सुमेरपुर थाना क्षेत्र के रोजड़ा गांव में हुई डकैती की वारदात का पर्दाफाश
सुमेरपुर थाना क्षेत्र के रोजड़ा गांव में हुई डकैती की वारदात का पर्दाफाश
मुख्य अभियुक्त सहित तीन मुलजिम गिरफ्तार
डॉ. श्री गगनदीप सिंगला IPS जिला पुलिस अधीक्षक पाली ने बताया दिनांक 20.04. 2023 की रात्री को प्रार्थी श्री महावीरसिंह पुत्र मोहब्बतसिंह जाति राजपुत उम्र 38 साल निवासी रोजड़ा के सरहद रोजड़ा में स्थित बेरे पर आये 5-7 अज्ञात बदमाशान ने प्रार्थी के घर में घुसकर प्रार्थी व प्रार्थी के परिवार की महिला सदस्यों पर कुल्हाड़ी व लाठीयों से जानलेवा हमला कर गम्भीर चोटे पहुचाई व 25,000 रूपये नकद व दो मोबाईल फोन चोरी कर फरार हो गये, घटना की गम्भीरता को देखते हुए और अज्ञात मुलजिमान की धरपकड़ हेतु श्री हर्ष रतनू अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बाली के मार्गदर्शन में श्री रजत विश्नोई पुलिस उपधीक्षक सुमेरपुर व श्री रामेश्वर भाटी निरीक्षक पुलिस थानाधिकारी पुलिस थाना सुमेरपुर के निर्देशन में निम्न टीम का गठन किया गया।
गठित टीम :-
1. श्री नरपतसिंह उप निरीक्षक पुलिस थाना सुमेरपुर
2. श्री जालाराम मु0आ0 1503 पुलिस थाना सुमेरपुर (विशेष भुमिका)
3. श्री पुखराज कानि 1620 पुलिस थाना सुमेरपुर (विशेष भुमिका)
4. श्री जोधाराम कानि 1615 पुलिस थाना सुमेरपुर, 5. श्री राकेश कानि. 1628 पुलिस थाना सुमेरपुर
घटना का विवरण :- प्रार्थी श्री महावीरसिंह पुत्र मोहब्बतसिंह जाति राजपुत उम्र 38 साल निवासी रोजडा पुलिस थाना सुमेरपुर ने बताया कि 20-4-2023 को रात्री को प्रार्थी व उसके परिवार की महिला सदस्ये सो रहे थे कि वक्त करीब 1 बजे घर के अन्दर आवाज आई तो प्रार्थी स्वंय जाग गया और देखा तो कुछ नकाबपोश बदमाश जो चोरी की नियत से घर के अन्दर घुसे और एक कमरा का ताला तोड़ बक्शा लेकर कर भाग रहे थे तो मेरा पुरा परिवार जाग गये तो सभी अपराधियों ने प्रार्थी व उसकी पत्नि व माता पर कुल्हाड़ी व लाठियो से जान लेवा हमला कर गम्भीर चोट पहुचाई हो हल्ला होने पर गांव के लोग बीच बचाव में आये तो सभी अपराधी भाग गये तथा जाते समय दो मोबाईल फोन व 25000/- चोरी कर ले गये। घटना की सूचना के 30 मिनट के भीतर ही पुलिस थाना सुमेरपुर की टीम द्वारा घटना करने वाले शातिर मुलजिमानो के प्रार्थी द्वारा बताये गये हुलिये की जिले में नाकाबंदी की गई। पुलिस थाना सुमेरपुर की टीम द्वारा लगातार दिन-रात कड़ी मेहनत करके तकनीकी सहायता व मुखबिरी सुचना से 6-7 दिन तक आदिवासी क्षेत्र देवला, झालरा, बेकरीया में रहकर घटना को ट्रेस आउट कर तीन मुलजिमो को गिरफतार करने में सफलता प्राप्त की है।
टिप्पणियाँ