हाथ सत्यापन कर राहत प्रदान की। साथ ही  जन आधार से पंजीकरण करवाने पर परिवार के तीन सदस्यों की सामाजिक सुरक्षा पेंशन, खाद्य सुरक्षा किट, इंदिरा रसोई गैस योजना, चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा और दुर्घटना बीमा योजना, मनरेगा योजना, घरेलू निशुल्क बिजली योजना सहित आठ योजनाओं के मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड उपलब्ध कराए। इस पर गमनी देवी ने राजस्थान सरकार और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का बहुत बहुत आभार प्रकट किया ।

राज्य की कांग्रेस सरकार के खिलाफ रानी, बिजोवा खिंवाडा भाजपा मंडल का उपखण्ड कार्यलय पर धरना प्रदर्शन कर ज्ञापन सोपा -----

चित्र
राज्य की कांग्रेस सरकार के खिलाफ रानी, बिजोवा खिंवाडा भाजपा मंडल का उपखण्ड कार्यलय पर धरना प्रदर्शन कर ज्ञापन सोपा ----- *रानी* - आज भारतीय जनता पार्टी मारवाड़ जंक्शन विधानसभा के रानी मंडल, बिजोवा मंडल, खिंवाडा मंडल, तीनों मंडलो का सयुंक्त धरना प्रदर्शन एवं ज्ञापन पूर्व विधायक केसाराम चौधरी के नेतृत्व में राजस्थान की जन विरोधी कांग्रेस सरकार के खिलाफ रानी उपखंड अधिकारी को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा ।इस से पहले भाजपा कार्यकर्ता नारे बाजी करते हुए। उपखंड कार्यालय पहुंचे जहां पूर्व विधायक केसाराम चौधरी और पूर्व मंडल महामंत्री व अधिवक्ता राजेन्द्र गौतम ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य की जन विरोधी सरकार ने महंगाई राहत कैंप के नाम पर जनता के साथ धोखा कर रहि है। 100 युनिट बिजली फ्री के नाम पर। 45 पैसे फियूल चार्ज एवं स्थाई शुल्क के नाम से वसूली कर रही है। युवाओं को बेरोजगारी भत्ता, किसानो को बिजली कनेक्शन, 500 रुपये मे गैस सिलेंडर, आदि नहीं मिल रहे हैं। हत्या, लुट, बलात्कार, दलितों पर अत्याचार, अपनी चरम सीमा पर है। सरकार चाहडे चार साल जनता की सुंध नहीं लेने वाली सरकार। आज च...

टैलेंट शो का पोस्टर विमोचन कार्यक्रम सफलतापूर्वक सम्पन्न

चित्र
टैलेंट शो का पोस्टर विमोचन कार्यक्रम सफलतापूर्वक सम्पन्न------------- ड्रीमस्टार प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले होने वाले मॉडलिंग और टैलेंट शो का पोस्टर विमोचन कार्यक्रम फालना में आज समाजसेवी अमित मेहता एवं सोनू सिंह शेखावत गोगामेडी  उपस्थिति में सफलतापूर्वक आयोजित किया गया। फालना में यह शो पिछली साल को पहली बार ड्रीमस्टार प्रोडक्शन के बैनर तले आयोजित हुआ था शो ने पूरे राजस्थान से कही बारीकियों को बटोरते हुए सफलता हासिल की थी।* *पिछली बार आयोजित हुए शो में पूरे भारत से प्रतिभागियों  ने हिस्सा लिया था और राजस्थान की कही जगह पर ऑडिशन करवाए गए थे शो ने राजस्थान में कही उचाइयो को हासिल किया था और पहली बार इस प्रकार का ऐतिहासिक शो आयोजित करने के लिए दीपक कुमार और ड्रीमस्टर प्रोडक्शन को इनफ्लूएंसर बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड द्वारा वर्ल्ड रिकॉर्ड से भी नवाजा गया था।* *आयोजनकर्ता दीपक कुमार ने बताया की शो की अपार सफलता देखने के बाद इस बार वो मॉडलिंग के साथ साथ डांसिंग और सिंगिंग में भी आज की नई जेनरेशन को मौका देना चाहते है इसलिए इस बार वो टैलेंट शो करवाएंगे।* *साथ ही दीपक कुमार ने बताया की इस...

