अतिवृष्टि या अनावृष्टि जनित हालातों से मानव व पशु हानि नहीं होना सुनिश्चित करें अधिकारीः जिला कलक्टर

अतिवृष्टि या अनावृष्टि जनित हालातों से मानव व पशु हानि नहीं होना सुनिश्चित करें अधिकारीः जिला कलक्टर 

आपदा प्रबंधन को लेकर ली बैठक

सभी व्यवस्थाएं चाकचौबंद रखने के निर्देश

पाली। 




आगामी मानसून सत्र के मद्देनजर आपदा प्रबंधन को लेकर जिला कलक्टर श्री नमित मेहता ने सभी संबंधित अधिकारियों की बैठक वीडियो कांफ्रेन्स के जरिए ली। सूचना प्रौद्योगिकी एव संचार विभाग के वीसी हॉल में जिला कलक्टर के निर्देशन में एडीएम प्रशासन श्री चंद्रभानसिंह भाटी ने बिन्दुवार समीक्षा की। वहीं स्वयं जिला कलक्टर ने भी वीसी से जुडते हुए सभी बिन्दूओं पर अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए।

जिला कलक्टर श्री मेहता ने कहा कि मानसून सत्र में अतिवृष्टि अथवा अनावृष्टि जैसे कोई भी हालात बन सकते हैं, ऐसे में अधिकारी हर परिस्थिति से निपटने के लिए एक्शन प्लान बनाकर जरूरी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि किसी भी सूरत में मानव व पशु हानि नहीं हो यह सुनिश्चित किया जाए।

यह भी दिए निर्देश

- जिला, ब्लॉक तथा विभाग स्तर पर नियंत्रण कक्ष स्थापित किए जाएं 

- जिला, ब्लॉक व पंचायत लेवल पर रेत व मिट्टी से भरे कट्टों, रस्सों, टॉर्च, टायर-ट्यूब, गौताखोर-तैराकों की मय मोबाइल नंबर सूची, जेसीबी-टै्रक्टर जैसे संसाधनों की त्वरित उपलब्धता आदि सुनिश्चित हो

- जल संसाधन विभाग सभी बांधों का निरीक्षण कर सुरक्षा बंदोबस्त सुनिश्चित करे

- पंचायतीराज विभाग अन्य तकनीकी विभागों का सहयोग लेकर आगामी 10 दिन में अपने अधिन समस्त बांध-तालाबों का सर्वे कर सुरक्षा इंतजाम सुनिश्चित करे

- मोटर बोट मय चालक के व्यवस्था सुनिश्चित की जाए

- सभी नगरनिकाय और पंचायत समिति मुख्यालयों पर पर्याप्त संख्या में उच्च क्षमता के वाटर पंप, मड पंप आदि की व्यवस्था हो

- पीएचईडी विभाग बाढ के हालातों में जलापूर्ति लाइन क्षतिग्रस्त होने की स्थिति में उनकी त्वरित मरम्मत और वैकल्पिक व्यवस्था के इंतजाम रखे

- सार्वजनिक निर्माण विभाग रपट आदि पर सुरक्षा इंतजाम तथा चेतावनी बोर्ड लगवाना सुनिश्चित करें। जल बहाव से रास्ते कटने की स्थिति में त्वरित वैकल्पिक व्यवस्था भी सुनिश्चित की जाए।

- रसद विभाग प्रत्येक पेट्रोल पंप पर 2000 लीटर डीजल और 1500 लीटर पेट्रोल तथा गैस एजेंसी को 20-25 गैस सिलेण्डर का स्टॉक रखने के लिए पाबंद करे। पर्याप्त मात्रा में खाद्य सामग्री का स्टॉक रखा जाए।

- पशुपालन विभाग पशु के लिए उपचार के लिए टीमें गठित कर दवाओं का स्टॉक रखे साथ ही पशु आहार की भी व्यवस्था रखी जाए

- सडकों- नालों की साफ सफाई सुनिश्चित की जाए, ताकि जल बहाव में किसी प्रकार की रूकावट नहीं आए

- निचली बस्तियों को चिन्हित करें तथा जल भराव की स्थिति में लोगों को शिफट करने के लिए स्थान भी चिन्हित करें

- चिकित्सा विभाग मौसमी बीमारियों के प्रति लोगों को जागरूक करे, चिकित्सा टीमों का गठन करने के साथ ही सभी एम्बुलेंस वर्किंग स्थिति में होना तथा दवाओं का पर्याप्त स्टॉक सुनिश्चित करे

- विद्युत निगम बारिश के दौरान ट्रांसफर्मर आदि से करंट की घटनाओं की संभावना को देखते हुए ऐसे संभावित स्थलों को चिन्हित कर आवश्यक सुधार करे, बारिश के दौरान पेड अथवा पोल आदि गिरने की स्थिति में त्वरित विद्युत बहाली के लिए टीमें और जरूरी संसाधन तैयार रखे

- रेलवे अण्डरब्रिज में पानी भरने से संभावित हादसों को रोकने के लिए रेलवे अधिकारियों को पत्र लिखकर जरूरी कार्य संपादित कराना सुनिश्चित किया जाए

- बारिश में तालाबों के भरने से लोगों के डूबने की घटनाओं को रोकने के लिए तालाबों पर जरूरी सूचना एवं चेतावनी बोर्ड लगवाए जाएं

- पुलिस प्रशासन एनडीआरएफ और एसडीआरएफ से समन्वय करते हुए जिला एवं थाना स्तर पर रेस्क्यू टीमें मय संसाधनों के तैयार रखें।


यह रहे मौजूद

वीसी में एडीएम सिलिंग श्री जब्बरसिंह, सीईओ जिला परिषद श्रीमती दीप्ति शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री प्रवीण नायक, नगरपरिषद आयुक्त डॉ पूजा सक्सेना सहित सभी विभागीय अधिकारीगण, उपखण्ड अधिकारी तथा ब्लॉक स्तरीय अधिकारीगण शामिल हुए।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

नीपल रोड स्थित गोपालवाड़ी मोड पर फिसलने से सदक दुर्घटना हो गई।

डायलाना खुर्द की महिलाओं ने स्कूल क्रमोन्नत को लेकर स्थानीय विधायक खुशीवर सिंह को ज्ञापन सौंपा

आज रानी पर भगत की कोठी पुणे एक्स प्रेस का ठहराव हुआ

ईमानदारी आज भी जिन्दा हैं। नाडोल।

नाड़ोल में मातारानी भटियाणी पंचम वर्षगांठ महोत्सव आज से तैयारियां जोरों पर

गहलोत सरकार का बजट

बेड़ा गांव देवासी समाज के लोग भगवान द्वारिकाधीश की परिक्रमा कर आज महाप्रसादी मे उमड़े लोग प्रसादी का आयोजन हुआ

अनैतिक देह व्यापार व मानव दुराचार मे लिप्त संगठित गिरोह का मुख्या भगवान सैनी गिरफतार

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का धन्यवाद एवं आभार व्यक्त केलिए बाली क्षेत्र नाना, बेडा, से सैकड़ों कार्यकर्ता बधाई दी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का धन्यवाद एवं आभार व्यक्त केलिए बाली क्षेत्र नाना, बेडा, से सैकड़ों कार्यकर्ता बधाई दी .

2 किलो अवैध अफीम का दुध बरामद मय एक मोटर साईकिल व दो मुलजिम गिरफ्तार