पाली जिले के शिक्षा विभाग के अधिकारियो की विभागीय योजनाओं की समीक्षा हेतु बैठक ली

प्रेस नोट
पाली 24 मई। शासन सचिव स्कूल शिक्षा नवीन जैन ने संयुक्त निदेशक कार्यालय सम्भाग 



पाली एवम पाली जिले के शिक्षा विभाग के अधिकारियो की विभागीय योजनाओं की समीक्षा हेतु बैठक ली |बैठक में विभागीय योजनाओं को प्रभावी रूप से संचालित करने हेतु निर्देश प्रदान किए |शासन सचिव  ने प्रत्येक योजना की बिंदुवार समीक्षा कर उनके प्रभावी एवं कुशल संचालन हेतु आवश्यक सुझाव भी विभाग के अधिकारियों से मांगे |
अंग्रेजी माध्यम के विद्यालयों में पदस्थापित अध्यापकों के अंग्रेजी भाषा से संबंधित एवं अंग्रेजी भाषा में शिक्षण से संबंधित क्षमता संवर्धन हेतु किए जाने वाले प्रयासों पर चर्चा की एवं भविष्य में उनके क्षमता संवर्धन हेतु क्या क्या प्रयास किए जा सकते हैं इन बिंदुओं पर भी चर्चा की |शासन सचिव  ने व्यवसायिक शिक्षा से संबंधित विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की| जिले की विभिन्न विद्यालयों में चल रहे व्यवसायिक शिक्षा के पाठ्यक्रम एवं लाभान्वित छात्रों के बारे में जानकारी ली साथ ही यह जानकारी भी ली गई कि व्यवसायिक शिक्षा पाठ्यक्रम पूर्ण करने के पश्चात कितने विद्यार्थियों को रोजगार प्राप्त हुआ|
 शासन सचिव  ने उच्च योग्यताधारी शिक्षकों को विभाग में उनकी योग्यता के अनुरूप आवश्यकता अनुसार काम में लेने की संभावनाओं पर भी विचार किया| शासन सचिव  ने विभिन्न विद्यालयों में आईसीटी लैब ,इंटरएक्टिव स्मार्ट पैनल बोर्ड, स्मार्ट टीवी, e-content एवं e gyan आदि के माध्यम से विद्यार्थियों को ऑनलाइन शिक्षण करवाया जा रहा है उसके संबंध में भी जानकारी प्राप्त की| साथ ही सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि जिन विद्यालयों में इस प्रकार के इंटरएक्टिव पैनल बोर्ड, स्मार्ट टीवी, आईसीटी लब एवं e-content उपलब्ध है वहां यदि शिक्षकों की कमी है तो इनके माध्यम से  उस कमी को पूरा करने का प्रयास किया जाए! शासन सचिव  ने विभाग के सभी अधिकारियों को सम्बलन प्रदान करते हुए निर्देशित किया कि विभाग की सभी योजनाओं को पूर्ण निष्ठा एवं पूर्ण ईमानदारी के साथ विद्यालय स्तर तक सफलतापूर्वक संचालित किया जाए इसमें किसी प्रकार की कोई कमी नहीं रहनी चाहिए! मीटिंग के दौरान  जिला कलेक्टर  , मुख्य कार्यकारी अधिकारी,संयुक्त निदेशक पालाराम मेवता,  मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी टीमा राम मीणा, जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक मुख्यालय राहुल राजपुरोहित, जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक मुख्यालय मदन पंवार, एडीपीसी समसा प्रकाश सिंगाड़िया, सीबीईओ पाली दिलीप करमचंदानी एवं  विभाग के  अन्य अधिकारी मौजूद रहे|

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

नीपल रोड स्थित गोपालवाड़ी मोड पर फिसलने से सदक दुर्घटना हो गई।

डायलाना खुर्द की महिलाओं ने स्कूल क्रमोन्नत को लेकर स्थानीय विधायक खुशीवर सिंह को ज्ञापन सौंपा

आज रानी पर भगत की कोठी पुणे एक्स प्रेस का ठहराव हुआ

ईमानदारी आज भी जिन्दा हैं। नाडोल।

नाड़ोल में मातारानी भटियाणी पंचम वर्षगांठ महोत्सव आज से तैयारियां जोरों पर

गहलोत सरकार का बजट

बेड़ा गांव देवासी समाज के लोग भगवान द्वारिकाधीश की परिक्रमा कर आज महाप्रसादी मे उमड़े लोग प्रसादी का आयोजन हुआ

अनैतिक देह व्यापार व मानव दुराचार मे लिप्त संगठित गिरोह का मुख्या भगवान सैनी गिरफतार

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का धन्यवाद एवं आभार व्यक्त केलिए बाली क्षेत्र नाना, बेडा, से सैकड़ों कार्यकर्ता बधाई दी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का धन्यवाद एवं आभार व्यक्त केलिए बाली क्षेत्र नाना, बेडा, से सैकड़ों कार्यकर्ता बधाई दी .

2 किलो अवैध अफीम का दुध बरामद मय एक मोटर साईकिल व दो मुलजिम गिरफ्तार