खीमावत परिवार की ओर से वृक्षारोपण के सघन अभियान का कार्यक्रम हुआ प्रारंभ--------------

चित्र
खीमावत परिवार की ओर से  वृक्षारोपण के सघन अभियान का कार्यक्रम हुआ प्रारंभ--- -आज गुडालास ग्राम पंचायत के ग्राम गुंडा लास श्री काठवेशवर महादेव  मंदिर गुंडा लास में 300 नीम के वृक्ष टीगार्ड लगाए गए इसमें किशोर खीमावत चैरिटेबल ट्रस्ट मैनेजर रंजीत भाई हरीश टेलर , श्री काठवेशवर धाम के गादिपती श्री देवाराम गुरोसा गुड़ालास  सरपच प्रतिनिधि जालम सिंह राणावत,किशन सिंह राणावत,चुनीं लाल खाटौणा, सेसाराम मेघवाल,जोधाराम मेघवाल,सेसाराम चाटियां,अमित शाह मेहता फालना,सुरेश कुमार रोजगार सहायक व कई गणमान्य नागरिक उपस्थित थे इस अवसर पर चुन्नीलाल खटोणा ने  कहा कि प्रकृति ने पूरी दुनिया को एक बहुत बड़ा उपहार दिया है जिसे हम वृक्ष या पेड़ के नाम से जानते हैं इसके बिना पृथ्वी पर जीवन असंभव है क्योंकि पेड़ लगाने से पृथ्वी पर ऑक्सीजन की मात्रा बढ़ती है और मनुष्य को हानि पहुंचाने वाले कार्बन डाइऑक्साइड की मात्रा कम होती है इससे हमारा वातावरण शुद्ध होता है इसलिए पेड़ों को हरा सोना भी कहा जाता है इस अवसर पर किशोर मलजी खीमावत चैरिटेबल ट्रस्ट का ग्राम पंचायत द्वारा स्वागत किया एवं धन्यवाद दिया गया

ईमानदारी आज भी जिन्दा हैं। नाडोल।

चित्र
ईमानदारी आज भी जिन्दा हैं। नाडोल। गांव जुणा निवासी ईश्वरसिंह पुत्र मोतीसिंहजी गोदपुत्र सवाईसिंह जी ने एक बहुत बड़ी ईमानदारी का परिचय दिया। वर्तमान पीटीआई मांगीलाल वैष्णव नाडोल ने बताया कि कल पाली जाने के रूट पर नाडोल से 1 किलोमीटर आगे खारडा की तरफ रोड पर उनके जरूरी कागजात व रुपये खो गए। जो ईश्वर सिंह को मिले जिसमें जरूरी कागजात और उनके साथ नकद रुपये 23000 थे जो 500-500 के 46 नोट थे। कागजात से मोबाइल नंबर प्राप्त कर ईश्वरसिंह ने संबंधित मांगीलाल वैष्णव को फोन करके कहा कि मुझे कुछ नगद और कागजात मिले हैं, जो जुणा गांव आकर ले जाना। मांगीलाल वैष्णव ने कहा कि जूणा में भंवरलाल लेक्चरर मेरे स्टाफ साथी रहे हुए हैं आप उनको दे देना तो ईश्वरसिंह ने कहा आप यहां आना और उनके सामने देंगे। फिर शाम 6 बजे नाडोल से मांगीलाल वैष्णव जुणा गए उनके साथ नाडोल के उपसरपंच भवानीसिंह राजपुरोहित भी थे और भंवरलाल सोलंकी भी उनके बेरे पर बने हुए मकान पर उपस्थित थे और साथ में गौतम पुत्र सुंदरदासजी भी उपस्थित थे। हम सभी के सामने ईश्वरसिंह ने मांगीलाल वैष्णव को उनके नकद  रुपये 23000 व कागजात भी  सुपुर्द  किय...

