नाडोल अणसीबाई मंदिर शिखर पर चढाई ध्वजा।
नाडोल अणसीबाई मंदिर शिखर पर चढाई ध्वजा।
नाडोल।
नाडोल कस्बे में अणसीबाई समाधि स्थल के शिखर मंदिर पर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी ध्वजा बडे धूमधाम से चढाई गई। मंदिर पूजारी हरजीमहाराज ने बताया कि प्रतिवर्ष मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव की वर्षगांठ के दौरान इस बार भी जालोर जिले के गांव गोदन निवासी विजयपाल डाबी व गोविंदपाल डाबी द्वारा ध्वजा चढाई गई। ध्वजा रस्म की पूर्व संध्या पर भक्तिसंध्या का आयोजन हुआ जिसमें अणसीबाई व बाबा रामदेवजी के भजनों की प्रस्तुतियां दी गई। हर वर्ष की भांति सादडी निवासी अचलाराम मेघवाल पूर्व राज्यमंत्री के परिवार द्वारा अणसीबाई की प्रतिमा को चीर व चादर चढाई गई। भक्तगणों ने महाप्रसादी का लाभ लिया। इस दौरान मंदिर ट्रस्ट अध्यक्ष कालूराम सोनल, संत चतुरदास महाराज, पूर्वप्रधान पाली नारायणलाल मनिहारी, महामंत्री धनाराम परिहार, कोषाध्यक्ष भलाराम मोबारसा, हीराराम भटनागर, तेजाराम, वीरमराम, खेताराम, भेराराम, नरेश भटनागर, जितेंद्र भटनागर, मांगीलाल, रघुनाथराम, मिश्रीलाल सोनाई मांजी
सीतादेवी, सुशीलादेवी, प्रियांशी कुमारी, मान्या, कुणाल आदि दर्शनार्थियों ने भाग लिया।
संवाददाता ः
मोहन भटनागर
टिप्पणियाँ