आदर्श विद्या मन्दिर माध्यमिक रानी में सत्रारम्भ हवन कार्यक्रम का आयोजन हुआ
आदर्श विद्या मन्दिर माध्यमिक रानी में सत्रारम्भ हवन कार्यक्रम का आयोजन हुआ
रानी- 4 मई को आदर्श विद्या मन्दिर माध्यमिक रानी में सत्रारम्भ हवन कार्यक्रम का आयोजन अध्यक्ष नारायण सिंह राजपुरोहित के सानिध्य में हुआ/ पण्डित चन्द्र शेखर व्यक्त ने वैदिक मन्त्रोंच्चार के साथ यज्ञ किया/इस अवसर पर प्रधानाचार्य पुखराज चौधरी, अभिभावक राजेन्द्र सिंह राठौड़ , उत्सव प्रभारी गोविन्द सिंह राठौड़, भरत कुमार, गोविन्द राम, मदनलाल सुरेन्द्र सिंह उदावत , गणेश राम, हिम्मता राम, अनिता वैष्णव, मधु कुमारी भाटी, तरुणा मालवीय, चेतना जोक्शन, योगिता सुथार सहित विद्यार्थी मौजूद थे/
टिप्पणियाँ