एटीएम कार्ड बदलकर ठगी की वारदात करने वाली अर्न्तरराज्यीय गैंग का पर्दाफाश।

चित्र
एटीएम कार्ड बदलकर ठगी की वारदात करने वाली अर्न्तरराज्यीय गैंग का पर्दाफाश। तीन शातिर अभियुक्त गिरफतार कर विभिन्न बैंको के 123 एटीएम कार्ड सहित घटना में प्रयुक्त कार बरामद | > राजस्थान, गुजरात, मध्यप्रदेश, केरल, चेन्नई में दो दर्जन से अधिक वारदाते स्वीकार की । श्री गगनदीप सिंगला IPS जिला पुलिस अधीक्षक पाली ने बताया दिनांक 09.05.2023 को नहर पुलिया यूनियन बैंक के एटीएम पर प्रार्थी श्री शिवसिंह राजपुरोहित के साथ एटीएम बदलकर 25000 रू निकालने की वारदात को गम्भीरता को देखते हुए और अज्ञात मुलजिमान की धरपकड़ हेतु श्री प्रवीण नायक नूनावत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पाली व श्री अनिल सारण पुलिस उपधीक्षक पाली शहर के मार्गदर्शन में थानाधिकारी श्री रविन्द्रसिंह खींची नि.पु पुलिस थाना कोतवाली के निर्देशन में निम्न टीम का गठन किया गया। गठित टीम :- 1. श्री पुखाराम पटेल सौनी पुलिस थाना कोतवाली जिला पाली। 2. श्री जितेंद्र बागौरा कानि 719 पुलिस थाना कोतवाली जिला पाली । 3. श्री महेश कानि। 370 पुलिस थाना कोतवाली जिला पाली। 4. श्री पुखसिंह कानि. 1359 पुलिस थाना कोतवाली जिला पाली। घटना का विवरण :- प्रार्थी श्री ...

महात्मा गांधी विद्यालय खुडाला उत्कृष्ट कार्य करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया--

चित्र
महात्मा गांधी विद्यालय खुडाला उत्कृष्ट कार्य करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया-- ----------- जिला कलेक्टर महोदय द्वारा शिक्षा विभाग में स्वच्छ विद्यालय स्वस्थ  विद्यालय प्रोजेक्ट  अभियान का प्रोग्राम 16 जुलाई 2022 को प्रारंभ किया वर्ष पर्यंत जिन विद्यालयों ने बहुत ही नवाचार का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया उन विद्यालयों को जिला स्तरीय समिति के दौरान कलेक्टर महोदय द्वारा प्रायोजित प्रोजेक्ट में बाली ब्लॉक में  उत्कृष्ट कार्य करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया जिसमें विद्यालय को ₹100000 पारितोषिक स्वरूप प्रदान किए जाएंगे जिला कलेक्टर द्वारा प्रशस्ति पत्र भी दिया जाएगा  इस अवसर पर संस्था प्रधान शहरी सकुल शिक्षा अधिकारी  पुखराज सोलंकी को बधाई देने वालों में एसडीएमसी विधायक प्रतिनिधि भोपाल सिंह गुर्जर उद्योग व्यापार संघ के अध्यक्ष श्याम सिंह जोधा,अमित मेहता,राम किशोर गोयल,मुकेश अग्रवाल, भरत चौधरी,जितेंद्र कलावत,बंसी लाल मालवीय आदि लोगों ने संस्था प्रधान एवं समस्त स्टाफ को बधाई देकर उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं प्रेषित की*

