जीवन्द कलां में महंगाई राहत कैंप को लेकर सर्वे जारी
महंगाई राहत कैंप को लेकर सर्वे जारी
रानी पाली
रानी उपखंड क्षेत्र की ग्राम पंचायत जीवन्द कलां में जून माह में लगने वाले महंगाई राहत कैंप को लेकर घर घर राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ पहुंचाने को लेकर सर्वे टीम द्वारा सर्वे कर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की विभिन्न योजनाओं को लोगो तक पहुचाया जा रहा है ताकि लगने वाले जून माह के कैंप में कोई भी व्यक्ति इससे वंचित न रहे ।
आपको बता दे कि इस बार राज्य सरकार की योजनाओं का उन्ही लोगो को लाभ मिलेगा जो लोग ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाएंगे अन्य इसमे सामिल नही होंगे जैसे
गैस उज्ज्वला योजना,पेंशन, चिरंजीवी योजना ,खाद्य सुरक्षा, सहित अन्य ।इस लिए सभी को इसको लेकर रजिस्ट्रेशन करवाना जरूरी हो गया है।
जिसको लेकर ग्राम पंचायत के लगने वाले गावो में घर घर जाकर यह रजिस्ट्रेशन किया जा रहा है।
इस मौके पर आज दिलीपसिंह राव, चुन्नीलाल रांगी, हीरालाल वर्मा,प्रवीण बावल,गनपत बोस, भरत बोस,सहित आंगनवाड़ी से भी कार्यकर्ता कन्या बोस,भंवरी देवी लगे हुए है।
टिप्पणियाँ