टैलेंट शो का पोस्टर विमोचन कार्यक्रम सफलतापूर्वक सम्पन्न
टैलेंट शो का पोस्टर विमोचन कार्यक्रम सफलतापूर्वक सम्पन्न-------------
ड्रीमस्टार प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले होने वाले मॉडलिंग और टैलेंट शो का पोस्टर विमोचन कार्यक्रम फालना में आज समाजसेवी अमित मेहता एवं सोनू सिंह शेखावत गोगामेडी उपस्थिति में सफलतापूर्वक आयोजित किया गया। फालना में यह शो पिछली साल को पहली बार ड्रीमस्टार प्रोडक्शन के बैनर तले आयोजित हुआ था शो ने पूरे राजस्थान से कही बारीकियों को बटोरते हुए सफलता हासिल की थी।*
*पिछली बार आयोजित हुए शो में पूरे भारत से प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया था और राजस्थान की कही जगह पर ऑडिशन करवाए गए थे शो ने राजस्थान में कही उचाइयो को हासिल किया था और पहली बार इस प्रकार का ऐतिहासिक शो आयोजित करने के लिए दीपक कुमार और ड्रीमस्टर प्रोडक्शन को इनफ्लूएंसर बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड द्वारा वर्ल्ड रिकॉर्ड से भी नवाजा गया था।*
*आयोजनकर्ता दीपक कुमार ने बताया की शो की अपार सफलता देखने के बाद इस बार वो मॉडलिंग के साथ साथ डांसिंग और सिंगिंग में भी आज की नई जेनरेशन को मौका देना चाहते है इसलिए इस बार वो टैलेंट शो करवाएंगे।*
*साथ ही दीपक कुमार ने बताया की इस शो के ऑडिशन अभी ऑनलाइन स्टार्ट हो जायेंगे और जून से इसके ऑफलाइन ऑडिशन पूरे राजस्थान की कही अलग अलग जगह पर आयोजित किए जाएंगे तथा वह से यंग टैलेंट और बाहर लेकर आएंगे।*
*दीपक कुमार ने यह भी बताया की इस शो में इस बार फालना में टीवी जगत से भी कही सितारे शिरकत करेंगे। पोस्टर विमोचन कार्यक्रम में कही गणमान्य नागरिक और मीडिया प्रभारी सहित समाजसेवी अमित मेहता , यू आर क्लासेज के डायरेक्टर रोहित जी तिवारी,भाजपा मंडल अध्यक्ष जगदीश चौधरी असोर्ट के डायरेक्ट सोनू शेखावत गोगामेड़ी, फैशन डिजाइनर सुनील गोयल, मनीषा ब्यूटी पार्लर की डायरेक्टर मनीषा जी,आकाश राजपुरोहित पाली सहित कही अन्य दिग्गज मौजूद थे।
टिप्पणियाँ