जीवन्द कलां में महंगाई राहत कैंप को लेकर सर्वे जारी

महंगाई राहत कैंप को लेकर सर्वे जारी


रानी पाली




रानी उपखंड क्षेत्र की ग्राम पंचायत जीवन्द कलां में जून माह में लगने वाले महंगाई राहत कैंप को लेकर घर घर राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ पहुंचाने को लेकर सर्वे टीम द्वारा सर्वे कर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की विभिन्न योजनाओं को लोगो तक पहुचाया जा रहा है ताकि लगने वाले जून माह के कैंप में कोई भी व्यक्ति इससे वंचित न रहे ।

आपको बता दे कि इस बार राज्य सरकार की योजनाओं का उन्ही लोगो को लाभ मिलेगा जो लोग ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाएंगे अन्य इसमे सामिल नही होंगे जैसे 
गैस उज्ज्वला योजना,पेंशन, चिरंजीवी योजना ,खाद्य सुरक्षा, सहित अन्य ।इस लिए सभी को इसको लेकर रजिस्ट्रेशन करवाना जरूरी हो गया है।
जिसको लेकर ग्राम पंचायत के लगने वाले गावो में घर घर जाकर यह रजिस्ट्रेशन किया जा रहा है।

इस मौके पर आज दिलीपसिंह राव, चुन्नीलाल रांगी, हीरालाल वर्मा,प्रवीण बावल,गनपत बोस, भरत बोस,सहित आंगनवाड़ी से भी कार्यकर्ता कन्या बोस,भंवरी देवी लगे हुए है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

नीपल रोड स्थित गोपालवाड़ी मोड पर फिसलने से सदक दुर्घटना हो गई।

डायलाना खुर्द की महिलाओं ने स्कूल क्रमोन्नत को लेकर स्थानीय विधायक खुशीवर सिंह को ज्ञापन सौंपा

आज रानी पर भगत की कोठी पुणे एक्स प्रेस का ठहराव हुआ

ईमानदारी आज भी जिन्दा हैं। नाडोल।

नाड़ोल में मातारानी भटियाणी पंचम वर्षगांठ महोत्सव आज से तैयारियां जोरों पर

गहलोत सरकार का बजट

बेड़ा गांव देवासी समाज के लोग भगवान द्वारिकाधीश की परिक्रमा कर आज महाप्रसादी मे उमड़े लोग प्रसादी का आयोजन हुआ

अनैतिक देह व्यापार व मानव दुराचार मे लिप्त संगठित गिरोह का मुख्या भगवान सैनी गिरफतार

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का धन्यवाद एवं आभार व्यक्त केलिए बाली क्षेत्र नाना, बेडा, से सैकड़ों कार्यकर्ता बधाई दी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का धन्यवाद एवं आभार व्यक्त केलिए बाली क्षेत्र नाना, बेडा, से सैकड़ों कार्यकर्ता बधाई दी .

2 किलो अवैध अफीम का दुध बरामद मय एक मोटर साईकिल व दो मुलजिम गिरफ्तार