जेके लक्ष्मी विद्या योजना के तहत छात्रो को बैंग वितरित किए

चित्र
रिपोट डीके देवासी.                                                    जेके लक्ष्मी विद्या योजना के तहत छात्रो को बैंग वितरित किए उपखण्ड बाली  नाणा गांव   पाली जिले में जेके लक्ष्मी सीमेट कंपनी द्वारा सामाजिक दायित्व के तहत बुधवार को स्थानीय डीलर  मेमेन  बिल्डिंग  मटेरियल   में जेके लक्ष्मी विद्या योजना के तहत छात्रो को बैंग वितरण कार्यक्रम, एरिया टेक्निकल इंचार्ज सुनिल  गुर्जर  ,सैलेस  महेश  मीणा  ,सैलेस  सोहन  चौधरी   ,डिलर निशार  आहमद,  की मौजूदगी में हुआ।  जिसमें 42 राजमिस्त्री व ठेकेदारो के कक्षा एक से दशमी में अध्ययनरत छात्रो को स्कूल बैंग & kit वितरण किया गया। इस दौरान इंजीनियर  सुनिल  गुर्जर  ने बताया कि कंपनी द्वारा सीएसआर एक्टिविटी के तहत समय-समय पर कई प्रकार के कार्यक्रमो का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें ठेकेदारो व मिस्त्रीयो के बच्च...

जीवन्द कलां में महंगाई राहत कैंप को लेकर सर्वे जारी

चित्र
महंगाई राहत कैंप को लेकर सर्वे जारी रानी पाली रानी उपखंड क्षेत्र की ग्राम पंचायत जीवन्द कलां में जून माह में लगने वाले महंगाई राहत कैंप को लेकर घर घर राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ पहुंचाने को लेकर सर्वे टीम द्वारा सर्वे कर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की विभिन्न योजनाओं को लोगो तक पहुचाया जा रहा है ताकि लगने वाले जून माह के कैंप में कोई भी व्यक्ति इससे वंचित न रहे । आपको बता दे कि इस बार राज्य सरकार की योजनाओं का उन्ही लोगो को लाभ मिलेगा जो लोग ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाएंगे अन्य इसमे सामिल नही होंगे जैसे  गैस उज्ज्वला योजना,पेंशन, चिरंजीवी योजना ,खाद्य सुरक्षा, सहित अन्य ।इस लिए सभी को इसको लेकर रजिस्ट्रेशन करवाना जरूरी हो गया है। जिसको लेकर ग्राम पंचायत के लगने वाले गावो में घर घर जाकर यह रजिस्ट्रेशन किया जा रहा है। इस मौके पर आज दिलीपसिंह राव, चुन्नीलाल रांगी, हीरालाल वर्मा,प्रवीण बावल,गनपत बोस, भरत बोस,सहित आंगनवाड़ी से भी कार्यकर्ता कन्या बोस,भंवरी देवी लगे हुए है।

प्रदेश की कांग्रेस सरकार जनता के हितों के लिए कटिबद्ध है शिविरों का लाभ उठाएं :निंबाड़ा

चित्र
प्रदेश की कांग्रेस सरकार जनता के हितों के लिए कटिबद्ध है शिविरों का लाभ उठाएं :निंबाड़ा —————————————सांडेराव  पाली 5 मई।  केंद्रीय बालश्रम आयोग के पूर्व उपाध्यक्ष शिशुपाल सिंह निंबाड़ा ने शुक्रवार को सुमेरपुर विधानसभा के सांडेराव गाँव में चल रहे महंगाई राहत कैंप का निरीक्षण कर व्यवस्था का जायजा लिया कैंप में शिशुपाल सिंह निंबाड़ा ने कहा कि राज्य सरकार आमजन के हितों के लिए कटिबद्ध है तथा इस दिशा में आमजन को महंगाई से राहत दिलाने के लिए 24 अप्रैल से 30 जून तक महंगाई राहत कैंप का आयोजन किया जा रहा है मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना  गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना मुख्यमंत्री रोजगार योजना इंदिरा गांधी रोजगार गारंटी योजना सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना व मुख्यमंत्री कामधेनु बीमा योजना के तहत पंजीकरण किया जाकर आमजन को महंगाई से राहत दिलाई जा रही है उन्होंने उपस्थित ग्रामीणों से आह्वान किया कि वे राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ लें साथ ही जरूरतमंद व्यक्तियों को योजनाओं का लाभ दिलवाने के लिए उनकी सहायता करें उन्होंने अधिकारियों व कार्मिकों को मुख्यमंत्री गारं...

