प्रदेश की कांग्रेस सरकार जनता के हितों के लिए कटिबद्ध है शिविरों का लाभ उठाएं :निंबाड़ा

प्रदेश की कांग्रेस सरकार जनता के हितों के लिए कटिबद्ध है शिविरों का लाभ उठाएं :निंबाड़ा
—————————————सांडेराव  पाली 5 मई। 



केंद्रीय बालश्रम आयोग के पूर्व उपाध्यक्ष शिशुपाल सिंह निंबाड़ा ने शुक्रवार को सुमेरपुर विधानसभा के सांडेराव गाँव में चल रहे महंगाई राहत कैंप का निरीक्षण कर व्यवस्था का जायजा लिया कैंप में शिशुपाल सिंह निंबाड़ा ने कहा कि राज्य सरकार आमजन के हितों के लिए कटिबद्ध है तथा इस दिशा में आमजन को महंगाई से राहत दिलाने के लिए 24 अप्रैल से 30 जून तक महंगाई राहत कैंप का आयोजन किया जा रहा है मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना  गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना मुख्यमंत्री रोजगार योजना इंदिरा गांधी रोजगार गारंटी योजना सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना व मुख्यमंत्री कामधेनु बीमा योजना के तहत पंजीकरण किया जाकर आमजन को महंगाई से राहत दिलाई जा रही है उन्होंने उपस्थित ग्रामीणों से आह्वान किया कि वे राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ लें साथ ही जरूरतमंद व्यक्तियों को योजनाओं का लाभ दिलवाने के लिए उनकी सहायता करें उन्होंने अधिकारियों व कार्मिकों को मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड पर प्रकाशित योजनाओं व उनके लाभ के बारे में आमजन को जानकारी देने की बात कही मांगों के दौरान उन्होंने लाभार्थियों को विभिन्न योजनाओं के तहत रजिस्ट्रेशन करवाने पर अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि 30 जून तक संचालित होने वाले कैंपों में योजनाओं का लाभ हर ज़रूरतमंद को मिले। 



इस अवसर पर उपखण्ड अधिकारी, तहसीलदार, विकास अधिकारी, पूर्व सरपंच ठाकुर सबलवीर सिंह, वरिष्ठ कांग्रेसी शंकरलाल गहलोत, सूकाराम देवासी, बंसीलाल गर्ग, एवं प्रशासनिक अधिकारी गण पदाधिकारी गण कार्यकर्ता गण एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

नीपल रोड स्थित गोपालवाड़ी मोड पर फिसलने से सदक दुर्घटना हो गई।

डायलाना खुर्द की महिलाओं ने स्कूल क्रमोन्नत को लेकर स्थानीय विधायक खुशीवर सिंह को ज्ञापन सौंपा

आज रानी पर भगत की कोठी पुणे एक्स प्रेस का ठहराव हुआ

ईमानदारी आज भी जिन्दा हैं। नाडोल।

नाड़ोल में मातारानी भटियाणी पंचम वर्षगांठ महोत्सव आज से तैयारियां जोरों पर

गहलोत सरकार का बजट

बेड़ा गांव देवासी समाज के लोग भगवान द्वारिकाधीश की परिक्रमा कर आज महाप्रसादी मे उमड़े लोग प्रसादी का आयोजन हुआ

अनैतिक देह व्यापार व मानव दुराचार मे लिप्त संगठित गिरोह का मुख्या भगवान सैनी गिरफतार

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का धन्यवाद एवं आभार व्यक्त केलिए बाली क्षेत्र नाना, बेडा, से सैकड़ों कार्यकर्ता बधाई दी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का धन्यवाद एवं आभार व्यक्त केलिए बाली क्षेत्र नाना, बेडा, से सैकड़ों कार्यकर्ता बधाई दी .

2 किलो अवैध अफीम का दुध बरामद मय एक मोटर साईकिल व दो मुलजिम गिरफ्तार