जिला कलेक्टर ने जिलेवासियों से की अपील

जिला कलेक्टर ने जिलेवासियों से की अपील

मौसम विभाग द्वारा आंधी-तूफान व बारिश के पूर्वानुमान अनुसार सावधानी बरतने की अपील की

 अधिकारियों को अलर्ट रहने के दिए निर्देश


पाली 30 मई / मौसम विभाग, आपदा प्रबंधन सहायता एवं नागरिक सुरक्षा विभाग के पूर्वानुमान अनुसार आंधी तूफान व बारिश को देखते हुए जिला कलेक्टर श्री नमित मेहता ने जिलेवासियों को सावधानी बरतने की अपील की है ।

जिला कलेक्टर ने इन बिंदुओं पर की तेज आंधी अंधड़ व मेघ गर्जन के दौरान सावधानी बरतने की अपील

* घरों के अन्दर रहने
* बड़े पेड़ों के नीचे खड़े ना होने
* कच्ची दीवारों के पास खड़े ना होने
* अंधड़ के दौरान खुले मैदान में होने पर नीचे लेट जाये
* पशुओं को पेड़ से ना बांधे
* घर में बिजली के उपकरणों को संपर्क हटा देवे
* बिजली के खंभों के पास व नीचे दुपहिया व चार दुपहिया वाहन खड़ा ना करें
* जिन घरों में टीन शेड है उनके गेट बंद रखें
* बड़े होर्डिंग्स लगे स्थानों से दूर रहे
*  विद्युत खंभों तारों व ट्रांसफार्मर आदि से पर्याप्त दूरी बनाए रखें
*  नजदीकी सुरक्षित स्थलों पर आश्रय ले ।

साथ ही जिला कलेक्टर ने आंधी तूफान के साथ मेघ गर्जन रहने के दौरान सभी उपखंड अधिकारियों, तहसीलदार, चिकित्सा विभाग, नगरी निकाय विभाग, पीएचईडी, पीडब्ल्यूडी, जेवीवीएनएल व पुलिस विभाग आदि को स्वयं के स्तर से तत्काल अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं जिससे कि किसी भी प्रकार की संभावित जनहानि से बचा जा सके ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

नीपल रोड स्थित गोपालवाड़ी मोड पर फिसलने से सदक दुर्घटना हो गई।

डायलाना खुर्द की महिलाओं ने स्कूल क्रमोन्नत को लेकर स्थानीय विधायक खुशीवर सिंह को ज्ञापन सौंपा

आज रानी पर भगत की कोठी पुणे एक्स प्रेस का ठहराव हुआ

ईमानदारी आज भी जिन्दा हैं। नाडोल।

नाड़ोल में मातारानी भटियाणी पंचम वर्षगांठ महोत्सव आज से तैयारियां जोरों पर

गहलोत सरकार का बजट

बेड़ा गांव देवासी समाज के लोग भगवान द्वारिकाधीश की परिक्रमा कर आज महाप्रसादी मे उमड़े लोग प्रसादी का आयोजन हुआ

अनैतिक देह व्यापार व मानव दुराचार मे लिप्त संगठित गिरोह का मुख्या भगवान सैनी गिरफतार

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का धन्यवाद एवं आभार व्यक्त केलिए बाली क्षेत्र नाना, बेडा, से सैकड़ों कार्यकर्ता बधाई दी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का धन्यवाद एवं आभार व्यक्त केलिए बाली क्षेत्र नाना, बेडा, से सैकड़ों कार्यकर्ता बधाई दी .

2 किलो अवैध अफीम का दुध बरामद मय एक मोटर साईकिल व दो मुलजिम गिरफ्तार