EWS आरक्षण की विसंगतियों को दूर किया जाए- मगरतलाव

चित्र
EWS आरक्षण की विसंगतियों को दूर किया जाए- मगरतलाव  खिवाड़ा 5 अप्रैल - श्री क्षत्रिय युवक संघ के आनुषंगिक संगठन श्री क्षात्र पुरुषार्थ फाउंडेशन के तत्वावधान में प्रदेश भर में EWS आरक्षण में विद्यमान विसंगतियों के सम्बंध में प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन देने की मुहिम प्रारम्भ की गई है। इसके तहत पूरे प्रदेश में सैकड़ो स्थानों पर ज्ञापन दिए जा रहे है,  इसी कड़ी में शुक्रवार को क्षत्रिय युवक संघ  के एडवोकेट जितेंद्र सिँह मगरतलाव, मानवेन्द्र सिँह बागोल, महिपाल सिँह बासनी, विचित्र सिँह सोलंकी, ने देसूरी तहसीलदार को ज्ञापन दिया गया। ज्ञापन मे बताया कि आर्थिक रूप से पिछड़े अनारक्षित वर्गों को आरक्षण देने हेतु प्रधानमंत्री का आभार जताते हुए उसमें विद्यमान विसंगतियों को दूर करने का निवेदन किया गया। केंद्र में आर्थिक पिछड़ा वर्ग के आरक्षण की पात्रता हेतु आय के साथ संपत्ति की शर्तों को भी शामिल किया गया है। चूंकि भारत विविधताओं का देश है अतः सम्पूर्ण भारत की भूमि एक सी उर्वरक व उत्पादक नहीं है,साथ ही संपत्ति की कीमतों में भी भारी अंतर है। गुजरात, राजस्थान सहित अन्य राज्यो ने रा...

आदर्श विद्या मन्दिर माध्यमिक रानी में सत्रारम्भ हवन कार्यक्रम का आयोजन हुआ

चित्र
आदर्श विद्या मन्दिर माध्यमिक रानी में सत्रारम्भ हवन कार्यक्रम का आयोजन हुआ  रानी- 4 मई को आदर्श विद्या मन्दिर माध्यमिक रानी में सत्रारम्भ हवन कार्यक्रम का आयोजन अध्यक्ष नारायण सिंह राजपुरोहित के सानिध्य में हुआ/ पण्डित चन्द्र शेखर व्यक्त ने वैदिक मन्त्रोंच्चार के साथ यज्ञ किया/इस अवसर पर प्रधानाचार्य पुखराज चौधरी, अभिभावक राजेन्द्र सिंह राठौड़ , उत्सव प्रभारी गोविन्द सिंह राठौड़, भरत कुमार, गोविन्द राम, मदनलाल सुरेन्द्र सिंह उदावत , गणेश राम, हिम्मता राम, अनिता वैष्णव, मधु कुमारी भाटी, तरुणा मालवीय, चेतना जोक्शन, योगिता सुथार सहित विद्यार्थी मौजूद थे/

जीवन्द कला में चारभुजा मंदिर पर चढ़ाई गई ध्वजा ।

चित्र
जीवन्द कला में चारभुजा मंदिर पर चढ़ाई गई ध्वजा । रानी पाली रानी क्षेत्र के जीवन्द कला ढाणी में आज चारभुजा मंदिर पर ढालोप धूणी मेघवाल समाज के अध्यक्ष मदन लाल बोस (पूर्व नायब तहसीलदार) के सानिध्य में गाजो बाजो के साथ उनके बोस परिवार की ओर से ध्वजा चढ़ाई गई। तो वही पूर्व संध्या पर एक शाम चारभुजा के नाम भव्य भजन संध्या का भी आयोजन हुआ ,जिसमे भजन कलाकारों ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुति दी जो भजन संध्या देर रात तक चली सुबह चारभुजा मंदिर में फूल मालाएं चढ़ाकर नारियल को जोत  कर अपने उज्ज्वल जीवन की कामना की  साथ ध्वजा चढ़ाई गई। इस दौरान मेघवाल समाज के गणमान्य लोगों सहित महिला शक्ति भी मौजूद रही।

