निरोगी राजस्थान सरकार का संकल्प, इसे पूरा करने में दिखाएं गंभीरताः जिला कलक्टर

निरोगी राजस्थान सरकार का संकल्प, इसे पूरा करने में दिखाएं गंभीरताः जिला कलक्टर




जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक


पाली, 24 ,मई । जिला कलक्टर श्री नमित मेहता ने कहा कि निरोगी राजस्थान राज्य सरकार का संकल्प है। इसे पूरा करना हम सभी की जिम्मेदारी है। चिकित्सा विभाग के अधिकारी इसमें गंभीरता बरतते हुए काम करें ताकि निरोगी राजस्थान के संकल्प को साकार किया जा सके।

जिला कलक्टर श्री मेहता बुधवार को जिला परिषद सभागार में जिला स्वास्थ्य समिति तथा राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम के तहत जिला स्तरीय स्टैंयरिंग एवं समन्वय समिति की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने विभागीय योजनाओं की बिन्दूवार समीक्षा करते हुए कहा कि राज्य सरकार की फलैगशिप योजनाओं यथा चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना, निःशुल्क दवा योजना, निःशुल्क जांच योजना आदि पर ही निरोगी राजस्थान की संकल्पना केंद्रीत है, ऐसे में अधिकारियों को चाहिए कि वह इन योजनाओं पर पूरा फोकस रखें। इसमें अधिक से अधिक लोगों को लाभान्वित करते हुए प्रोपर रिपोर्टिंग करें।
उन्होंने गर्भवती महिलाओं का पंजीयन, नियमित जांच, टीकाकरण, संस्थागत प्रसव, संस्थानों में प्रसव सुविधाएं आदि की विस्तार से समीक्षा की। श्री मेहता ने चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में पंजीयन से वंचित परिवारों को जोडने के भी निर्देश दिए।

श्री मेहता ने राजकीय संस्थानों में प्रसव संतोषजनक नहीं पाए जाने पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ इंद्रसिंह राठौड को सुधार की हिदायत दी। साथ ही अपेक्षाकृत कम उपलब्धि पर रायपुर, रोहट, पाली, बाली, सोजत, रानी और देसूरी के बीसीएमओ को सात दिन में तथ्यात्मक रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि चिकित्सा संस्थानों में पर्याप्त सुविधाओं के बावजूद राजकीय अस्पतालों में प्रसव कम होना विचारणीय है। आगामी एक-डेढ माह में सुधार नहीं होने पर कम उपलब्धि वाले चिकित्सा संस्थानों के प्रभारी अधिकारियों पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

इनकी भी समीक्षा
बैठक में मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना, आयुष्मान भारत, मुख्यमंत्री निःशुल्क दवा एवं मुख्यमंत्री निःशुल्क जांच योजना, मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य कार्यक्रमों, राष्ट्रीय टीकाकरण कार्यक्रम, राष्ट्रीय परिवार कल्याण कार्यक्रम, कायाकल्प कार्यक्रम, लक्ष्य कार्यक्रम, एनक्यूएएस, एनीमिया मुक्त राजस्थान, आईएचआईपी, फिट हैल्थ कैम्पेन आदि की भी समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

नेशनल क्वालिटी एश्योरेंस स्टैण्डर्ड में तीन चिकित्सा संस्थानों के चयन पर सराहना
जिला कलक्टर श्री मेहता ने नेशनल क्वालिटी एश्योरेंस स्टैण्डर्ड में चयनित राजस्थान के 10 में से तीन चिकित्सा संस्थान पाली जिले के होने पर पूरे विभाग की सराहना की। उन्होंने कहा कि यह बहुत बडी उपलब्धि है। अन्य संस्थान भी इससे प्रेरित होकर चिकित्सा संस्थानों को एनक्यूएएस के मापदण्ड अनुरूप तैयार करें। ताकि आमजन को गुणवत्तायुक्त सुविधाएं उपलब्ध कराई जा सकें। बैठक में आगामी माह में एनक्यूएएस के तहत प्रस्तावित सीएचसी जैतारण, पीएचसी खिवाडा, पीएचसी चामुंद्री, पीएचसी अटपडा तथा पीएचसी आनंदपुर कालू की विजिट को लेकर भी आवश्यक तैयारियों के निर्देर्श दिए।

यह रहे मौजूद
बैठक में सीएमएचओ डॉ इंद्रसिंह राठौड, बांगड अस्पताल के अधीक्षक डॉ पी सी व्यास, एसीएमएचओ डॉ एसपी मीणा, उपनिदेशक महिला एवं बाल विकास श्री राजेशकुमार, जिला कार्यक्रम प्रबंधक श्री भवानीसिंह, एएनएम ट्रेनिंग सेंटर के प्राचार्य श्री के सी सैनी सहित सभी ब्लॉक चिकित्साधिकारी, ब्लॉक कार्यक्रम प्रबंधक, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्साधिकारी तथा विभागीय कार्मिक उपस्थित रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

नीपल रोड स्थित गोपालवाड़ी मोड पर फिसलने से सदक दुर्घटना हो गई।

डायलाना खुर्द की महिलाओं ने स्कूल क्रमोन्नत को लेकर स्थानीय विधायक खुशीवर सिंह को ज्ञापन सौंपा

आज रानी पर भगत की कोठी पुणे एक्स प्रेस का ठहराव हुआ

ईमानदारी आज भी जिन्दा हैं। नाडोल।

नाड़ोल में मातारानी भटियाणी पंचम वर्षगांठ महोत्सव आज से तैयारियां जोरों पर

गहलोत सरकार का बजट

बेड़ा गांव देवासी समाज के लोग भगवान द्वारिकाधीश की परिक्रमा कर आज महाप्रसादी मे उमड़े लोग प्रसादी का आयोजन हुआ

अनैतिक देह व्यापार व मानव दुराचार मे लिप्त संगठित गिरोह का मुख्या भगवान सैनी गिरफतार

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का धन्यवाद एवं आभार व्यक्त केलिए बाली क्षेत्र नाना, बेडा, से सैकड़ों कार्यकर्ता बधाई दी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का धन्यवाद एवं आभार व्यक्त केलिए बाली क्षेत्र नाना, बेडा, से सैकड़ों कार्यकर्ता बधाई दी .

2 किलो अवैध अफीम का दुध बरामद मय एक मोटर साईकिल व दो मुलजिम गिरफ्तार