फालना-ईमानदारी आज भी जिंदा है

चित्र
फालना-ईमानदारी आज भी जिंदा है -फालना निवासी महेश सिंह भाटी (एमडीआरटी यूएसए )भारतीय  जीवन बीमा निगम एजेंट फालना निवासी को एमआई ब्रांड का एक मोबाइल मिला इस मोबाइल की ईष्ट मित्रो एवं मीडिया के द्वारा जांच पड़ताल करवाने पर पता चला कि मोबाइल जब्बर सिंह मालपुरा (उमेदपुर) निवासी का था आज उन्होंने फालना के मौजीजलोगों की उपस्थिति मोबाइल के मालिक को सुपुर्द कर ईमानदारी का परिचय दिया इस अवसर पर मोबाइल मालिक को मोबाइल मिलने से उनका चेहरा खिल गया इस अवसर पर उद्योग मंडल के डायरेक्टर राम किशोर गोयल जिला ओबीसी उपाध्यक्ष भोपाल सिंह गुर्जर समाजसेवी अमित मेहता  ,फारुख मोहमद आदि लोगों की उपस्थिति में मोबाइल मालिक को मोबाइल सुर्पद किया

पाली-मंत्रालयिक कार्मिकों की आवश्यक बैठक आयोजित

चित्र
पाली 2 मई। राजस्थान राज्य मंत्रालयिक कर्मचारी महासंघ की ओर से  जयुपर मे दिए जा रहे महापडाव के समर्थन मे मंगलवार को मंत्रालयिक कार्मिको ने बजरंग बाग मंदिर मे आवशयक बैठक लेकर आंदोलन को और अधिक प्रभावी बनाने की  रणनीति तैयार की।  मीडिया प्रभारी विक्रम सिंह परिहार ने बताया कि शिक्षा विभागीय मंत्रालयिक कर्मचारी संघ पाली के जिलाध्यक्ष मुकेश बोहरा के सानिध्य मे आयोजित इस बैठक सभी पाली ब्लॉक के सभी कार्मिको ने सरकार के अडियल रवेये के खिलाफ नाराजगी जाहिर की। इस दौरान बोहरा ने कहा कि मंत्रालयिक कर्मचारियो के कनिष्ठ सहायक को 2013 मे महापडाव के दौरान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने न्यूनतम वेतन 9840 किया था जिसे पूर्ववर्ती सरकार ने 8080 कर दिया तथा राज्य सरकार अविलम्ब न्यूनतम वेतन 9840 कर कार्मिको को राहत प्रदान करे।  वही अशोक सिसोदिया एवं कमल श्रीवास्तव ने वरिष्ठ सहायक की ग्रेड पे 3600,सहायक प्रशासनिक अधिकारी का ग्रेड पे 4200 ,अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी का ग्रेड पे 4800 , प्रशासनिक अधिकारी का ग्रेड पे 6600  तथा संस्थापन अधिकारी की ग्रेड पे 7600 करने की बात कही। संगठन के दिनेष गि...

स्कूली वार्षिक परीक्षा परिणाम आज हुए जारी

चित्र
श्री आईजी विद्यापीठ संस्थान जवाली के प्रांगण में आज स्थानीय कक्षाओं के परीक्षा परिणाम घोषित किए गए । सभी स्थानीय कक्षाओं की छात्राओं का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा। कार्यक्रम में संस्थान के अध्यक्ष महोदय श्रीमान नेमीचंद जी परिहार भीमालिया ,संस्थान व्यवस्थापक श्री दिनेश चौधरी, प्रधानाचार्या श्रीमती कमला चौधरी और समस्त विद्यालय परिवार उपस्थित रहा ।  परीक्षा परिणाम के घोषणा पर अध्यक्ष महोदय द्वारा उत्कृष्ट छात्राओं को प्रमाण पत्र और नकद राशि भेंट कर उन्हें सम्मानित किया और जीवन में अनुशासन के महत्व को बताया। व्यवस्थापक दिनेश चौधरी ने सभी शिक्षकों शिक्षिकाओं के वर्ष भर के कार्यों की अनुमोदना की। प्रधानाचार्या कमला चौधरी ने बालिकाओं को लक्ष्य प्रेरित जीवन जीने की सीख दी। इस शैक्षणिक सत्र की सफलता पर सभी का पुनः अभिनंदन।

अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस मनाया गया

चित्र
अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस मनाया गया पाली 1 मई। पाली पेंटर मजदूर यूनियन की ओर से सोमवार को शहीद उद्यान में शहीद स्मारक पर दीए जलाकर तथा पुष्प अर्पण अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस मनाया गया।        अध्यक्ष जयंतीलाल जोशी ने  बताया कि यह दिन दुनिया भर में मजदूरों के उत्सव के तौर पर मनाया जाता है,। मजदूर संघ आंदोलन से इस दिन की शुरुआत हुई है, विशेष रूप से आठ घंटे के दिन का आंदोलन। लोकप्रिय रूप से मई दिवस के रूप में जाना जाता है, यह दिन भारत, क्यूबा और चीन जैसे अन्य देशों में भी मनाया जाता है।मजदूर दिवस श्रमिकों के अधिकारों के उल्लंघन के खिलाफ पिछले श्रम संघर्षों की याद दिलाता है, जिसमें काम करने के दिन लंबे होते थे, खराब स्थिति और बाल श्रम भी होते थे । इस आवसर पर  सचिव हंसराज सोनेरिवाल,उपाध्यक्ष महेंद्र कुलदीप,  किशनलाल खोरवाल, विमल कछवाहा,चम्पालाल प्रजापत , लक्ष्मण डुंगरी, सुनील  खोरवाल,महेंद्र  सोनवाल,राजाराम, बुधराज प्रजापत,महेंद्र ,प्रताप सिंह, मिश्रीलाल मेघवाल ,श्रवण, पेमाराम चौधरी,सुनिल जोशी, रणजीत ,बाबूलाल सहित कई जने मौजूद थे

महंगाई राहत कैम्प, प्रशासन गांवों के संग अभियान सफलता की कहानियां.

चित्र
महंगाई राहत कैम्प, प्रशासन गांवों के संग अभियान सफलता की कहानियां. 1. मोहनलाल और ढलाराम को मिली बडी राहत पाली। राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं और राज्य बजट 2023-24 के प्रावधानों को जन जन तक पहुंचाने के लिए मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत की पहल पर चल रहे महंगाई राहत कैम्प ग्रामीणों के लिए बडी राहत साबित हो रहे हैं। पाली ब्लॉक की ग्राम पंचायत वडेर वास में महंगाई राहत कैंप एवं प्रशासन गांवों के संग अभियान के दौरान मोहनलाल तथा ढलाराम का क्रमशः 9 और 8 योजनाओं में पंजीयन करते हुए बड़ी राहत उपलब्ध कराई गई। कैम्प में पहुंचे मोहनलाल का मुख्यमंत्री निशुल्क घरेलू बिजली योजना, मुख्यमंत्री निःशुल्क कृषि बिजली योजना, चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना, चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना, मुख्यमंत्री निशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना, कामधेनु बीमा योजना, ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना तथा गैस सिलेंडर योजना में पंजीयन करते हुए मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड सौंपे गए। इससे मोहनलाल के चेहरे पर खुशी की लहर दौड गई। उसने राजस्थान सरकार को एवं माननीय मुख्यमंत्री जी को धन्यवाद ज्ञापित किया। इसी प्...

पाली में महंगाई राहत कैम्प में बिखरने लगी उत्सवी रंगत

चित्र
पाली में महंगाई राहत कैम्प में बिखरने लगी उत्सवी रंगत आमजन में अपूर्व उत्साह, मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड पाकर फूले नहीं समा रहे लोग पाली जिले में अब तक 1 लाख 26 हजार से अधिक परिवार लाभान्वित पाली। राज्य सरकार के निर्देशानुसार पाली सहित प्रदेशभर में चल रहे महंगाई राहत कैम्प और प्रशासन गांव-शहरां के संग अभियान में उत्सवी रंगत बिखरने लगी है। बिन मौसम बारिश और आंधी जैसे प्रतिकुल मौसम के बावजूद लोगों के उत्साह में तनिक भी कमी नहीं आई। बडी संख्या में लोग कैम्प में पहुंच कर महंगाई से राहत दिलाने वाली राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं में पंजीयन करा रहे हैं। राहत योजनाओं में पंजीयन करा मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड पाकर फूले नहीं समा रहे। जिले में अब तक एक लाख 26 हजार से अधिक परिवारों को लाभान्वित करते हुए 5 लाख 93 हजार से अधिक पंजीयन किए गए हैं। जिला कलक्टर श्री नमित मेहता ने पाली जिले में सोमवार को 93 कैम्प आयोजित हुए। इनमें सोमवार को शाम 6 बजे तक पोर्टल पर दर्ज सूचना के अनुसार 85 हजार से अधिक पंजीयन किए गए। शिविरों में लोगों को अपार उत्साह है। श्री मेहता ने बताया कि आमजन राज्य सरकार की 10 जनकल्य...

*जोधपुर: आसाराम को हाईकोर्ट से मिली जमानत..!!* सुप्रीम कोर्ट में पैरोकार द्वारा झूठे दस्तावेज पेश करने के मामले में जमानत, हाईकोर्ट जस्टिस कुलदीप माथुर की कोर्ट से मिली जमानत, हालांकि आसाराम नहीं आ पाएंगे फिलहाल जेल से बाहर, अन्य मामलों सजा के चलते नही आ पाएंगे बाहर, अधिवक्ता नीलकमल बोहरा व गोकुलेश बोहरा ने रखा आसाराम का पक्ष.

चित्र
जोधपुर: आसाराम को हाईकोर्ट से मिली जमानत..!! सुप्रीम कोर्ट में पैरोकार द्वारा झूठे दस्तावेज पेश करने के मामले में जमानत, हाईकोर्ट जस्टिस कुलदीप माथुर की कोर्ट से मिली जमानत, हालांकि आसाराम नहीं आ पाएंगे फिलहाल जेल से बाहर, अन्य मामलों सजा के चलते नही आ पाएंगे बाहर, अधिवक्ता नीलकमल बोहरा व गोकुलेश बोहरा ने रखा आसाराम का पक्ष.

जिला कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक रहे सोजत क्षेत्र के दौरे पर

चित्र
जिला कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक रहे सोजत क्षेत्र के दौरे पर *कानून व शांति व्यवस्था बनाए रखने को लेकर अधिकारियों,  सामाजिक व धार्मिक प्रतिनिधियों की ली बैठक* *उपद्रव फैलाने व सोशल मीडिया पर भ्रामक खबरें प्रचारित करने वाले असामाजिक तत्वों पर सख्त कार्रवाई करने के दिए निर्देश* जिला कलेक्टर  नमित मेहता व जिला पुलिस अधीक्षक  गगनदीप सिंगला सोमवार को सोजत क्षेत्र के दौरे पर रहे । उन्होंने उपखण्ड कार्यालय में कानून व शांति व्यवस्था बनाए रखने को लेकर प्रशासन व पुलिस के अधिकारियों एवं सामाजिक व धार्मिक प्रतिनिधियों की बैठक ली । जिला कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि उपद्रव व अशांति फैलाने वाले असामाजिक तत्वो पर सख्त से सख्त कार्रवाई हो । उन्होंने निर्देश दिये कि संवेदनशील क्षेत्रों का प्रशासन व पुलिस अधिकारी संयुक्त विजिट करें साथ ही विभिन्न धार्मिक स्थानों व संवेदनशील क्षेत्रों पर जल्द से जल्द सीसीटीवी कैमरा इंस्टॉल किया जाए ।  मेहता ने सामाजिक व धार्मिक प्रतिनिधियों से कहा कि वे क्षेत्र में कानून व शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रशासन व पुलिस का सहयोग करें । जिला पुलि...